40-55 HP कैटेगरी में सबसे ज्यादा क्यों बिकता है ये ट्रैक्टर? जानिए फीचर और कारण

40-55 HP कैटेगरी में सबसे ज्यादा क्यों बिकता है ये ट्रैक्टर? जानिए फीचर और कारण

40-55 HP की कैटेगरी के ट्रैक्टर सबसे ज्यादा लोकप्रिय और सबसे अधिक बिकते हैं. मगर इस कैटेगरी में स्वराज का एक ट्रैक्टर है जिसे किसान खूब खरीदते हैं. आज हम आपको स्वराज के इसी ट्रैक्टर की खासियतें बताने वाले हैं और बताएंगे कि क्यों स्वराज का ये ट्रैक्टर इतना बिकता है.

Advertisement
40-55 HP कैटेगरी में सबसे ज्यादा क्यों बिकता है ये ट्रैक्टर? जानिए फीचर और कारणस्वराज 855 एफई

भारत में बड़े किसानों की औसत कम है और छोटे-मध्यम किसानो का अनुपात ज्यादा है. जब ट्रैक्टर लेने की बात आती है तो छोटे किसान के लिए तो फिर भी एक ट्रैक्टर चुनना आसान होता है, मगर मध्यम किसान को अपने लिए सही ट्रैक्टर ज्यादा कठिन होता है. इसका कारण ये है कि मध्यम किसान ज्यादा हल्का ट्रैक्टर नहीं ले सकता और बहुत ज्यादा बड़ा ट्रैक्टर उसकी खेती की लागत बढ़ाएगा और फिजूल खर्चा भी होगा. ऐसे में अधिकतर मध्यम किसान 40-55 HP की कैटेगरी का ही ट्रैक्टर लेना पसंद करते हैं. मगर इस कैटेगरी के अंदर भी एक ऐसा ट्रैक्टर है जो सबसे ज्यादा बिकता है. इस ट्रैक्टर का नाम Swaraj 855 FE है. ये ट्रैक्टर क्यों 40-55 HP कैटेगरी में धुआंधार बिकता है, इसके पीछे के कुछ कारण हम आपको बता रहे हैं.

क्यों है किसानों की पहली पसंद?

बता दें कि ट्रैक्टरों में 40-55 HP वो कैटेगरी है जिसके सबसे ज्यादा ट्रैक्टर बिकते हैं. अब इस कैटेगरी में भी स्वराज का 855 FE खूब बिकता है. दरअसल, Swaraj 855 FE एक ऐसा ट्रैक्टर है जो किसानों की बहुत सारी जरूरतें अकेले ही साध लेता है. ये ट्रैक्टर किफायती भी है और कम मेंटीनेंस भी लेता है. Swaraj 855 FE महंगा भी नहीं आता और बेहद भरोसेमंद ब्रांड से भी आता है. इसके साथ ही Swaraj के ट्रैक्टर ताकत में भी अच्छे होते और डीज की भी खपत ज्यादा नहीं करते. इन्हीं सारी खूबियों की वजह से Swaraj 855 FE खूब बिकता है. खास बात है कि Swaraj 855 FE में 2 व्हील ड्राइव के साथ 4 व्हील ड्राइव का ऑप्शन भी मिलता है. इस ट्रैक्टर से खेती में उपयोग होने वाले लगभग सारे ही इम्पीलमेंट आसानी से चलाए जा सकते हैं. इतना ही नहीं Swaraj 855 FE को कंबाइन हार्वेस्टर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है. मजे की बात है कि स्वराज ट्रैक्टर भी महिंद्रा की ही कंपनी है, जिससे इसपर भरोसा और भी बढ़ जाता है.

Swaraj 855 FE के फीचर्स

  • इस ट्रैक्टर में 3 सिलेंडर का इंजन आता है जिसके दोनों 2WD और 4WD मॉडल 50-55 HP की ताकत बनाते हैं. यानी  37.28-41.01Kw की पावर. वहीं इंजन को ठंडा रखने के लिए इसमें वॉटर कूल्ड कूलिंग सिस्टम आता है.
  • Swaraj 855 FE में 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गेयर हैं. वहीं साइड शिफ्ट के साथ 12 फॉरवर्ड और 3 रिवर्स गेयर हैं. साथ ही इसमें बेहतर ग्रिप और कम हीटिंग ऑइल इमर्स्ड ब्रेक मिलते हैं. 
  • Swaraj 855 FE में  540/540 PTO के साथ 4 मल्टीस्पीड फॉरवर्ड और 1 रिवर्स गेयर स्पीड भी है. ट्रैक्टर की हाइड्रॉलिक क्षमता 2000 किलोग्राम है. वहीं इसके डीजल टैंक 62 लीटर है. 
  • Swaraj 855 FE के 2WD मॉडल की कीमत 8.37 लाख रुपये से 8.90 लाख रुपये तक जाती है. वहीं Swaraj 855 FE के 4WD मॉडल की कीमत 9.85 लाख रुपये से लेकर 10.48 लाख रुपये तक जाती है. Swaraj 855 FE पर कंपनी 6 साल की वारंटी दे रही है.

ये भी पढ़ें-
किस तरह किसान AI का इस्तेमाल कर, खुद को समृद्ध और भारत को मजबूत बना रहे हैं
अब सब्जियां फेंकें नहीं, इस मशीन से सूखाकर बनाएं मुनाफे का जरिया 

POST A COMMENT