Happy Birthday Harbhajan Singh: जब इस क्रिकेटर ने अपनी पूरी सैलरी कर दी किसानों की बेटियों के नाम

Happy Birthday Harbhajan Singh: जब इस क्रिकेटर ने अपनी पूरी सैलरी कर दी किसानों की बेटियों के नाम

Happy Birthday Harbhajan Singh: आज यानी 3 जुलाई को हरभजन सिंह 43 साल के हो गए हैं. वहीं हरभजन सिंह ने 2022 में टि्वटर पर ऐलान किया था कि वह राज्य सभा से मिलने वाली अपनी सैलरी को किसानों की बेटियों की शिक्षा और उनके कल्याण से जुड़े कामों में खर्च करेंगे.

Advertisement
Happy Birthday Harbhajan Singh: जब इस क्रिकेटर ने अपनी पूरी सैलरी कर दी किसानों की बेटियों के नामटीम इंडिया के पूर्व स्पिनर और पंजाब से आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह

टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी हरभजन सिंह किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. आज उन्हें हर कोई जानता है. वहीं हरभजन सिंह दो बार विश्व कप टीम का हिस्सा रह चुके हैं. हरभजन सिंह भारत के लिए 18 साल इंटरनेशनल क्रिकेट खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 103 टेस्ट, 236 वनडे और 28 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. हरभजन सिंह टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे अधिक विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज हैं. क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में उनके नाम कुल 417 विकेट हैं. इसके अलावा वनडे में उन्होंने 269 और टी20 में भी 25 विकेट अपने नाम किए हैं. वह टेस्ट क्रिकेट में 2 शतक भी जमा चुके हैं. आज यानी 3 जुलाई को हरभजन सिंह 43 साल के हो गए हैं. 3 जुलाई के ही दिन हरभजन सिंह का जन्म पंजाब के जालंधर में हुआ था. 

मालूम हो कि टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर और पंजाब से आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने 16 जुलाई, 2022 को किसानों के पक्ष में एक बड़ा फैसला लेते हुए कहा था कि वह अपना वेतन किसानों की बेटियों की शिक्षा और कल्याण के लिए खर्च करेंगे. तो चलिए जानते हैं कि इनके बारे में दिलचस्प बातें-

किसानों की बेटियों पर खर्च करेंगे अपनी पूरी सैलरी

दरअसल, क्रिकेट से राजनीति में आए पंजाब से आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने 16 जुलाई, 2022 को एक नेक पहल की थी. जिसके बारे में उन्होंने खुद जानकारी ट्वीट कर दी थी. हरभजन सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा, “बतौर राज्यसभा सदस्य, मैं किसानों की बेटियों की पढ़ाई और सामाजिक कामों के लिए अपनी राज्यसभा की सैलेरी देना चाहता हूं. मैं अपने देश को बेहतर बनाने में योगदान देना चाहता हूं और मैं वह सब कुछ करूंगा, जो मैं कर सकता हूं.”

ट्रक ड्राइवर बनना चाहते थे हरभजन सिंह

यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि हरभजन सिंह एक वक्त क्रिकेट छोड़कर ट्रक ड्राइवर बनने चले गए थे. दरअसल, साल 2000 में उनके पिता का निधन हो गया था, जिसके बाद मां और पांच बहनों की जिम्मेदारी उन्हीं पर आ गई थी. ऐसे में उन्होंने यह ठान लिया था कि, वह कनाडा जाकर ट्रक चलाएंगे. लेकिन, बहनों की सलाह पर रुक गए और क्रिकेट खेलते रहे. साल 2000 की रणजी ट्रॉफी में उन्होंने शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में जगह बनाई थी. फिर जो हुआ वह इतिहास है.

इसे भी पढ़ें- OMG ! खेती से कमाए इतने पैसे, अब हेलिकॉप्टर लेने जा रहा ये किसान, जानें क्या है पूरा मामला

हरभजन सिंह ने भारत के लिए साल 1998 में किया था डेब्यू

हरभजन सिंह ने भारत के लिए डेब्यू साल 1998 में किया था. उस दौरान वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की टेस्ट टीम का हिस्सा थे. हरभजन सिंह ने अपने पहले ही टेस्ट मैच में 2 विकेट झटके थे. हरभजन सिंह पहले भारतीय खिलाड़ी थे जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में पहली बार हैट्रिक लेने का करनामा किया था. उन्होंने साल 2001 में ही ईडन गार्डन स्टेडियम में रिकी पोंटिंग, शेन वॉर्न और एडम गिलक्रिस्ट को चलता किया था. 

POST A COMMENT