आज के महंगाई के दौर में हर चीज को मार्केट से खरीदने पर जेब पर अत्यधिक भार पड़ता है. ऐसे में कोशिश करें कि कुछ चीजों के पौधे घर पर ही लगा लिए जाएं. इन्हीं महंगाई से बचने के लिए आप घर के गमले में ऑरिगेनो का पौधा लगा सकते हैं. दरअसल, ऑरिगेनो का इस्तेमाल पिज्जा खाते वक्त किया जाता है. इसे वल्गारे नाम से भी जाना जाता है. अगर आप भी घर के गमले में ऑरिगेनो का पौधा लगाना चाहते हैं तो राष्ट्रीय बीज निगम की वेबसाइट पर इसका बीज मिल जाएगा. साथ ही ऑरिगेनो के बीज को खरीदने पर ऑफर भी दिया जा रहा है. आइए जानते हैं क्या है इसे खरीदने पर ऑफर.
राष्ट्रीय बीज निगम (National Seeds Corporation) किसानों की सुविधा के लिए ऑनलाइन ऑरिगेनो की बीज बेच रहा है. साथ ही बीज खरीदने पर एक गिफ्ट हैंपर भी दे रहा है, ऐसे में ऑरिगेनो की बीज को आप ओएनडीसी के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं. यहां किसानों को कई अन्य प्रकार की फसलों के बीज भी आसानी से मिल जाएंगे. किसान इसे ऑनलाइन ऑर्डर करके अपने घर पर डिलीवरी करवा सकते हैं.
Giveaway 🎁
— National Seeds Corp. (@NSCLIMITED) September 17, 2024
अब NSC के ऑनलाइन स्टोर पर बेहतरीन क्वालिटी के "ओरेगैनो सीड" उपलब्ध हैं।
अभी 2 पैक ऑर्डर करें @ https://t.co/oInPVLXAd2 और एक टी-शर्ट मुफ़्त पाएँ
ऑफर 22-सितम्बर तक वैध |#NationalSeedsCorpLtd #FarmSona @AgriGoI@ChouhanShivraj @mpbhagirathbjp @mkaurdwivedi pic.twitter.com/4V3JmujQeV
अगर आप राष्ट्रीय बीज निगम से ऑरिगेनो के की 2 पैकेट खरीदते हैं तो उस पर आपको एक आकर्षक टी-शर्ट फ्री मिलेगा. आपको बता दें कि ये ऑफर सिर्फ 22 सितंबर तक ही उपलब्ध है. वहीं, ये सामान आपको बाजार की कीमतों से सस्ता मिलेगा. बात करें ऑरिगेनो के बीज की कीमत की तो इसके 2 पैकेट आपको फिलहाल 5 प्रतिशत छूट के साथ 190 रुपये में राष्ट्रीय बीज निगम की वेबसाइट पर मिल जाएगा. इसे खरीद कर आप आसानी से ऑरिगेनो को अपने गार्डन में उगा सकते हैं.
ओरिगैनो के पौधे को आप बीज या कटिंग की मदद से उगा सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले जल निकासी वाले गमले में साफ मिट्टी डालें. ध्यान रहे की आप गमले में ऊपर तक मिट्टी ना डालें. ऐसा करने पर पानी के लिए जगह नहीं बच पाएगी. इसके बाद गमले में ओरिगैनो के बीज डालें और उसके ऊपर हल्की-हल्की मिट्टी डाल दें. फिर गमले में पानी डालें जिससे बीज और मिट्टी को नमी मिलेगी. ऐसे आपका पौधा लगभग 3 महीने में तैयार हो जाएगा. वहीं, गमले में केमिकल वाले खाद देने के बजाए ओरिगैनो के पौधे में प्राकृतिक खाद डालें.
ओरिगैनो के पौधे को आप सालभर में कभी भी लगा सकते हैं. फिर भी अगर आप गर्मी के मौसम में ओरिगैनो लगाएंगे तो ज्यादा अच्छा रहेगा. इस पौधे को घर के बाहर और अंदर में से कहीं भी लगा सकते हैं. साथ इसका इस्तेमाल पिज्जा और पास्ता जैसी फूड आइटम में किया जाता है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today