घर बैठे बना सकते हैं पौधा रोपाई की देसी मशीन, रद्दी सामान से हो जाएगा काम

घर बैठे बना सकते हैं पौधा रोपाई की देसी मशीन, रद्दी सामान से हो जाएगा काम

अगर आप भी अपने टैलेंट से कुछ बनाना चाहते हैं तो अपने देसी जुगाड़ के जरिए खेत में पौधा रोपाई करने की मशीन बना सकते हैं. रोपाई मशीन बनाने के लिए घर की बेकार पड़ी वस्तुओं का इस्तेमाल किया जा सकता है.

Advertisement
घर बैठे बना सकते हैं पौधा रोपाई की देसी मशीन, रद्दी सामान से हो जाएगा कामघर बैठे बना सकते हैं पौधा रोपाई की देसी मशीन, (सांकेतिक तस्वीर)

खेती-किसानी को आसान बनाने के लिए किसान नई-नई तकनीकों का इस्तेमाल करते हैं. वहीं आए दिन कई किसान खुद से घर बैठे भी कई जुगाड़ मशीनें भी बना रहे हैं. मौजूदा समय में खेती में नए तकनीकों का इस्तेमाल करना एक बेहतरीन तरीका है. दरअसल कृषि को आसान बनाने के लिए और खेती में समय और आय बचाने के लिए देश के वैज्ञानिकों के साथ ही आप भी अब घर बैठे देसी जुगाड़ से नई मशीनें बना सकते हैं.

अगर आप भी कोई देसी मशीन बनाने का सोच रहे हैं तो आप घर में बेकार पड़े सामानों से पौधा रोपाई करने वाली मशीन बना सकते हैं. ये मशीन किसानों के लिए काफी लाभदायक है. आइए जानते हैं कैसे बना सकते हैं ये मशीन. 

ऐसे बनाएं रोपाई की मशीन

अगर आप भी अपने टैलेंट से कुछ बनाना चाहते हैं तो अपने देसी जुगाड़ के जरिए खेत में पौधा रोपाई करने की मशीन बना सकते हैं. रोपाई मशीन बनाने के लिए घर की बेकार पड़ी वस्तुओं का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके लिए आप जीआई पाईप, कनेक्टर, एल्यूमीनियम प्लेट, स्टील पाइप, स्प्रिंग और अन्य उपकरणों का इस्तेमाल कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:- ये मावठा क्या है जिससे फसलों को प्राकृतिक नाइट्रोजन मिलता है, खाद का बचता है खर्च

किसानों के लिए लाभकारी है मशीन

विकसित की गई रोपाई मशीन किसानों के लिए बेहद लाभकारी साबित हो सकती है क्योंकि इसके जरिए न सिर्फ खेती करना आसान होगा, बल्कि समय की भी बचत होगी और लागत भी कम लगेगी. इसके साथ ही पौधों को उचित दूरी पर लगाना भी इससे आसान होगा. इसके अलावा पैदावार भी अच्छी होगी और कमाई भी बढ़ेगी. बता दें कि रोपाई मशीन के जरिए केवल एक व्यक्ति बड़े क्षेत्रफल में आसानी से रोपाई कर सकता है. साथ ही इससे मजदूरी का खर्च भी बचेगा.

रोपाई में होती है समय की बचत

इस मशीन के जरिए रोपाई के लिए 14 से 20 दिन के बीच तैयार किए गए अंकुरित बीजों का इस्तेमाल किया जाता है. रोपाई के लिए इन छोटे पौधों को 8X21 इंच के चौड़े बोर्ड पर रखा जाता है. इसके बाद इसे खेत पर लाया जाता है. फिर मशीन में लगे लीवर की मदद से पौधों की रोपाई की जाती है. इस मशीन के जरिए रोपाई करने में बहुत कम समय लगता है. इसके लिए खेत में पानी की मात्रा अच्छी होनी चाहिए. खेत में पर्याप्त मात्रा में पानी रहने पर यह मशीन बेहतर काम करती है.

POST A COMMENT