वैसे तो लगभग हर राज्य में धान की खेती पूरी हो चुकी है. लेकिन धान की कई किस्में ऐसी भी होती हैं जिसकी खेती सिर्फ खरीफ ही नहीं बल्कि रबी के सीजन में भी आसानी से की जा सकती है. ऐसे में अगर आप रबी सीजन में धान की खेती करना चाहते हैं, तो आपको अब बीज खरीदने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. आपको घर बैठे ही धान की RNR-15048 किस्म का बीज मिल जाएगा. इस बीज को आप नीचे दी गई जानकारी की मदद से ऑनलाइन अपने घर पर मंगवा सकते हैं.
राष्ट्रीय बीज निगम (National Seeds Corporation) किसानों की सुविधा के लिए ऑनलाइन धान की उन्नत किस्म RNR-15048 का बीज बेच रहा है. इस बीज को आप ओएनडीसी के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं. यहां किसानों को कई अन्य प्रकार की फसलों के बीज भी आसानी से मिल जाएंगे. किसान इसे ऑनलाइन ऑर्डर करके अपने घर पर डिलीवरी करवा सकते हैं.
🌾Paddy RNR-15048🌾
— National Seeds Corp. (@NSCLIMITED) August 29, 2024
Short duration (120-125 days), blast resistant suitable for both kharif & rabi seasons.
* Yield: 24-26 q/acre
Order best quality Paddy RNR-15048 seeds of NSC @ https://t.co/A9ImsbFJtt #FarmSona @AgriGoI @ChouhanShivraj @mpbhagirathbjp @mkaurdwivedi pic.twitter.com/xfFLmcE7tc
धान की RNR-15048 एक ऐसी किस्म है जिसकी खेती खरीफ और रबी दोनों सीजन में आसानी से की जा सकती है. ये धान की जल्दी पकने वाली चावल की किस्म है. यह किस्म 120 दिनों में पककर तैयार हो जाती है. इस किस्म के दाने दिखने में अधिक आकर्षक, छोटे और पतले होते हैं. वहीं, बात करें इस किस्म की खासियत की तो ये ब्लास्ट रोग प्रतिरोधी है. इस किस्म की उपज क्षमता 24-26 क्विंटल प्रति हेक्टेयर है.
अगर आप भी धान की RNR-15048 उन्नत किस्म की खेती करना चाहते हैं तो RNR-15048 की खेती कर सकते हैं. इसका 25 किलो ग्राम का पैकेट फिलहाल 18 फीसदी छूट के साथ 1825 रुपये में ऑनलाइन मिल जाएगा. ऐसे में आप इस बीज को घर बैठे ऑनलाइन मंगवा सकते हैं.
भारत में धान की खेती करने वाले राज्यों की सूची की बात करें तो इसमें पश्चिम बंगाल, पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और असम राज्य शामिल हैं. ये राज्य मिलकर भारत में धान की अधिकांश खेती में अपना अहम योगदान देते हैं. वहीं. भारत में धान की खेती स्थान, जलवायु, मिट्टी के प्रकार, पानी की उपलब्धता और अन्य स्थानीय परिस्थितियों के आधार पर की जाती है. साथ ही भारत, चीन के बाद धान उत्पादन में सबसे बड़ा देश है. साथ ही धान से जो चावल निकलता है वह भारत के लोगों का प्रमुख भोजन भी है.
Copyright©2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today