किसी भी उपकरण को जब ट्रैक्टर से अटैच करके खेत के काम किये जाते हैं तो बारबार ब्रेक लगाने की जरूरत होती है. खेती के अलावा माल ढोने में भी ट्रैक्टर को बहुत ताकत लगानी पड़ती है और ज्यादा वजन होने पर ट्रैक्टर झुकने लगता है या पलटने का डर बना रहता है. इन सब फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए मजबूत ब्रेक वाला ट्रैक्टर खरीदना ही समझदारी है. ट्रैक्टर में एक अच्छा ब्रेकिंग सिस्टम ना सिर्फ आपके काम को स्मूद बनायेगा बल्कि मेंटेनेंस का खर्च भी बचायेगा. जानिए ट्रैक्टर किस-किस तरह के ब्रेक होते हैं और इनमें से सबसे अच्छे ब्रेक कौन से हैं?
ट्रैक्टर में बेस्ट हैं ऑइल इमर्स्ड ब्रेक
OIB यानी ऑइल इमर्स्ड ब्रेक आजकल ट्रैक्टर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होते हैं. ऑइल इमर्स्ड ब्रेक ऑइल में डूबे रहते हैं इसलिए इनको वेट या ऑइल ब्रेक भी कहते हैं. अब नये तकनीक वाले ट्रैक्टर्स में ज्यादातर इन ब्रेक का ही इस्तेमाल होता है. ये ब्रेक सिस्टम ड्राई ब्रेक की तुलना में अधिक टिकाऊ और मजबूत होता है.
ऑइल इमर्स्ड ब्रेक के फायदे
तेल में डूबे रहने की वजह से इनमें जंग लगने का खतरा नहीं रहता और इनका रख-रखाव भी कम हो जाता है. ब्रेक डिस्क पर ऑइल होने की वजह से इनमें धूल मिट्टी या गंदगी भी कम जाती है जिससे ये ज्यादा समय तक चलते हैं.
हमेशा तेल में डूबे रहने की वजह से ये ब्रेक ड्राई ब्रेक की तुलना में थोड़ा ज्यादा ठंडे रहते हैं जिससे ये काफी धीरे ओवरहीट होते हैं.अगर ट्रैक्टर में लगातार ब्रेक लगाने की जरूरत पड़े तो भी ये कम गर्म होते हैं.
ऑइल इमर्स्ड ब्रेक को वेट डिस्क ब्रेक भी कहते हैं. ये ब्रेक काफी कम टेम्परेचर में भी अच्छा काम करते हैं यानी कभी अधिक सर्दी होने पर भी ब्रेक जाम नहीं होते. ये ब्रेक चलते भी ज्यादा हैं.
ये भी पढ़ें:कमर्शियल काम के लिए बेस्ट है Swaraj 969 FE ट्रैक्टर, 70HP इंजन के साथ जानिए इसमें और क्या है खास?
ड्राई डिस्क ब्रेक
ट्रैक्टर में हाइड्रॉलिक ड्रम ब्रेक ,हाइड्रॉलिक डिस्क ब्रेक दो मेन तरीके के ब्रेक भी होते हैं जिसमें अलग अलग वेरियेंट होते हैं. ऑइल इमर्स्ड ब्रेक से पहले यही ब्रेक ट्रैक्टर में लगाये जाते थे. पुराने ट्रैक्टर्स में ड्राई डिस्क ब्रेक सिस्टम ही आपको मिलेगा. ड्राई डिस्क ब्रेक कार में भी यूज होते हैं. इनमें कूलिंग सिस्टम थोड़ा कम होता है और ये जल्दी गर्म हो जाते हैं. ब्रेक लगाने के लिए डिस्क पर सीधे दबाव डाला जाता है. हालांकि ड्राई डिस्क ब्रेक थोड़े सस्ते होते हैं और खराब होने पर इनको बड़ी आसानी से बदला जा सकता है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today