ट्रैक्टर किसानों की सबसे जरूरी मशीन है, जो खेती से लेकर माल ढोने तक के हर काम में इस्तेमाल होती है. ट्रैक्टर का क्लच इंजन और गियर के बीच का मुख्य कनेक्शन होता है. यह ट्रैक्टर की पावर और परफॉर्मेंस को कंट्रोल करता है. अगर क्लच खराब हो जाए, तो ट्रैक्टर चलाना मुश्किल हो जाता है. इसलिए जरूरी है कि क्लच की समय-समय पर जांच और देखभाल की जाए ताकि वह ज्यादा समय तक सही काम करे.
1.पावर में कमी महसूस होना
अगर ट्रैक्टर चलाते समय उसकी ताकत कम लगने लगे या ट्रैक्टर लोड नहीं खींच पा रहा हो, तो यह क्लच स्लिप होने का संकेत हो सकता है. यह स्थिति तब आती है जब क्लच प्लेट्स घिसने लगती हैं.
2.गियर बदलने में दिक्कत
अगर गियर बदलते समय ट्रैक्टर झटका दे या गियर फंसने लगें, तो समझ लीजिए कि क्लच की प्लेट खराब हो चुकी है और उसे बदलने की जरूरत है.
3.क्लच पैडल का टाइट या ढीला होना
क्लच पैडल अगर बहुत टाइट या बहुत ढीला लगे, तो इसका मतलब है कि फ्री-प्ले में गड़बड़ी है और क्लच असेंबली में खराबी आ सकती है.
4.जलने जैसी गंध आना
अगर ट्रैक्टर कुछ देर चलाने के बाद गियरबॉक्स के पास से जलने की गंध आए, तो यह क्लच प्लेट्स के जलने का संकेत है. ऐसी स्थिति में तुरंत जांच करवाना जरूरी है.
1.हाफ क्लचिंग से बचें
कई बार ड्राइवर ट्रैक्टर को आधा क्लच दबाकर चलाते हैं, जो क्लच के जल्दी घिसने की सबसे बड़ी वजह होती है. क्लच को या तो पूरी तरह दबाएं या पूरी तरह छोड़ दें. हाफ क्लचिंग से बचें, क्योंकि इससे क्लच प्लेट जल सकती है.
2.ट्रैक्टर में ओवरलोडिंग न करें
अधिक वजन उठाने से ट्रैक्टर के इंजन पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है, जिससे क्लच जल्दी खराब होता है. भारी काम करते समय हमेशा लो गियर का उपयोग करें और बार-बार गियर बदलने से बचें.
3.क्लच का फ्री-प्ले नियमित जांचें
हर 15–20 दिन में क्लच पैडल के फ्री-प्ले को जरूर जांचें. आदर्श रूप से 1 से 1.5 इंच का फ्री-प्ले होना चाहिए. अगर इससे ज्यादा या कम हो, तो क्लच को एडजस्ट करवाएं. इससे समय रहते क्लच की खराबी पकड़ी जा सकती है.
4.लॉक करें
अगर ट्रैक्टर कई दिनों या महीनों तक इस्तेमाल में नहीं आता, जैसे मानसून के समय, तो क्लच को लॉक कर देना चाहिए. इससे क्लच प्लेट्स पर दबाव नहीं पड़ता. कुछ नए ट्रैक्टर मॉडल्स में क्लच लॉक की सुविधा पहले से मिलती है.
अगर समय रहते क्लच की सही देखभाल की जाए, तो ट्रैक्टर की लाइफ बढ़ती है और बड़े रिपेयर खर्चों से बचा जा सकता है. ऊपर बताए गए आसान मेंटेनेंस टिप्स अपनाकर आप अपने ट्रैक्टर को लंबे समय तक दुरुस्त रख सकते हैं और खेती में बिना किसी रुकावट के काम कर सकते हैं.
क्लच ट्रैक्टर का एक जरूरी हिस्सा है जिसकी देखभाल करना हर किसान की जिम्मेदारी है. समय पर सही लक्षण पहचानें, और बताए गए उपायों को अपनाएं. इससे न सिर्फ ट्रैक्टर की परफॉर्मेंस बेहतर होगी, बल्कि आपको महंगे रिपेयर खर्चों से भी राहत मिलेगी. अगर आपको यह जानकारी उपयोगी लगी हो, तो इसे अपने साथी किसानों के साथ जरूर शेयर करें.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today