क्या होता है आधार PVC कार्ड, कैसे करें अप्लाई और क्या हैं इसकी विशेषताएं

क्या होता है आधार PVC कार्ड, कैसे करें अप्लाई और क्या हैं इसकी विशेषताएं

आधार कार्ड लोगों की पहचान बन गया है. अब लगभग सभी लोगों के पास अपना आधार कार्ड है और यह उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक बन गया है. आधार कार्ड के महत्व को देखते हुए सरकार ने अब पीवीसी आधार कार्ड (PVC Aadhar card) पेश किया है.

Advertisement
क्या होता है आधार PVC कार्ड, कैसे करें अप्लाई और क्या हैं इसकी विशेषताएंक्या होता है आधार PVC कार्ड

आधार कार्ड लोगों की पहचान बन गया है. जब आधार कार्ड भारत में पेश किया गया था, तो इसे कई विरोधों का सामना करना पड़ा और इसकी आवश्यकता पर बहुत सवाल उठाए गए. वहीं अब लगभग सभी लोगों के पास अपना आधार कार्ड है और यह उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक बन गया है. यह पैन कार्ड, बैंक खाते आदि से जुड़ा हुआ है, जिससे यह आवश्यक हो जाता है कि यह गलत हाथों में न पड़े. आधार कार्ड के महत्व को देखते हुए सरकार ने अब पीवीसी आधार कार्ड (PVC Aadhar card) पेश किया है, जो इसका अधिक सुरक्षित और टिकाऊ तरीका है. आइए जानते हैं पीवीसी आधार कार्ड के बारे में कि इसकी क्या विशेषताएं हैं और आप इसके लिए कैसे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

पीवीसी आधार कार्ड क्या है?

UIDAI ने पिछले कुछ सालों में आधार कार्ड के कई नए-नए रूप पेश किए हैं. इसमें ई-आधार, आधार लेटर और एम-आधार शामिल हैं. वहीं अब यूआईडीएआई द्वारा पीवीसी आधार कार्ड एक नया संस्करण पेश किया गया है, जिसे एक निवासी भारतीय यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन जमा करके और न्यूनतम राशि का भुगतान करके प्राप्त कर सकता है. पीवीसी आधार एक पॉलीविनाइल क्लोराइड (पीवीसी) कार्ड है जो कुछ अतिरिक्त सुविधाओं के साथ आधार कार्ड का एक लंबे समय तक चलने वाला और हल्का संस्करण है और यह डेबिट कार्ड के आकार में भी उपलब्ध है. यूआईडीएआई के अनुसार उसकी वेबसाइट पर आधार पीवीसी (Aadhaar PVC card) के लिए ऑनलाइन ऑर्डर कर घर मंगा सकते हैं जिसके लिए 50 रुपये खर्च करने होंगे.

पीवीसी आधार कार्ड की विशेषताएं 

पीवीसी आधार कार्ड वाटरप्रूफ है और अपनी उत्कृष्ट क्वालिटी और लेमिनेशन के कारण लंबे समय तक चल सकता है. इसका कॉम्पैक्ट आकार आसान पोर्टेबिलिटी की अनुमति देता है, जो डेबिट, क्रेडिट कार्ड और पैन कार्ड के साथ-साथ वॉलेट में भी आराम से फिट हो जाता है. नए पीवीसी आधार कार्ड में होलोग्राम, चित्र और माइक्रो टेक्स्ट जैसी उन्नत सुरक्षा विशेषताएं शामिल हैं, जो जालसाजी के खिलाफ उनकी सुरक्षा को बढ़ाती हैं. पीवीसी आधार कार्ड पर एक क्यूआर कोड शामिल करने से कार्डधारक के विवरण का तुरंत वेरिफिकेशन संभव हो जाता है. पीवीसी आधार कार्ड पर आधार लोगो उभरा हुआ है, जो इसकी प्रामाणिकता और पहचान को बढ़ाता है. 

ये भी पढ़ें:- सरकार ने शुरू किया Krishi 24/7 पोर्टल, अब चौबीसों घंटे मिलेगी खेती-बाड़ी की जानकारी

जानें कैसे करें ऑनलाइन ऑर्डर 

  • पीवीसी आधार कार्ड के ऑनलाइन ऑर्डर करने के लिए आपको सबसे पहले https://uidai.gov.in या https://resident.uidai.gov.in पर विजिट करना होगा.
  • इस वेबसाइट पर जाने के बाद Order Aadhaar Card सर्विसेज पर क्लिक करें.
  • अब अपने आधार की 12 संख्या दर्ज करें या 16 संख्या का वर्चुअल आइडेंटिफिकेशन नंबर (VID) या 28 संख्या की आधार एनरोलमेंट आईडी दर्ज करें.
  • उसके बाद सिक्योरिटी कोड दर्ज करें.
  • अगर आपके पास ओटीपी है तो ऑप्शन I have OTP पर क्लिक करें. 
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मिले ओटीपी या टीओटीपी को दर्ज करें.
  • ओटीपी या टीओटीपी वेरिफिकेशन को पूरा करने के लिए सबमिट बटन पर क्लिक करें.
  • अगली स्क्रिन पर आधार डिटेल का प्रिव्यू दिखेगा. इसे एक बार देख कर चेक कर लें. सब सही हो तो ऑनलाइन ऑर्डर के लिए आगे बढ़ें.
  • Make Payment पर क्लिक करें. अब आप पेमेंट गेटवे पेज पर री-डायरेक्ट किए जाएंगे जहां आपको पेमेंट ऑप्शन क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग और यूपीआई की सुविधा मिलेगी.
  • सफल पेमेंट होने के बाद एक रसीद जनरेट होगी जिस पर डिजिटल सिग्नेचर होगा. यह कागज पीडीएफ फॉर्मेट में होगा. आपको एसएमएस के जरिए सर्विस रिक्वेस्ट नंबर भी मिलेगा.
  • सर्विस रिक्वेस्ट नंबर से आप आधार की डिलिवरी को ट्रैक कर सकते हैं. आधार पीवीसी डिस्पैच होने के बाद मोबाइल पर मैसेज आता है. DoP बेवसाइट से भी आधार की डिलिवरी का स्टेटस चेक कर सकते हैं.
POST A COMMENT