Onion Price: आज से ड्यूटी फ्री हुआ प्याज एक्सपोर्ट, किसानों को राहत...कितना है मंडी भाव?

Onion Price: आज से ड्यूटी फ्री हुआ प्याज एक्सपोर्ट, किसानों को राहत...कितना है मंडी भाव?

प्‍याज का निर्यात आज से फिर से शुल्‍क मुक्‍त कर दिया गया है. माना जा रहा है कि इस फैसले का असर घरेलू बाजार में भी देखने को मिलेगा. हालांकि, आज पहले दिन महाराष्‍ट्र और मध्‍य प्रदेश की मंडियों में कीमतों में कोई बढ़ोतरी जैसा हाल देखने को नहीं मिल रहा है. वहीं, उत्‍तर प्रदेश की मंडियों में प्‍याज की कीमतें संतोषजनक बनी हुई है. जानिए तीनों राज्‍यों में प्‍याज का ताजा भाव...

Advertisement
Onion Price: आज से ड्यूटी फ्री हुआ प्याज एक्सपोर्ट, किसानों को राहत...कितना है मंडी भाव?सरकार ने प्‍याज से निर्यात शुल्‍क हटाया. (सांकेतिक तस्‍वीर)

किसानों और व्‍यापारियों के भारी विराेध के बाद केंद्र सरकार ने पिछले महीने प्‍याज पर लगी 20 प्रतिशत एक्‍सपोर्ट ड्यूटी हटाने का आदेश जारी किया था. केंद्र का यह आदेश आज 1 अप्रैल से लागू हो गया है. ऐसा हाेने से विदेशों में भारतीय प्‍याज की कीमत थोड़ी कम होगी और खरीदार बढ़ने से निर्यात में बढ़ोतरी होगी. इससे किसानों और व्‍यापारियों को मिलने वाले रिटर्न में भी इजाफा होगा. केंद्र सरकार ने पिछले साल मई में 40 प्रतिशत एक्‍सपोर्ट ड्यूटी लगाई थी और बाद में सितंबर 2024 में घटाकर 20 प्रतिशत कर दिया था, अब निर्यात फिर से शुल्‍क मुक्‍त कर दिया गया है.

माना जा रहा है कि इस फैसले का असर घरेलू बाजार में भी देखने को मिलेगा. हालांकि, आज पहले दिन महाराष्‍ट्र और मध्‍य प्रदेश की मंडियों में कीमतों में कोई बढ़ोतरी जैसा हाल देखने को नहीं मिल रहा है. वहीं, उत्‍तर प्रदेश की मंडियों में प्‍याज की कीमतें संतोषजनक बनी हुई है. आने वाले दिनों में उम्‍मीद है कि किसानों को थोक मंडियों में अच्‍छा भाव मिलेगा. जानिए तीनों राज्‍यों में प्‍याज का ताजा भाव...

महाराष्‍ट्र की मंडियों में प्‍याज का भाव (1 अप्रैल 2025)

मंडी न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)     अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)    औसत कीमत (रु./क्विंटल)
अमरावती 700 1300 1000
भुसावल 1000 1600 1200
छत्रपति संभाजीनगर 700 1500 1100
कराड 1500 2000 2000
कोल्‍हापुर 600 1800 1200
पुणे 700 1700 1200
पुणे (मोशी) 500 1600 1050
पुणे (पिंपरी) 1600 2000 1800
वाशी न्‍यू मुंबई 900 1700 1300

MP की मंडियों में प्‍याज का ताजा भाव (1 अप्रैल 2025)

मंडी न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)     अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)    औसत कीमत (रु./क्विंटल)
गढ़ाकोटा 900 1000 1000
इंदौर 966 966 966
इंदौर (अन्‍य वैरायटी) 724 800 800
कालापीपल 575 1640 1230
खंडवा 750 750 750
उज्‍जैन 838 1200 1200

यूपी की मंडियों में प्‍याज का ताजा भाव 

मंडी न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)     अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)    औसत कीमत (रु./क्विंटल)
अछनेरा 1790 1860 1825
अजूहा 1730 1880 1800
अकबरपुर 2100 2280 2170
इलाहाबाद 1850 1950 1885
आनंदनगर 2500 3000 2800
आजमगढ़ 1975 2125 2050
बछरावां 1750 1800 1775
मऊ डोहारीघाट 3400 3500 3465
मैगलगंज 2940 3000 2970
POST A COMMENT