सरकार ने शुरू किया Krishi 24/7 पोर्टल, अब चौबीसों घंटे मिलेगी खेती-बाड़ी की जानकारी

सरकार ने शुरू किया Krishi 24/7 पोर्टल, अब चौबीसों घंटे मिलेगी खेती-बाड़ी की जानकारी

कृषि और किसान कल्याण विभाग ने वाधवानी इंस्टीट्यूट फॉर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के सहयोग से एक कृषि 24/7 प्लेटफार्म को विकसित किया है. कृषि 24/7 सरकार की ओर से लाया गया एक ऐसा पोर्टल है, जहां से किसान 24 घंटे में कभी भी कृषि से जुड़ी कोई भी जानकारी ले सकते हैं.

Advertisement
सरकार ने शुरू किया Krishi 24/7 पोर्टल, अब चौबीसों घंटे मिलेगी खेती-बाड़ी की जानकारीसरकार ने शुरू किया Krishi 24/7 पोर्टल

आजकल सरकार किसानों के लिए नई-नई टेक्नोलॉजी और सुविधाएं लेकर आ रही है. इसका मकसद है टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके किसानों को खेती-बाड़ी करने में कोई दिक्कत न आए. किसानों को सरकार की ये टेक्नोलॉजी और देसी जुगाड़ खूब पसंद भी आ रहे हैं. इसी कड़ी में केंद्र सरकार किसानों के लिए एक ऐसी ही सुविधा लाई है जिससे किसानों को 27/7 खेती-बाड़ी से जुड़ी जानकारी आसानी से मिलती रहेगी.

कृषि और किसान कल्याण विभाग ने वाधवानी इंस्टीट्यूट फॉर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के सहयोग से एक कृषि 24/7 प्लेटफार्म को विकसित किया है, जो कृषि सूचना निगरानी और विश्लेषण के लिए Google.org की सहायता से चलने वाला ऑटोमेटिक पोर्टल है.

क्या है कृषि 24/7 

कृषि 24/7 सरकार की ओर से लाया गया एक ऐसा पोर्टल है, जहां से किसान 24 घंटे में कभी भी कृषि से जुड़ी कोई भी जानकारी ले सकते हैं. इस पोर्टल की मदद से किसानों को कृषि से जुड़े समाचारों की पहचान करने, समय पर सूचनाएं उपलब्ध कराने और किसानों के हितों की रक्षा करने से संबंधित जल्दी कार्रवाई करने में मदद मिलेगी. इसके अलावा वाधवानी संस्थान ने राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) के सहयोग से फसलों में लगने वाले बीमारी के प्रकोप से निपटने के लिए एक घटना ट्रैकिंग और विश्लेषण प्रणाली को भी तैनात किया है. इस अत्याधुनिक एआई-संचालित तकनीक का उद्देश्य कृषि समाचारों पर किसानों को अपडेट करना है.

ये भी पढ़ें:- Agri Quiz: भारत में सबसे अधिक दूध का उत्पादन कहां होता है, यहां देखें चार राज्यों की लिस्ट

क्या है इस पोर्टल का काम 

यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो कई भाषाओं में लिखे गए समाचार लेखों को स्कैन करता है और उनका अंग्रेजी में अनुवाद करता है. कृषि 24/7 पोर्टल अलग-अलग समाचार लेखों से आवश्यक जानकारी को ढूंढ कर निकालता है. इनमें शीर्षक, फसल का नाम, कार्यक्रम का प्रकार, तारीख, स्थान, गंभीरता, सारांश और स्रोत का आधार शामिल है. ये पोर्टल ये सुनिश्चित करता है कि किसान कल्याण मंत्रालय के वेब पर प्रकाशित होने वाली प्रासंगिक घटनाओं की समय पर जानकारी प्राप्त हो जाए.

कृषि 24/7 का महत्व 

कृषि 24/7 कृषि समाचार निगरानी और विश्लेषण के लिए पहला एआई (AI) संचालित समाधान है. वहीं ये कृषि के मुद्दों के बारे में अपडेट रहने के तरीके को बारे में बताता है. यह कृषि संबंधी क्षेत्रों को सशक्त बनाने और कृषि के क्षेत्र में प्रगति को बढ़ावा देने के साथ ही किसानों के हितों की रक्षा करेगा. यह पोर्टल कई भाषाओं में समाचार उपलब्ध कराता है और अनेक भाषाओं में उनका अनुवाद भी करता है.

POST A COMMENT