ट्रैक्टर में पावर स्टीयरिंग लें या मैनुअल? यहां समझिए फायदे-नुकसान

ट्रैक्टर में पावर स्टीयरिंग लें या मैनुअल? यहां समझिए फायदे-नुकसान

इन दिनों लगभग हर कैटेगरी के ट्रैक्टरों में पावर स्टीयरिंग और मैनुअल स्टीयरिंग का ऑप्शन मिलने लगा है. इसलिए बहुत सारे किसान इसको लेकर दुविधा में होते हैं कि वह मैनुअल स्टीयरिंग लें या फिर पावर स्टीयरिंग पर पैसा खर्च करें. आज हम आपको इन दोनों स्टीयरिंग के फायदे-नुकसान बता रहे हैं.

Advertisement
ट्रैक्टर में पावर स्टीयरिंग लें या मैनुअल? यहां समझिए फायदे-नुकसानट्रैक्टर स्टीयरिंग कैसे चुनें?

ट्रैक्टर एक ऐसी चीज है जिसपर किसान का अधिकतर समय बीतता है. खेतीबाड़ी के काम में सबसे ज्यादा लोड भी ट्रैक्टर ही उठाता है. इसलिए अगर ट्रैक्टर चलाने में आपको मुश्किल आ रही होगी तो जाहिर है कि लंबे समय तक काम करना कठिन होगा. इसलिए ट्रैक्टर में पावर के साथ-साथ कुछ बेसिक फीचर्स और कंफर्ट भी जरूरी होते हैं. इन्हीं बेसिक फीचर्स में से एक होती है पावर स्टीयरिंग. मगर बहुत सारे किसान इस बात को लेकर असमंजस में रहते हैं कि उन्हें पावर स्टीयरिंग पर पैसा खर्च करना चाहिए या फिर मैनुअल स्टीयरिंग से ही काम चला सकते हैं. आज हम आपकी ये दुविधा दूर कर देंगे.

पावर स्टीयरिंग और मैनुअल स्टीयरिंग

सबसे पहले तो ये समझने की जरूरत है कि ट्रैक्टर में स्टीयरिंग का ये फीचर क्यों मायने रखता है. दरअसल, अपने ट्रैक्टर को आप स्टीयरिंग की वजह से ही कंट्रोल कर पाते हैं. अगर स्टीयरिंग का ऑपरेशन ठीक नहीं होगा तो ट्रैक्टर की कंट्रोलिंग ठीक से नहीं होगी और खेती के काम भी गड़बड़ होंगे. साथ ही ईंधन भी ज्यादा खर्च होगा.

अगर बात करें मैनु्अल स्टीयरिंग की तो ये अभी भी ज्यादातर कम बजट के ट्रैक्टरों में आती है और स्टीयरिंग की सबसे पुरानी तकनीक भी है. इसे मकेनिकल स्टीयरिंग भी कहा जाता है. मैनु्अल स्टीयरिंग सीधे पहिए से जुड़ी होती है और बीच में कोई मशीनरी का इस्तेमाल नहीं होता. इसमें कुछ शाफ्ट, रॉड और गियर लगे होते हैं जो आपके कमांड सीधे पहिए तक पहुंचाते हैं.

वहीं पावर स्टीयरिंग वाहन को कंट्रोल करने का ज्यादा आधुनिक और सुविधाजनक सिस्टम है. पावर स्टीयरिंग में हाइड्रॉलिक्स और इलेक्ट्रिक मोटर्स का इस्तेमाल होता है. अगर ट्रैक्टर हेवी है और कठिन सतहों पर चलाना होता है तो पावर स्टीयरिंग बहुत सुविधा देती है. ज्यादातर महंगे और हेवी-ड्यूटी ट्रैक्टरों में पावर स्टीयरिंग आती है.

ये भी पढ़ें- नेट हाउस में खेती के फायदे, खर्च और सब्सिडी के प्लान समझिए

मैनुअल स्टीयरिंग के फायदे-नुकसान

फायदे नुकसान
  • मैनुअल स्टीयरिंग बेहद सिंपल और इसमें कम पार्ट्स इस्तेमाल होते हैं
  • इसमें कम पार्ट्स होने की वजह से इसका मेंटीनेंस बहुत कम होता है
  • ट्रैक्टर में मैनुअल स्टीयरिंग लेने से ये सस्ते मिल जाते हैं
  • हल्के और मध्यम साइज के ट्रैक्टरों के लिए मैनु्अल स्टीयरिंग ठीक है
  • मैनुअल स्टीयरिंग में ड्राइवर को ट्रैक्टर मोड़ने के लिए बहुत जोर लगाना पड़ता है
  • ट्रैक्टर अगर खड़ा हो या बैक करना हो तो इसमें बहुत शारीरिक ताकत लगती है
  • मैनु्अल स्टीयरिंग वाला ट्रैक्टर लंबे समय तक चलाने से जल्दी थकान होती है
  • मैनु्अल स्टीयरिंग से बहुत सटीक कंट्रोलिंग करना मुश्किल होता है 
     

पावर स्टीयरिंग के फायदे-नुकसान

फायदे नुकसान
  • पावर स्टीयरिंग का सबसे बड़ा फायदा है आराम
  • पावर स्टीयरिंग पर ड्राइवर पर कम से कम मेहनत पड़ती है
  • इससे आप ट्रैक्टर पर घंटो तक बिना थके काम कर सकते हैं
  • कठिन सतहों और बैक करते वक्त ट्रैक्टर आसानी से कंट्रोल होता है
  • हेवी ट्रैक्टरों के लिए पावर स्टीयरिंग बहुत सुविधाजनक होती है
  • पावर स्टीयरिंग में बहुत सारे पार्ट्स का इस्तेमाल होता है
  • ज्यादा पार्ट्स होने की वजह से इसमें खराबी आने के चांस बने रहते हैं
  • इस वजह से इसके मेंटीनेंस में भी अतिरिक्त पैसा खर्च होता है
  • पावर स्टीयरिंग की वजह से ट्रैक्टर महंगा हो जाता है

ये भी पढे़ं- 
ट्रैक्टर का इंजन अब नहीं होगा ओवरहीट, बस रखना होगा इन 5 बातों का खयाल
आपकी ट्रॉली पर भी हो सकता है 1 लाख रुपये का चालान, जानिए इससे कैसे बचें?

POST A COMMENT