नीलगाय से फसल को बचाएगा ये छोटा सा पौधा, जानिए किसान का ये अनोखा प्रयोग

नीलगाय से फसल को बचाएगा ये छोटा सा पौधा, जानिए किसान का ये अनोखा प्रयोग

झारखंड का वो पलामू जिला जो अक्सर सूखा प्रभावित रहता है. वहीं अब वहां नीलगाय के आतंक से फसलों पर खतरा मंडराने लगा है. इसी आतंक के बीच पलामू जिले के एक किसान ने अपनी गेहूं की फसल को नीलगाय से सुरक्षित रखने के लिए नया एक अनोखा हथकंडा अपनाया है.

Advertisement
नीलगाय से फसल को बचाएगा ये छोटा सा पौधा, जानिए किसान का ये अनोखा प्रयोगनीलगाय से फसल को बचाएगा ये छोटा सा पौधा

नीलगाय जो आए दिन फसलों के नुकसान का पर्याय बनती जा रही हैं. बदलते समय में नीलगाय अब जंगलों को छोड़कर लगभग देश के हर राज्य में दिख जाएगी. वहीं उनका आतंक भी दिन पर दिन तेजी से बढ़ता जा रहा है. इससे कई राज्यों के किसान फसलों की नुकसान को लेकर काफी परेशान हो गए हैं. किसानों की अक्सर शिकायत रहती है कि उनकी फसलें नीलगाय नष्ट कर देते हैं. इससे उनका आर्थिक तौर पर बेहद नुकसान हो जाता है, जिसे लेकर वो काफी चिंतित रहते हैं. कई किसान अपने खेतों में तारबंदी करते हैं. इसके चलते कई जानवरों की मृत्यु भी हो जाती है. ऐसे में कई राज्यों में तारबंदी करने की भी मनाही है.

इसके अलावा कई किसान तो फसल की रखवाली करने के लिए रात में खेत पर पहरा भी देते हैं. इसके बावजूद भी नीलगाय फसलों को बर्बाद कर देती हैं. लेकिन अब किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. आज हम एक ऐसी टिप्स बताने जा रहे हैं जिससे नीलगाय खेत के आसपास भी नहीं भटकेंगे.

नीलगाय को भगाने का उपाय

झारखंड का वो पलामू जिला जो अक्सर सूखा प्रभावित रहता है. वहीं अब वहां नीलगाय के आतंक से फसलों पर खतरा मंडराने लगा है. इसी आतंक के बीच पलामू जिले के एक किसान ने अपनी गेहूं की फसल को नीलगाय से सुरक्षित रखने के लिए नया एक अनोखा हथकंडा अपनाया है. दरअसल किसान ने अपनी गेहूं फसल को बचाने के लिए खेत के मेड़ों पर सूरजमुखी का पौधा लगा दिया है. इससे नीलगाय गेहूं की फसल के नजदीक नहीं आ रही हैं.

ये भी पढ़ें:- ऐसे करें गुलाब की कटाई तभी मार्केट में मिलेगा सही दाम, बेचने का तरीका भी जान लें

किसान ने बताया कि उन्होंने तीन एकड़ खेत में गेहूं की फसल लगाई है. उन फसलों को नीलगाय नष्ट कर देते हैं, लेकिन किसान का यह  इस अनोखा प्रयोग काफी हद तक सफल रहा है. किसान ने बताया कि सूरजमुखी का फूल लगाने से नीलगाय खेतों में आना बंद कर दिए हैं, जिसकी सराहना इलाके के अन्य किसान भी कर रहे हैं, तो ऐसे में आप भी इस तकनीक को अपना कर अपनी फसलों को नुकसान से बचा सकते हैं.

किसान को हो रहा दोगुना फायदा

किसान ने को बताया कि वह प्रत्येक साल की तरह इस सीजन में अपनी खेत में गेहूं की फसल लगाए हैं, लेकिन इलाके में नीलगाय किसानों को काफी परेशान कर रहे हैं. वहीं खेतों में सूरजमुखी के पौधे लगाने के नीलगाय फसलों के नजदीक नहीं आती है. इसलिए खेत के मेड़ पर सूर्यमुखी की फसल लगाने का फैसला सही रहा. साथ ही सूरजमुखी के पौधे से भी तेल निकाला जा सकता है .यह तेल सरसों के तेल से महंगा होता है और हृदय रोगियों के लिए अच्छा माना जाता है. 

POST A COMMENT