Agri Advisory: बदलते मौसम की वजह से किसानों के लिए जरूरी सलाह, पूसा ने जारी की एडवाइजरी

Agri Advisory: बदलते मौसम की वजह से किसानों के लिए जरूरी सलाह, पूसा ने जारी की एडवाइजरी

इस सप्ताह तापमान में वृद्धि का अनुमान है ऐसे में खड़ी फसलों और सब्जियों में हल्की सिंचाई करना फायदेमंद रहेगा हवा की गति कम होने पर सुबह या शाम को सिंचाई करें. मूंग की फसल की बुवाई के लिए उन्नत बीजों का उपयोग करें, जैसे पूसा विशाल, पूसा रत्ना, पूसा-5931, और अन्य बीजों को राईजोबीयम और फास्फोरस सोलूबलाईजिंग बेक्टीरिया से उपचारित करना न भूलें.

Advertisement
बदलते मौसम की वजह से किसानों के लिए जरूरी सलाह, पूसा ने जारी की एडवाइजरीCrop Advisory

इस समय मौसम में बदलाव की संभावना जताई जा रही है, जिससे किसानों को अपनी फसलों की देखभाल में अधिक सावधानी रखने की जरूरत है. खासकर, तेज हवाओं या तूफानों से बचाव के लिए कुछ उपायों को अपनाना जरूरी है ऐसे में किसानों को तेज हवा और तूफान से फसलों को बचाने के लिए पूसा ने एडवाइजरी जारी की है.

कटी हुई फसलों को सुरक्षित रखें

किसान अपनी कटाई हुई फसलों को अच्छे से बांधकर और ढककर रखें. ऐसा न करने पर तेज हवा या तूफान से फसल एक खेत से दूसरे खेत में फैल सकती है, जिससे नुकसान हो सकता है.

फसलों को अच्छे से सुखाएं

कटाई के बाद फसलों को भण्डारित करने से पहले उन्हें अच्छी तरह सुखा लें ताकि नमी के कारण फसल सड़ न जाए. यदि नमी के कारण फसलों को बंद रखा जाए तो फसल बर्बाद हो जाती है और किसानों को नुकसान उठाना पड़ता है.

ये भी पढ़ें: बारिश और ओलावृष्टि ने बढ़ाई किसानों की मुश्किलें, आम की फसल को भारी नुकसान

हल्की सिंचाई करें

इस सप्ताह तापमान में वृद्धि का अनुमान है ऐसे में खड़ी फसलों और सब्जियों में हल्की सिंचाई करना फायदेमंद रहेगा हवा की गति कम होने पर सुबह या शाम को सिंचाई करें.

पोटेशियम नाइट्रेट का उपयोग करें

तापमान में वृद्धि से बचाव के लिए, पछेती गेहूं की फसल में 2% पोटेशियम नाइट्रेट या 0.2% म्यूरेट ऑफ पोटाश उर्वरक का घोल बनाकर फसल पर छिड़काव करें.

सब्जी फसलों का ऐसे रखें ध्यान

अधिक तापमान से बचाने के लिए, टमाटर, मिर्च और बैंगन की फसलों में 2% नेफथालिन एसीटिक एसिड (NAA) का घोल छिड़कें इससे फलों का विकास नहीं रुकेगा और नुकसान कम होगा.

ये भी पढ़ें: टमाटर की बंपर खेती के बाद भी किसान नाखुश, सही दाम न मिलने पर खेतों में ही फेंकी उपज

मूंग की फसल के लिए उन्नत बीजों का चयन

मूंग की फसल की बुवाई के लिए उन्नत बीजों का उपयोग करें, जैसे पूसा विशाल, पूसा रत्ना, पूसा-5931, और अन्य बीजों को राईजोबीयम और फास्फोरस सोलूबलाईजिंग बेक्टीरिया से उपचारित करना न भूलें. बुवाई के समय खेत में पर्याप्त नमी होनी चाहिए.

फसल में कीटों का नियंत्रण

टमाटर, मटर, बैंगन और चना की फसलों को फल छेदक/फली छेदक कीट से बचाने के लिए किसान खेत में पक्षी का घोसला लगाएं. इसके अलावा, कीट की निगरानी के लिए फिरोमोन प्रपंश का उपयोग करें यदि कीटों की संख्या अधिक हो, तो बी.टी. कीटनाशी का छिड़काव करें.

इस मौसम में सही समय पर उचित देखभाल और सुरक्षा उपायों से किसानों को अपनी फसलों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए. इन सरल उपायों को अपनाकर किसान अपनी फसलों का उत्पादन बढ़ा सकते हैं और नुकसान से बच सकते हैं.

POST A COMMENT