नया ट्रैक्टर खरीदने के लिए बहुत बड़ी रकम की जरूरत होती है और ज्यादातर किसानों के पास इतनी बड़ी रकम नहीं इकट्ठा हो पाती है. इसलिए नया ट्रैक्टर लेने के लिए किसानों को लोन की जरूरत पड़ती है. अगर आप भी लोन पर ट्रैक्टर लेना चाह रहे हैं तो जाहिर है इसको लेकर मन में बहुत सारे सवाल होंगे. लिहाजा आज हम आपको इन सारे सवालों के जवाब देंगे कि ट्रैक्टर के लोन के लिए क्या पात्रता होनी चाहिए, ट्रैक्टर के लोन के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत होगी और इसके लिए आपको कहां से और कितना लोन मिल सकता है.
जब भी ट्रैक्टर के लिए लोन लेना हो तो हमेशा उस बैंक को चुनें जो सबसे कम ब्याज दर पर आपको लोन दे रहा हो. आमतौर पर ट्रैक्टर लोन पर 9 प्रतिशत की व्याज दर लगती है. भारतीय स्टेट बैंक से ट्रैक्टर का लोन आपको 9 प्रतिशत के ब्याज पर मिल जाएगा. वहीं दूसरे बैंक इसके आसपास ही लोन देंगे. बता दें कि ट्रैक्टर के लिए लोन के बहुत सार विकल्प मिल जाएंगे. ट्रैक्टर लोन सरकारी बैंक, प्राइवेट बैंक और NBFC से मिल जाएगा. आप जिस कंपनी का ट्रैक्टर ले रहे हैं, उसकी एजेंसी पर भी बैंक और NBFC के एजेंट रहते हैं जो आपको आसानी से लोन दिला सकते हैं. मगर ट्रैक्टर के लिए लोन वहीं से लें जहां सबसे कम ब्याज दर हो. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में सबसे कम ब्याज दर पर ट्रैक्टर लोन मिलता है.
आमतौर पर किसी भी लोन के लिए सरकारी बैंक कम ब्याज दर वसूलते हैं और यही वजह है कि ज्यादातर किसान ट्रैक्टर का लोन सरकारी बैंकों से लेना पसंद करते हैं. मगर सरकारी बैंकों के साथ ये समस्या होती है कि उनके लोन देने की प्रक्रिया बहुत जटिल और सख्त होती है. ऐसे में अगर आपको दस्तावेजों में कोई कमी है या फिर आपकी पात्रता में कोई कमी लग रही है तो सरकारी बैंक से लोन मिलना मुश्किल हो जाता है. वहीं दूसरी तरफ प्राइवेट बैंक से आपको आसानी से लोन मिल जाता है लेकिन इनकी ब्याज दरें थोड़ी ज्यादा होती हैं. प्राइवेट बैंक से लोन लेने के लिए प्रक्रिया और पात्रता भी बहुत कठिन नहीं होती.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today