Raised Bed Planter: मूंगफली से लेकर मक्‍का तक की बुवाई में आता काम, करता है कीटनाशक का छिड़काव भी

Raised Bed Planter: मूंगफली से लेकर मक्‍का तक की बुवाई में आता काम, करता है कीटनाशक का छिड़काव भी

रेज्ड ब्लेड प्लांटर वह उपकरण है जो खेत में उभरी हुए बेड्स को बनाता है या मेड़े बनाने में मदद करता है. फिर इन्हीं बेड्स पर बीजों की बुवाई करता है. इसकी खासियत यह है कि यह मशीन खेत को समान रूप से तैयार करने के साथ-साथ, सटीक गहराई और दूरी पर बीज बोती है. यही नहीं, इसमें एक स्प्रे टैंक सिस्टम भी जुड़ा होता है. इससे कीटनाशक या तरल खाद का छिड़काव भी एक ही बार में संभव है. 

Advertisement
Raised Bed Planter:  मूंगफली से लेकर मक्‍का तक की बुवाई में आता काम, करता है कीटनाशक का छिड़काव भी Raised Bed Planter: यह मशीन किसानों के बड़े काम की है

खेती में दिनों दिन मॉर्डन और लेटेस्‍ट टेक्‍नोलॉजी का प्रयोग बढ़ता जा रहा है. इसका सबसे बड़ा फायदा भी अब किसानों को मिलने लगा है. इसी टेक्‍नोलॉजी का एक बेहतरीन उदाहरण है रेज्ड ब्लेड प्लांटर मशीन जो किसानों डबल फायदे की तरह है. यह मशीन न सिर्फ बीजों की बुवाई के लिए उपयोगी है, बल्कि इसके जरिए कीटनाशक और खाद का छिड़काव भी किया जा सकता है.  इससे मजदूरों पर निर्भरता कम होती है, समय की बचत होती है और उपज में भी सुधार आता है. 

क्या है रेज्ड ब्लेड प्लांटर?

रेज्ड ब्लेड प्लांटर वह उपकरण है जो खेत में उभरी हुए बेड्स को बनाता है या मेड़े बनाने में मदद करता है. फिर इन्हीं बेड्स पर बीजों की बुवाई करता है. इसकी खासियत यह है कि यह मशीन खेत को समान रूप से तैयार करने के साथ-साथ, सटीक गहराई और दूरी पर बीज बोती है. यही नहीं, इसमें एक स्प्रे टैंक सिस्टम भी जुड़ा होता है. इससे कीटनाशक या तरल खाद का छिड़काव भी एक ही बार में संभव है. 

कैसे करता है काम?

यह मशीन ट्रैक्टर से जुड़कर चलती है. इसके ब्लेड्स पहले मिट्टी को खोदते हैं, फिर उसमें बेड्स बनाते हैं और उसी प्रक्रिया में बीज डाल देते हैं. अगर मशीन में स्प्रे टैंक फिट है, तो साथ ही तरल कीटनाशक या पोषक तत्वों का छिड़काव भी हो जाता है. इससे एक ही बार में तीन काम पूरे हो जाते हैं जैसे कि जुताई, बुवाई और छिड़काव. 

किसानों के लिए फायदे

  • पारंपरिक तरीके से इन तीन कामों में कई दिन लगते हैं, लेकिन इस मशीन से कुछ घंटों में ही काम पूरा हो जाता है. 
  • अलग से मजदूरों की जरूरत नहीं पड़ती, जिससे लागत घटती है. 
  • यह मशीन बीजों को एक समान गहराई पर बोती है, जिससे अंकुरण में सुधार होता है.  
  • साथ-साथ कीटनाशक का छिड़काव होने से फसल की सुरक्षा सुनिश्चित होती है. 
  • रेज्ड बेड्स के कारण जल निकासी बेहतर होती है और जलभराव की समस्या नहीं होती. 

किन फसलों के लिए है उपयोगी?

रेज्ड ब्लेड प्लांटर खास तौर पर गेंहूं, मक्का, सोयाबीन, चना और अरहर जैसी फसलों के लिए बेहद उपयोगी है. जिन क्षेत्रों में बारिश अधिक होती है, वहां यह बेड तकनीक जलभराव से बचाव के लिए एकदम फिट मशीन है. इस मशीन की कीमत करीब 60,000 से 1.5 लाख रुपये तक होती है. लेकिन अच्छी बात यह है कि राज्य सरकारें और कृषि विभाग इस पर 50 फीसदी तक की सब्सिडी मुहैया कराते हैं. किसान चाहें तो नजदीकी कृषि यंत्र केंद्र या कृषि विज्ञान केंद्र (KVK) से संपर्क कर इसकी जानकारी और डेमो ले सकते हैं. 

यह भी पढ़ें- 

POST A COMMENT