IDMC ने तैयार क‍िया 'कॉउ मॉनिटर सिस्टम', गायों की बीमारी समेत 10 क‍िमी तक लोकेशन बताएगा

IDMC ने तैयार क‍िया 'कॉउ मॉनिटर सिस्टम', गायों की बीमारी समेत 10 क‍िमी तक लोकेशन बताएगा

नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड के अंतर्गत आने वाली कंपनी आईडीएमसी (इंडियन डेयरी मशीनरी कंपनी) ने 'कॉउ मॉनिटरिंग सिस्टम' के नाम से एक खास तरह की बेल्ट को विकसित किया है. इसे गाय और भैंस दोनों के गले में पहनाते ही शरीर के तापमान से लेकर पशुओं के स्टेप्स और लोकेशन की जानकारी मिलने लगती है.

Advertisement
IDMC ने तैयार क‍िया कॉउ मॉनिटर सिस्टम, गायों की बीमारी समेत 10 क‍िमी तक लोकेशन बताएगा गाय के लिए फायदेमंद मॉनिटरिंग बेल्ट

स्मार्ट वॉच के बारे में तो आप सभी ने सुना ही होगा. स्मार्ट वॉच इंसानों के लिए बनाई गई है, ज‍िसकी मदद से कोई भी व्यक्त‍ि  समय के साथ-साथ अपने शरीर का तापमान, हृदय गति और ऑक्सीजन का लेवल आसानी से पता कर लेता है.अब इसी तरह की एक बेल्ट पशुओं के लिए भी तैयार की गई है. नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड के अधीन काम करने वाली कंपनी आईडीएमसी (इंडियन डेयरी मशीनरी कंपनी) ने 'कॉउ मॉनिटर सिस्टम' के नाम से एक खास तरह की बेल्ट को विकसित किया है. इसे गाय और भैंस दोनों के गले में पहनाते ही शरीर के तापमान से लेकर पशुओं के स्टेप्स और लोकेशन की जानकारी मिलने लगती है.

यह बेल्ट को उपलब्ध होने में अभी 4 से 5 महीने लग सकता है. इसकी कीमत भी काफी कम रखी गई है. लखनऊ में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में इस बेल्ट का प्रदर्शन भी किया गया. 

पशुओं की हर समस्या का समाधान है इस बेल्ट में

देश में डेयरी क्षेत्र में दुग्ध उत्पादन से लेकर मशीनरी निर्माण के क्षेत्र में भी नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड का योगदान सराहनीय है. एनडीडीबी के अंतर्गत आने वाली इंडियन डेयरी मशीनरी कंपनी के द्वारा पशुओं के लिए एक ऐसी स्मार्ट मॉनिटर सिस्टम बेल्ट तैयार की गई है. कंपनी के सीनियर एग्जीक्यूटिव रजनीकांत ने किसान तक को बताया इस बेल्ट की मदद से यह शरीर का तापमान, लोकेशन और दिन भर में पशु के द्वारा तय की गई दूरी का भी मापन करती है. अगर पशु छूटकर बाहर भी चला जाता है, तो इसमें लगे जीपीएस ट्रैकर की मदद से 10 किलोमीटर के दायरे में पशु को ढूंढा जा सकता है.

भारत के बाहर कई देशों में इस तरह का स्मार्ट बेल्ट उपयोग में लाया जा रहा है. इस बेल्ट का सफल प्रयोग हो चुका है. वही इसके द्वारा गाय और भैंस में बीमारी को भी पहचाना जा सकता है क्योंकि पशुओं के सुस्त होते ही यह अलर्ट करने लगती है. इस बेल्ट की बैटरी लाइफ 3 से 5 साल तक की है. वही इसकी कीमत अभी चार से पांच हजार रुपये बताई अनुमान‍ित है. 3 से 4 महीने के भीतर ही यह बेल्ट किसानों के लिए उपलब्ध हो जाएगा.

ये भी पढ़ें :Rabi Crops Procurement: हर‍ियाणा में 28 मार्च से सरसों की खरीद, गेहूं पर न‍िर्णय नहीं

पशुओं की एआई में मिलेगी मदद

पशुपालक गाय की गर्भाधान को लेकर सबसे ज्यादा परेशान रहते हैं. समय रहते उन्हें पशुओं में आने वाले हिट की जानकारी नहीं मिल पाती है जिसकी वजह से एआई भी बेकार साबित हो जाती है. लेकिन, 'काऊ मॉनिटरिंग सिस्टम' बेल्ट के माध्यम से समय रहते पशुओं की हिट की जानकारी मिल सकेगी. जिसकी वजह से गर्भधारण करने की संभावना बढ़ जाएगी. इससे पशुपालकों को भी मदद मिलेगी. उन्हे दूध के लिए उन्हें लंबा इंतजार नहीं करना होगा.

POST A COMMENT