किसानों के लिए खेती-किसानी में वैसे तो बहुत कुछ महत्वपूर्ण है, लेकिन उसमें सबसे जरूरी है फसलों के लिए अनुकूल मौसम का होना. बिना अनुकूल मौसम के किसानों को अपनी फसलों का बेहतर उत्पादन लेना कठिन काम होता है. दरअसल, पुराने जमाने में मौसम के बारे में पता लगाना मुश्किल होता था. लेकिन अब ऐसा नहीं है. आज गांव-देहात में भी सबके पास स्मार्टफोन है जिसमें मौसम ऐप से गांव का मौसम का हाल लाइव देखा जा सकता है. लोग अपने गांव-नगर का मौसम कैसे देखें, इसके बारे में हम बता रहे हैं.
यहां हम आपको मौसम की सटीक जानकारी देने वाला ऐप के बारे बताएंगे जिनसे आप अपने गांव या किसी भी जगह का मौसम देख सकते हैं. वहीं, कोई भी किसान इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकता है. इस ऐप के माध्यम से किसान मौसम के खतरे से बचते हुए अपनी फसलों से बेहतर उत्पादन ले सकता है.
इसके लिए आप अपने मोबाइल फोन पर गूगल सर्च खोलें और मौसम सर्च करें. अब आपको सर्च रिजल्ट में सबसे पहले use precise location (अपने लोकेशन) पर क्लिक करके लोकेशन की अनुमति देनी है. अब आपको आपकी जगह की मौसम जानकारी दिखाई देगी. इस तरह से आप दूसरी जगह भी जाते हैं तो गूगल आपकी लोकेशन एक्सेस करके आपको वहां के मौसम की जानकारी देता है.
ये भी पढ़ें:- बाढ़ बारिश से पूरे देश में हाहाकार, कहीं सड़कें बनीं नाला तो कही नदियां उफान पर, पढ़ें अपने राज्य का हाल
आप चाहें तो अपने मोबाइल पर पोर्टल की मदद से मौसम का हाल जान सकते हैं. पोर्टल के अलावा कई मौसम के ऐप है जिनसे जानकारी ले सकते हैं. इस तरह के कई ऐप प्ले स्टोर पर मौजूद हैं. इसमें किसान या आम लोग अपने स्थानीय इलाके का मौसम देखने के लिए ऐप डाउनलोड कर सकते हैं. फिर अपने मोबाइल का लोकेशन ऑन करें और ऐप को ओपन करें. अब आप इसमें मौसम की जानकारी देख सकते हैं.
भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी कि आईएमडी का भी एक ऐप है जिसका नाम Mausam है. यह सरकारी ऐप है, इसलिए बिना किसी सुरक्षा खतरे के इसे इंस्टॉल और इस्तेमाल किया जा सकता है. इस ऐप की मदद से मौसम की सटीक जानकारी, रडार इमेज आदि की सुविधा ली जा सकती है. इसके अलावा आप अपने मोबाइल पर आईएमडी की वेबसाइट से भी मौसम का हाल जान सकते हैं. इसके लिए आपको https://mausam.imd.gov.in/ पर विजिट करना होगा. इस वेबसाइट पर मौसम के साथ ही फसलों की एडवाइजरी देख सकते हैं. एडवाइजरी से पता चल जाएगा कि मौसम के अनुकूल कैसे खेती करें और फसलों को बचाने के लिए क्या करें. यहां आपको मौसम से जुड़े कई वीडियो भी मिलेंगे जिससे आप खेती किसानी और मौसम की जानकारी ले सकते है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today