नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. NIOS की भर्ती प्रक्रिया 30 नवंबर से शुरू हो चुकी है और ऑनलाइन आवेदन भेजने की अंतिम तारीख 21 दिसंबर है. किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट युवा ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन शुल्क अलग-अलग ग्रुप के लिए 500 रुपये से लेकर 1500 रुपये तक है.
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ग्रुप ए, ग्रुप बी और ग्रुप सी के असिस्टेंट, जूनियर असिस्टेंट, ग्राफिक आर्टिस्ट, स्टेनो समेत कई खाली पदों को भर्ती करने के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. NIOS ने कहा है ग्रेजुएट युवा आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइटों nios.ac.in या nios.cbt-exam.in को 30 नवंबर से विंडो खोल दी गई है और आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं.
NIOS ने कहा है ऑनलाइन आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nios.ac.in या nios.cbt-exam.in पर जाकर 21 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के लिए वेबसाइट पर जाकर उम्मीदवारों को पेज के बाईं ओर वैकेंसी ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद नई विंडो खुलेगी, जिस पर ईमेल आइडी और मोबाइल नंबर के जरिए रजिस्टर करना होगा. उसके बाद लॉगइन करने आवेदन फॉर्म में मांगी गई जानकारी को भरा जा सकेगा.
NIOS के ग्रुप ए, ग्रुप बी और ग्रुप सी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये से लेकर 1500 रुपये तक शुल्क तय किया गया है. आवेदन शुल्क का भुगतान भुगतान नेट बैंकिंग या डेबिट, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें - Anganwadi Recruitment 2023: आंगनबाड़ी केंद्रों में 10,400 पदों पर भर्ती, 10वीं पास उम्मीदवार 30 नवंबर तक करें आवेदन
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today