Rajasthan: क्या है मिशन 2030, कैसे कांग्रेस युवा और गांवों को साधना चाहती है?

Rajasthan: क्या है मिशन 2030, कैसे कांग्रेस युवा और गांवों को साधना चाहती है?

‘राजस्थान मिशन-2030’ की शुरूआत के मौके पर प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान सामाजिक सुरक्षा, शिक्षा, चिकित्सा, स्वास्थ्य, सूचना प्रौद्योगिकी, महिला सशक्तिकरण, रोजगार, आर्थिक विकास, आधारभूत संरचना विकास, सोलर ऊर्जा, अनाज उत्पादन सहित हर क्षेत्र में देश का मॉडल स्टेट बन गया है. अब हमें 2030 के राजस्थान के सपने को विजन-2030 डॉक्यूमेंट के जरिए साकार करना है.

Advertisement
Rajasthan: क्या है मिशन 2030, कैसे कांग्रेस युवा और गांवों को साधना चाहती है? कांग्रेस विजन 2030 के बहाने युवा और गांवों को साधना चाहती है. फोटो- DIPR

राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने ‘राजस्थान मिशन-2030’ की शुरूआत की है. इसके जरिए कांग्रेस युवा और गांवों को साधकर चुनावों में इसका फायदा लेना चाहती है. हालांकि सरकार का कहना है कि वह राजस्थान को 2030 तक हर क्षेत्र में टॉप बनाना चाहती है. विकास को 10 गुना गति देने के लिए प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी जरूरी है. इस अभियान से यह भागीदारी ही सुनिश्चित की जाएगी. राज्य सरकार एक करोड़ लोगों से उनके सपनों के राजस्थान के लिए सलाह और सुझाव लेगी.

इन्हीं सुझावों के आधार पर ‘विजन-2030 डॉक्यूमेंट‘ तैयार कर जारी किया जाएगा. सरकार ने इस मौके पर मिशन 2030 की वेबसाइट भी लॉंच की. 

“2030 तक 10 गुना बढ़े राजस्थान”

‘राजस्थान मिशन-2030’ की शुरूआत के मौके पर प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान सामाजिक सुरक्षा, शिक्षा, चिकित्सा, स्वास्थ्य, सूचना प्रौद्योगिकी, महिला सशक्तिकरण, रोजगार, आर्थिक विकास, आधारभूत संरचना विकास, सोलर ऊर्जा, अनाज उत्पादन सहित हर क्षेत्र में देश का मॉडल स्टेट बन गया है. अब हमें 2030 के राजस्थान के सपने को विजन-2030 डॉक्यूमेंट के जरिए साकार करना है. उन्होंने कहा कि इसमें युवाओं की सबसे बड़ी भूमिका रहेगी. 

गहलोत ने कहा कि पिछले पांच साल में प्रदेश ने चार गुना वृद्धि की है. अब इसे 2030 तक 10 गुना करना है. इसके लिए उन्होंने आम लोगों से सुझाव-विचार मांगे हैं. सीएम ने कहा कि स्वास्थ्य का अधिकार, राजस्थान न्यूनतम आय गारंटी, गिग वर्कर्स वेलफेयर एक्ट लाने वाला राजस्थान देश में एकमात्र राज्य है. अब राजस्थान एक विकसित राज्य बने, प्रति व्यक्ति आय, हैप्पीनेस इंडेक्स और निवेश अधिक से अधिक बढ़े, यही हमारी प्राथमिकता है.

ये भी पढ़ें- GM Mustard: केन्द्र का यू-टर्न! मौखिक शपथ पत्र वापस लेने की दी अर्जी, जानिए क्या है पूरा मामला?

गांव- देहात और युवाओं को साध रही कांग्रेस

राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में पिछले कुछ महीनों में कांग्रेस सरकार ने विभिन्न वर्गों को ध्यान में रखते हुए कई वेलफेयर स्कीम शुरू की हैं. इनमें महिला, किसान, पशुपालक, घरेलू महिलाएं और बच्चियों को फ्री मोबाइल, फ्री इलाज जैसी योजनाओं की चर्चा राष्ट्रीय स्तर पर भी हुई. 

ये भी पढ़ें- Rajasthan: बिजली कटौती से किसान परेशान, नहीं हो पा रही सिंचाई, सरकार ने बताई ये वजह

इस सब के बावजूद बेरोजगारी के आंकड़ों को लेकर देश में प्रदेश की छवि अच्छी नहीं बनी है. क्योंकि राजस्थान में बेरोजगारी के आंकड़े पूरे देश में सबसे ज्यादा हैं.

वहीं, प्रदेश में पेपर लीक को लेकर कांग्रेस सरकार पर विपक्ष काफी हमलावर है. इसीलिए अशोक गहलोत विजन 2030 के बहाने यूथ को अपने साथ लेना चाह रहे हैं. ताकि इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों में उसे सफलता मिल सके. 

POST A COMMENT