अब ड्रोन से नैनो यूरिया और नैनो DAP के छिड़काव पर भी मिलेगी सब्सिडी, इस पोर्टल पर तुरंत करें आवेदन

अब ड्रोन से नैनो यूरिया और नैनो DAP के छिड़काव पर भी मिलेगी सब्सिडी, इस पोर्टल पर तुरंत करें आवेदन

अब खेतों में खादों के छिड़काव के लिए किसानों को परेशान नहीं होना पड़ेगा क्योंकि राजस्थान सरकार किसानों की सुविधा के लिए ड्रोन से नैनो यूरिया और नैनो DAP के छिड़काव के लिए सब्सिडी दे रही है. किसान इस सुविधा का लाभ उठाकर ड्रोन से खादों का छिड़काव कर सकते हैं.

Advertisement
अब ड्रोन से नैनो यूरिया और नैनो DAP के छिड़काव पर भी मिलेगी सब्सिडी, इस पोर्टल पर तुरंत करें आवेदनड्रोन से नैनो यूरिया का छिड़काव

खेती में उर्वरकों की बढ़ती डिमांड के साथ फसलों में खादों के अंधाधुंध उपयोग से खेत की मिट्टी के पोषक तत्व प्रभावित हो रहे है. वहीं, इससे पर्यावरण पर को भी नुकसान हो रहा है. इसके लिए राजस्थान सरकार खेती में रासायनिक खादों के बजाय नैनो तकनीक आधारित डीएपी और यूरिया के उपयोग पर जोर दे रही है. साथ ही अब सरकार इसके तहत नैनो यूरिया और नैनो डीएपी का छिड़काव करवाने पर किसानों को सब्सिडी दे रही है.

इतने हेक्टेयर में छिड़काव का लक्ष्य

संयुक्त निदेशक कृषि (वि.) अतीश कुमार शर्मा ने बताया कि सरकार की योजना के तहत इस साल नैनो उर्वरकों को प्रोत्साहित करने के लिए 1720 हेक्टेयर में नैनो यूरिया और 1720 हेक्टेयर में ही नैनो डीएपी के छिड़काव का लक्ष्य तय किया है. इसके लिए किसानों को प्रोत्साहित भी किया जा रहा है.

किसानों को कितनी मिलेगी सब्सिडी?

फसलों में नैनो यूरिया के छिड़काव पर कृषि विभाग द्वारा 2000 रुपये की सब्सिडी मिलेगी. इसमें 600 रुपये नैनो यूरिया खरीदने और 1400 रुपये छिड़काव करने पर दिया जाएगा. इसके अलावा नैनो डीएपी के छिड़काव के लिए किसानों को 2500 रुपये सब्सिडी दी जाएगी. इसमें 1500 रुपये खरीदने 1000 रुपये ड्रोन से छिड़काव के लिए मिलेगा. यह सब्सिडी नमो ड्रोन दीदी योजना और कस्टम हायरिंग सेंटर पर उपलब्ध ड्रोन द्वारा छिड़काव करने पर ही मिलेगा.

छिड़काव के लिए कहां करें आवेदन?

खाद के छिड़काव में किसानों को परेशानी ना हो इसके लिए कृषि विभाग ने जिले भर में ड्रोन दीदी और ड्रोन धारक नियुक्त किए हैं. इनमें चेचट में दुर्गेश कुमार कुशवाह, खजूरी सांगोद में राहुल शर्मा, मोरपा लाडपुरा में प्रवीण नागर, जाखमूंड कोटा में लीलाधर नागर, ढीपरी कालीसिंध में सत्येन्द्र कुमार और सीमलिया कोटा में रिम्पी कुमारी को नियुक्त किया गया है, छिड़काव के लिए किसान को राज किसान साथी पोर्टल पर आवेदन करना होगा.

कितनी मात्रा में करें छिड़काव?

नैनो यूरिया की 500 मिलीलीटर की एक बोतल का उपयोग एक बैग यूरिया के बराबर प्रभावी बताया गया है. बुवाई के 30 से 40 दिन बाद जब पौधे में पत्तियों की संख्या ज्यादा हो उस दौरान 2.4 मिलीलीटर प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करना बेहतर माना जाता है. ड्रोन द्वारा छिड़काव करने पर एक हेक्टेयर के लिए 2.5 मिलीलीटर की बोतल की आवश्यकता होती है. नैनो डीएपी द्वारा 5.10 मिलीलीटर प्रति किलोग्राम बीज की दर से बीजोपचार और खड़ी फसल में 2.4 मिलीलीटर प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करना बेस्ट माना जाता है.

POST A COMMENT