हरी मिर्च का नाम सुनते ही जेहन में तीखेपन का अहसास होता है. बहुत लोग मिर्च को छूते तक नहीं हैं, लेकिन बहुत सारे लोग बिना मिर्च कुछ भी खाना पसंद नहीं करते. भारत में काफी संख्या में लोग मिर्च खाते हैं. हरी मिर्च के बिना उनके व्यंजनों का स्वाद अधूरा होता है. खाने का जायका बढ़ाने के लिए मिर्च का इस्तेमाल किया जाता है. मिर्च खान-पान को अनूठा स्वाद देती है. हरी मिर्च की खासियत सिर्फ तीखेपन के लिए ही नहीं बल्कि कई वैज्ञानिक शोध में इसके औषधीय गुणों की भी पुष्टि हुई है.
पर क्या आप जानते हैं कि भारत में हरी मिर्च का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन-सा है? यानी कहां से पूरे देश में सबसे अधिक पहुंचती है मिर्च. आइए जानते हैं भारत के किस राज्य में सबसे अधिक हरी मिर्च का उत्पादन होता है.
मिर्च एक नकदी फसल है. इसकी खेती से अधिक लाभ कमाया जा सकता है. वहीं भारत में हरी मिर्च के सबसे बड़े उत्पादक राज्य की बात करें तो भारत में सबसे अधिक उत्पादन आंध्र प्रदेश में होता है. यानी मिर्च उत्पादन के मामले में ये राज्य सबसे आगे है. यहां के किसान हर साल बंपर मिर्च का उत्पादन करते हैं. देश के कुल मिर्च उत्पादन में आंध्र प्रदेश का अकेले का 37.35 फीसदी योगदान है.
ये भी पढ़ें:- Agri Quiz: आपको पता है भारत में किस राज्य को बोलते हैं ‘मिलेट्स कैपिटल’, यहां पढ़िए जवाब
अगर स्वास्थ्य की दृष्टि से देखा जाए तो मिर्च का सेवन हमारे शरीर के लिए काफी फायदेमंद होता है. एक अध्ययन के अनुसार, हरी मिर्च में विटामिन सी अधिक होता है. यह स्किन में कोलेजन संश्लेषण को बढ़ाने का काम करती है. इससे स्किन चमकदार और हेल्दी होती है. इसमें मौजूद विटामिन ए एंटी एजिंग का काम करता है. इसमें मौजूद एंटी-माइक्रोबियल गुण मुंहासों और काले धब्बों को कम करते हैं.
कृषि क्विज में हिस्सा लें व परखें अपना ज्ञान!
— Agriculture INDIA (@AgriGoI) October 11, 2023
.
भारत में हरी मिर्च का सबसे बड़ा उत्पादक कौन-सा राज्य है? कृपया कमेंट में अपना जवाब साझा करें।#agrigoi #greenchilli #agriculture #agriquiz pic.twitter.com/Na9xhNswU3
हरी मिर्च में पाए जाने वाले औषधीय गुण और पौष्टिक तत्वों के कारण यह सेहत के लिए कई प्रकार से फायदेमंद होती है. हरी मिर्च खाने से कई बीमारियों से निजात पाया जा सकता है. आइए जानते हैं हरी मिर्च के क्या हैं फायदे.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today