देशभर में सितंबर महीने में किसानों ने जमकर ट्रैक्टर की खरीद की है. ट्रैक्टर बिक्री करने वाली 13 बड़ी कंपनियों ने सितंबर 2024 में थोक घरेलू बिक्री आंकड़े जारी कर दिए हैं. आंकड़ों के अनुसार अगस्त महीने में बिक्री आंकड़ों की तुलना में सितंबर में ट्रैक्टर की दोगुनी यूनिट बिकी हैं. अगस्त में 13 कंपनियों ने कुल 50,134 ट्रैक्टर यूनिट बेची थीं, जो सितंबर में दोगुनी होकर 1,00,542 यूनिट बेची गई हैं. किसानों ने सर्वाधिक महिंद्रा कंपनी के ट्रैक्टर खरीदे हैं.
घरेलू थोक ट्रैक्टर बिक्री के सितंबर आंकड़े काफी चौंकाने वाले हैं. क्योंकि, किसानों ने सितंबर में जमकर ट्रैक्टर की खरीद की है. इसकी वजह रबी सीजन की शुरुआत को बताया गया है. क्योंकि, सितंबर में खरीफ फसलों की कटाई लगभग पूरी हो चुकी है और 1 अक्तूबर से रबी सीजन की फसलों की बुवाई शुरू हो गई है. ऐसे किसानों को फसलों की कटाई और नई बुवाई के लिए जुताई समेत अन्य कृषि कार्यों की जरूरत पूरा करने के लिए ट्रैक्टर की जमकर खरीद की है.
किसानों को सबसे ज्यादा महिंद्रा के ट्रैक्टर पसंद आए हैं. घरेलू थोक बिक्री में सितंबर के दौरान महिंद्रा के सबसे ज्यादा 43201 ट्रैक्टर यूनिट बिकी हैं. टाफे ग्रुप के 17984 ट्रैक्टर बिक्री के साथ दूसरे नंबर पर रहा. सोनालिका के 14309 ट्रैक्टर बिके हैं. इसके बाद एस्कॉर्ट्स कुबोटा के 11985, जॉन डीर 7004, न्यू हॉलैंड के 4503, प्रीत के 436, इंडो फार्म 341, एसीई के 318 ट्रैक्टर बिके हैं. इसके अलावा वीएसटी, कैप्टन और एसडीएफ कंपनी के 55 से लेकर 300 ट्रैक्टर यूनिट बिकी हैं.
वित्त वर्ष 2024-25 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 13 कंपनियों ने घरेलू स्तर पर 2,10,206 ट्रैक्टर की थोक बिक्री दर्ज की है. सितंबर 2024 में घरेलू थोक ट्रैक्टर की बिक्री 1,00,542 यूनिट दर्ज की गई है. इससे पहले अगस्त 2024 में 50,134 यूनिट बिकी थीं. इससे पहले जुलाई महीने में 59,530 ट्रैक्टर की बिक्री दर्ज की गई थी.
वित्त वर्ष 2024-25 के अप्रैल, मई, जून में ट्रैक्टर की घरेलू थोक बिक्री 3,21,390 ट्रैक्टर की बिक्री दर्ज की गई है. आंकड़ों के अनुसार अप्रैल महीने में 76,945 ट्रैक्टर बिके. मई में 82,934 और जून महीने में सबसे ज्यादा 1,01981 ट्रैक्टर्स की बिक्री दर्ज की गई.
Copyright©2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today