कई बार ऐसे होता है कि ट्रैक्टर की बैटरी अचानक से खराब हो जाती है. मगर ट्रैक्टर की बैटरी कभी एकदम से खराब नहीं होती, बल्कि ये पहले ही बहुत सारे संकेत देती है. अगर समय पर इन संकेतों को पहचान लिया जाए तो आप अपने ट्रैक्टर की बैटरी जल्दी खराब होने से बचा सकते हैं, क्योंकि ट्रैक्टर की बैटरी खराब होने पर किसान को कई हजार रुपये का खर्चा आ जाता है. बैटरी खराब होने से केवल पैसे ही नहीं बल्कि काम का भी नुकसान होता है. अगर खेत में किसान अकेला फंस जाए तो खराब बैटरी के साथ ट्रैक्टर स्टार्ट करना नामुमकिन हो जाता है. इसलिए बैटरी खराब होने से पहले क्या संकेत देती है, ये जान लीजिए.
अगर आप ट्रैक्टर की नियमित साफ-सफाई करते हैं तो जाहिर है कि इसके बैटरी बॉक्स पर भी ध्यान जाता ही होगा. अगर आपको बैटरी चेक करनी है तो बैटरी बॉक्स को खोलकर ध्यान से देखें. बैटरी बॉक्स में अगर तेजाब रिसने के निशान हैं या फिर कहीं से गलन समझ आए तो समझिए कि ट्रैक्टर की लीक कर रही है. ये इसके खराब होने का एक संकेत है.
वहीं अगर आपको ये संदेह होने लगे कि बैटरी खराब हो रही है तो ट्रैक्टर को थोड़ी देर चलाने के बाद इसका बैटरी बॉक्स भी चेक कर लें. अगर थोड़ी देर चलने के बाद भी ये बैटरी काफी गरम हो रही है तो समझ लें कि बैटरी खराब होने वाली है. इस दौरान ये भी चेक कर लें कि सिर्फ बैटरी गरम हो रही है या फिर इसकी केबल भी साथ में गरम हो रही है.
अगर बैटरी बॉक्स खोलकर देखेंगे तो इसकी बैटरी एक दम सही आकार में दिखे तो अच्छी बात है. अगर बैटरी हल्की सी भी फूली दिखे तो समझ लें कि अब बैटरी खराब होने लगी है. अगर आंखों से समझ नहीं आ रहा है तो बैटरी पर ध्यान से हाथ फेरने से कहीं ना कहीं उभार दिखने लगेगा.
ट्रैक्टर का पहला सेल्फ तो बैटरी आराम से लगा देती है मगर जैसे ही तुरंत एक-दो बार और स्टार्ट करना पड़ जाए और बैटरी इस दौरान डिस्चार्ज होने लगे तो समझिए कि बैटरी में अब जान नहीं बची है. इसलिए इस बैटरी को एक बार बिजली वाले चार्जर से भी चार्ज करके देख लें, अगर बैटरी की थोड़ी हेल्थ बाकी होगी तो ये कुछ दिन और टिक जाएगी.
ये भी पढ़ें-
किन किसानों को लेना चाहिए मिनी ट्रैक्टर, पैसे फंसाने से पहले समझिए
लोन पर लेना चाहते हैं ट्रैक्टर? जानिए क्या है पात्रता और जरूरी दस्तावेज
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today