Maha Kumbh Special Trains: इन रूटों पर चलेंगी महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें, देखिए तारीख और लिस्‍ट

Maha Kumbh Special Trains: इन रूटों पर चलेंगी महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें, देखिए तारीख और लिस्‍ट

महाकुंभ मेला-2025 में शामिल होने के लिए करोड़ों की श्रद्धालुओं प्रयागराज पहुंचेंगे. इसके लिए रेलवे ने भी पूरी तैयारी और व्‍यवस्‍थाएं बनाने में जुटा हुआ है. बड़ी संख्‍या में मेला स्‍पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. इसी क्रम में पश्चिम रेलवे की ओर से अहमदाबाद-जंघई, राजकोट-बनारस और वेरावल-बनारस स्टेशनों के बीच कुल तीन जोड़ी स्‍पेशल ट्रेनें चलेंगी.

Advertisement
Maha Kumbh Special Trains: इन रूटों पर चलेंगी महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें, देखिए तारीख और लिस्‍टमहाकुंभ स्‍पेशल ट्रेन

महाकुंभ मेला-2025 के दौरान यात्रियों की सुविधा को देखते हुए और यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को मैनेज करने के लिए पश्चिम रेलवे की ओर से अहमदाबाद-जंघई, राजकोट-बनारस और वेरावल-बनारस स्टेशनों के बीच विशेष किराए पर तीन जोड़ी महाकुंभ मेला स्‍पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है. बता दें क‍ि हर बार की तरह इस बार भी महाकुंभ में देश-वि‍देश से करोड़ों श्रद्धालु, साधु-संत प्रयागराज पहुंचेंगे. इसके लिए उत्‍तर प्रदेश सरकार ने भी खास तैयारि‍यां की हुई हैं. पढ‍़ि‍ए ट्रेनों की डिटेल...

ट्रेन संख्‍या 09403/09404 अहमदाबाद-जंघई महाकुंभ मेला स्पेशल (18 फेरे)

ट्रेन संख्या 09403 अहमदाबाद-जंघई महाकुंभ मेला स्पेशल अहमदाबाद से 21:15 बजे चलेगी और तीसरे दिन 03:00 बजे जंघई पहुंचेगी. यह ट्रेन 9, 16, 21 जनवरी और 5, 14, 15, 18, 19, 26 फरवरी 2025 को चलेगी. इसी तरह, ट्रेन संख्या 09404 जंघई-अहमदाबाद महाकुंभ मेला स्पेशल जंघई से 08:30 बजे शुरू होगी और अगले दिन 18:00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी. यह ट्रेन 11, 18 और 23 जनवरी, 2025 और 07, 16, 17, 20, 21, 28 फरवरी, 2025 को चलेगी.

इन स्‍टेशनों पर रुकेगी ट्रेन

यह ट्रेन आने और जाने की दोनों दिशाओं में आणंद, छायापुरी, गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, भवानी मंडी, रामगंज मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, आगरा फोर्ट, टूंडला, इटावा, गोविंदपुरी, फतेहपुर और प्रयागराज स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे.

ट्रेन संख्‍या 09537/09538 राजकोट-बनारस महाकुंभ मेला स्पेशल (6 फेरे)

ट्रेन संख्या 09537 राजकोट-बनारस महाकुंभ मेला स्पेशल राजकोट से सुबह 06.05 बजे रवाना होगी और अगले दिन 14.45 बजे बनारस पहुंचेगी. यह ट्रेन 06, 15 और 19 फरवरी, 2025 को चलेगी. इसी तरह, ट्रेन संख्या 09538 बनारस-राजकोट महाकुंभ मेला स्पेशल बनारस से 19.30 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 04.10 बजे राजकोट पहुंचेगी. यह ट्रेन 07, 16 और 20 फरवरी, 2025 को चलेगी.

इन जगहों पर रुकेगी ट्रेन

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में वांकानेर, सुरेंद्रनगर जंक्‍शन, विरमगाम, महेसाणा, पालनपुर, आबू रोड, पिंडवाड़ा, फालना, रानी, मारवाड़, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, आगरा फोर्ट, टूंडला, इटावा, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज और ज्ञानपुर रोड स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे.

ट्रेन संख्‍या 09591/09592 वेरावल-बनारस महाकुंभ मेला स्पेशल (2 फेरे)

ट्रेन संख्या 09591 वेरावल-बनारस महाकुंभ मेला स्पेशल वेरावल से 22:20 बजे चलेगी और तीसरे दिन 14.45 बजे बनारस पहुंचेगी. यह ट्रेन 22 फरवरी, 2025 को चलेगी. इसी तरह, ट्रेन संख्या 09592 बनारस-वेरावल महाकुंभ मेला स्पेशल बनारस से 19:30 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 09:00 बजे वेरावल पहुंचेगी. यह ट्रेन 24 फरवरी, 2025 को चलेगी.

यहां रुकेगी ट्रेन

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में राजकोट, वांकानेर, सुरेंद्रनगर जं., विरमगाम, महेसाणा, पालनपुर, आबू रोड, पिंडवाड़ा, फालना, रानी, मारवाड़, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, आगरा फोर्ट, टूंडला, इटावा, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज और ज्ञानपुर रोड स्टेशन पर रुकेगी. इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे.

ट्रेन संख्या 09403, 09537 और 09591 की बुकिंग 24 दिसंबर 2024 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी. यात्रियों के लिए ट्रेनों के ठहराव, समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर उपलब्ध करवाई गई है.

POST A COMMENT