World Wind Day: क्यों मनाया जाता है विश्व वायु दिवस, जानें क्या है इसका आपकी जिंदगी से कनेक्शन

World Wind Day: क्यों मनाया जाता है विश्व वायु दिवस, जानें क्या है इसका आपकी जिंदगी से कनेक्शन

Global Wind Day 2022: हर साल 15 जून को वर्ल्ड विंड डे मनाया जाता है. इस दिन को ग्लोबल विंड डे के नाम से भी जाना जाता है. आइए जानते हैं इस दिन को मनाने की शुरुआत कब से हुई और क्या है इसका लोगों की जिंदगी से कनेक्शन.

Advertisement
World Wind Day: क्यों मनाया जाता है विश्व वायु दिवस, जानें क्या है इसका आपकी जिंदगी से कनेक्शनक्यों मनाया जाता है विश्व वायु दिवस

क्या आपने कभी सोचा है हवा के बिना जिंदगी कैसी होगी?  इस सवाल को उस माहौल में पूछा जाए जब हर तरफ गर्मी से लोगों का बुरा हाल तो उन्हें सिर्फ एक ही आस है कहीं से ठंडी हवा चल जाए बस. ऐसे में समझा जा सकता है कि हवा के बिना जिंदगी की कल्पना करना ही मुश्किल है. जिसे हम सिर्फ हवा समझ रहे हैं जिससे पसीना सूख जाता है, गर्मी नहीं लगती, वह ऊर्जा का भी एक अहम रूप है. इसका इस्तेमाल कई जरूरी कार्यों में हो सकता है. इसी मुद्दे पर जागरुकता लाने के लिए हुई हवा, वायु और विंड के लिए एक खास दिन की शुरुआत जिसे विश्व वायु दिवस या World Wind day के रूप में मनाया जाता है. जानिए कब और कैसे हुई थी ये शुरुआत और क्या है इसका हमारी जिंदगी से कनेक्शन

विश्व वायु दिवस क्यों मनाया जाता है?

हर साल 15 जून को विश्व वायु दिवस मनाया जाता है. हवा के बिना जीवन संभव नहीं है इसलिए आज भी न जानें ऐसे कितने वैज्ञानिक हैं जो कई ग्रहों पर हवा तलाशने के लिए सालों साल से शोध करते आ रहे हैं. इस दिन को मनाने का उद्देश्य हवा को दैनिक जीवन में उपयोग करने, वातावरण से कार्बन की मात्रा को कम करने और विश्व भर में वायु उत्पादन के क्षेत्र में रोजगार को बढ़ावा देने से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इस दिन लोगों को हवा के इस्तेमाल और इसके द्वारा मिलने वाले लाभों के बारे में भी पता चलता है. आइए जानते हैं कब हुई विश्व वायु दिवस की शुरुआत और क्या है इसका जिंदगी से कनेक्शन.

कब हुई विश्व वायु दिवस की शुरुआत  

वैश्विक पवन दिवस मनाने की शुरुआत  यूरोपियन विंड एनर्जी एसोसिएशन(EWEA) और ग्लोबल विंड एनर्जी काउंसिल(GWEC) द्वारा 2007 में की गई. वहीं 2009 में इसे वैश्विक स्तर पर पहली बार मनाया गया था. 2007 में इसे मनाने में 18 देशों का साथ मिला था. वहीं इसमें 35000 लोग शामिल हुए थे. वर्तमान समय में इसमें 100 से अधिक देश शामिल हो गए हैं, जो वायु को बढ़ावा देने के लिए काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:- Natural Farming: योगी आदित्यनाथ सरकार का ये मॉडल फार्म किसानों को कितना प्रेरित करेगा?

हवा का जिंदगी से कनेक्शन

जैसा कि हम जानते हैं कि ग्लोबल वार्मिंग दुनिया की सबसे बड़ी चिंताओं में से एक है और पूरी दुनिया में तेजी से बढ़ते औद्योगिक क्षेत्रों के लिए ''शुद्ध हवा'' के जैसा स्वच्छ ऊर्जा स्रोत कुछ और नहीं हो सकता. हवा या पवन या वायु हमारे जीवन के लिए काफी महत्वपूर्ण है. वायु के बिना हम जीवित नहीं रह सकते हैं, अगर आप सोचते होंगे कि हवा केवल सांस लेने के लिए है, तो ऐसा सोचना गलत है. क्योंकि हवा का सांस लेने के साथ-साथ हमारे जीवन में औद्योगिक महत्व भी है.  हवा से हम पवन चक्की चला सकते हैं और बिजली भी पैदा कर सकते हैं.

2023 विश्व वायु दिवस का क्या है थीम

विश्व वायु दिवस 2023 की थीम “प्रकृति की शक्ति का उपयोग है” ये थीम बिजली पैदा करने और जलवायु परिवर्तन से होने वाली चुनौतियों से मुकाबला करने के लिए रखी गई है. वहीं 2022 में World Wind Day का थीम celebration and appreciation of wind energy and its benefits था. मतलब पवन ऊर्जा और उसके फायदों को लेकर लोगों को जागरूक करना और उसके द्वारा होने वाले फायदों की सराहना करना था. 

POST A COMMENT