खाली पड़ी जमीन पर करें ये खास खेती, एक बार फसल लगाएं 10 साल तक फल पाएं, मुनाफे वाली किसानी!

खाली पड़ी जमीन पर करें ये खास खेती, एक बार फसल लगाएं 10 साल तक फल पाएं, मुनाफे वाली किसानी!

अगर आप भी कम पूंजी में कृषि से जुड़ा बिजनेस करना चाहते हैं तो हम आपको कुछ ऐसे बेहतरीन आइडिया देंगे जिन्हें जानकर आप अपनी तैयारी शुरू कर देंगे. वैसे तो आप खेत में कोई भी फसल उगा कर उसे बेच सकते हैं.

Advertisement
खाली पड़ी जमीन पर करें ये खास खेती, एक बार फसल लगाएं 10 साल तक फल पाएं, मुनाफे वाली किसानी!खाली पड़ी जमीन पर करें ये खास खेती, (साकेंतिक तस्वीर)

आज के समय में किसान अपनी खेती-बाड़ी में हर तरीके में मुनाफा देख रहे है. कृषि इस दुनिया का सबसे पुराना बिजनेस है, जो आज तक कायम है. खेती किसानों के लिए कुछ समय तक पेट भरने का एक मात्र जरिया था, लेकिन आज किसानों ने अपनी सूझ-बूझ से सफलता हासिल कर ली है. क्योंकि अब फसल उगाने के तरीके बदले गए हैं, तकनीकों में भी काफी बदलाव हो गया है. वहीं कई किसान अपनी गांव या शहरों में खाली पड़ी जमीन पर ऐसी चीजों की खेती कर रहें हैं जिससे वो लंबे समय तक मुनाफा कमा सकें.

अगर आप भी कम पूंजी में कृषि से जुड़ा बिजनेस करना चाहते हैं तो हम आपको कुछ ऐसे बेहतरीन आइडिया देंगे जिन्हें जानकर आप अपनी तैयारी शुरू कर देंगे. वैसे तो आप खेत में कोई भी फसल उगा कर उसे बेच सकते हैं. लेकिन, हम आपको कुछ ऐसी फसलों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी खेती करके आप अच्छा पैसा बनाएंगे. आइये आपको बताते हैं खेती से जुड़े ये 3 बेहतरीन बिजनेस आइडिया.

ब्लू बेरी से कमाई लाभ

आज कल मार्केट में ब्लू बेरी की काफी डिमांड बढ़ती जा रही है, लेकिन इसकी खेती कम होती है. चूंकि कम पैदावार से इसकी कीमत महंगी रहती है. अगर आप अपनी जमीन पर ब्लू बेरी की खेती करते हैं तो भविष्य में आप लाखों रुपये कमा सकते हैं. क्योंकि इसका पौधा एक बार लगाने के बाद से अगले 10 साल तक आपको फल देता है. जिससे आप सालों तक बेहतर पैसा कमा सकते हैं.

ये भी पढ़ें:- बिजली कंपनियों के कृषि फीडर बनाने का कट ऑफ तय, सिंचाई की समस्या से जल्द मिलेगी निजात

खेत में लगाएं सोलर पैनल

देश में काफी तेजी से सौर ऊर्जा का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है. कई राज्य सरकारें तो किसानों को सोलर पैनल लगाने के लिए सब्सिडी भी दे रही हैं. सोलर पैनल के इस्तेमाल से किसान बिजली और सिंचाई का खर्चा बचा सकते हैं. इतना ही नहीं सौर ऊर्जा से बिजली का उत्पादन लेकर बाजार इसे आप बेच भी सकते हैं. इससे हर महीने किसानों को अतिरिक्त आमदनी होगी. कई रिसर्च में पता चला है कि सोलर पैनल के नीचे खाली पड़ी जगह पर आसानी से कम लागत में ही सब्जियां भी उगाई जा सकती है.

खेतों में लगाएं पेड़

जमीन से अधिक मुनाफा कमाने के लिए आप अपनी खेतों में या उसकी मेड़ पर पेड़ लगा सकते हैं. आप चाहें तो अपनी खेत में पोपलर, शीशम, सांगवान, महानीम, चन्दन, महोगनी, खजूर के पेड़ लगा सकते हैं, जो कुछ सालों बाद लकड़ी का उत्पादन देंगे या फिर अपने इलाके की मिट्टी और तापमान के हिसाब से फलदार पेड़ भी लगा सकते हैं, जिससे फलों का उत्पादन मिलेगा और अधिक आमदनी भी होगी.

POST A COMMENT