PM Kisan: यदि आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी हैं, तो आपके लिए पीएम-किसान की 15वीं किस्त से जुड़ी हुई एक महत्वपूर्ण जानकारी है. केंद्र सरकार देशभर के करोड़ों किसानों को पीएम किसान योजना के तहत 2000 रुपये की आर्थिक मदद देती है. वहीं जल्द ही किसानों को 15वीं किस्त भी मिलने वाली है. हालांकि, 15वीं किस्त पाने के लिए लाभार्थी किसानों को तीन जरूरी काम तुरंत पूरे करने होंगे. मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार इसकी आखिरी तारीख 15 अक्टूबर 2023 है.
रिपोर्ट्स में कहा गया है कि पीएम-किसान की 15वीं किस्त केवल उन लाभार्थी किसानों को दी जाएगी जिन्होंने 15 अक्टूबर तक ये तीन काम पूरे कर लिए हैं. आइए जानते हैं क्या हैं वो तीन काम जिसे करना किसानों के लिए है बेहद जरूरी.
ई-केवाईसी वेरिफिकेशन: लाभार्थी किसान सुनिश्चित करें कि उन्होंने अपना ई-केवाईसी वेरिफिकेशन (पीएम-किसान ई-केवाईसी) पूरा कर लिया है. ऐसा न करने पर अगली किस्त आपके बैंक खाते में नहीं आएगी.
लैंड डेटा सीडिंग: पीएम किसान के पोर्टल पर जाकर अपनी जमीन की जानकारी सही-सही दर्ज करना जरूरी है. इसे लैंड रिकॉर्ड कहते हैं. अगर लैंड रिकॉर्ड सही ढंग से दर्ज न किया जाए तो पीएम किसान स्कीम का लाभ नहीं मिलेगा.
आधार-बैंक खाता लिंकेज: अपने बैंक खाते को अपने आधार से लिंक करें. यह चरण सभी लाभार्थियों के लिए बेहद जरूरी है. वहीं इस तीनों कामों को 15 अक्टूबर तक पूरा कर लें. अन्यथा आपकी अगली किस्त लटक सकती है.
ये भी पढ़ें:- PM Kisan पर बड़ी खबर, सरकार बढ़ा सकती है एक किस्त, किसानों के खाते में आएंगे 8000 रुपये!
इन सभी काम को पूरा करने के लिए किसानों के पास सिर्फ दो दिन का समय है. याद रखें कि यदि आपका ई-केवाईसी नहीं हुआ है तो आपको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा. अगली किस्त आपके खाते में नवंबर या उससे पहले आ सकती है, लेकिन रिलीज डेट को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. 15वीं किस्त की स्थिति जांचने या अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जा सकते हैं.
पीएम किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त जारी होने की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है. हालांकि पुराने आंकड़े बताते हैं कि 15वीं किस्त नवंबर तक आ सकती है. यह रकम सीधे किसानों के बैंक खाते में जमा की जाएगी. अगर किसी किसान को राशि नहीं मिलती है तो उसे pmkisan.gov.in वेबसाइट पर पीएम किसान लाभार्थी सूची 2023 चेक करनी होगी. इसके अलावा, किसान मोबाइल नंबर या पंजीकरण संख्या का उपयोग करके किस्त की स्थिति की जांच कर सकते हैं.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना, 2019 में पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई थी, जिसका उद्देश्य किसानों की आर्थिक स्थिति को बेहतर करना है. खेती योग्य भूमि वाले देश भर के सभी किसान परिवारों को आय सहायता प्रदान करना है. इस योजना के तहत प्रति वर्ष 6000 रुपये की राशि 2000 रुपये की तीन मासिक किस्तों में सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में जारी की जाती है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today