Second Hand Tractor Loan: सेकंड हैंड ट्रैक्टर पर कैसे मिलेगा लोन? जानिए पात्रता से लेकर जरूरी दस्तावेज

Second Hand Tractor Loan: सेकंड हैंड ट्रैक्टर पर कैसे मिलेगा लोन? जानिए पात्रता से लेकर जरूरी दस्तावेज

बहुत सारे किसान ऐसे हैं जो नए ट्रैक्टर के लिए पैसा इकट्ठा नहीं कर पाते हैं तो उनके लिए सेकेंड हैंड ट्रैक्टर का विकल्प मौजूद होता है. लेकिन कुछ किसान ऐसे भी होते हैं जो पुराने ट्रैक्टर के लिए भी बजट नहीं इकट्ठा कर पाते और ऐसे ही किसानों के लिए सेकेंड हैंड ट्रैक्टर लोन बहुत उपयोगी साबित होता है. आज हम आपको सेकेंड हैंड ट्रैक्टर से जुड़ी सभी जरूरी बातें बता रहे हैं.

Advertisement
सेकंड हैंड ट्रैक्टर पर कैसे मिलेगा लोन? जानिए पात्रता से लेकर क्या हैं जरूरी दस्तावेजसेकेंड हैंड ट्रैक्टर लोन की संपूर्ण जानकारी

महंगाई के इस दौर में किसानों के लिए एक नया ट्रैक्टर लेना बहुत मुश्किल काम हो गया है. वैसे भी भारत में किसानों की बहुत बड़ी संख्या के पास अपना ट्रैक्टर नहीं है. ऊपर से लगातार बदतर होती किसानों की हालत और क्लाइमेट चेंज की वजह से खेती की आय बढ़ने की बजाय घटती ही जा रही है. इसलिए अब बहुत सारे किसान नए ट्रैक्टर की बजाय सेकेंड हैंड ट्रैक्टर का विकल्प चुन रहे हैं. मगर कुछ किसानों के पास सेकंड हैंड ट्रैक्टर के लिए भी पैसा इकट्ठा नहीं हो पाता है. ऐसे किसानों के लिए सेकंड हैंड ट्रैक्टर पर लोन बहुत काम आता है. इसलिए आज हम आपको सेकंड हैंड ट्रैक्टर के लोन के लिए पात्रता और जरूरी दस्तावेज की जानकारी दे रहे हैं.

कितने काम का सेकंड हैंड ट्रैक्टर लोन?

अगर आप ऐसे किसान हैं जो लंबे समय से ट्रैक्टर के लिए पैसा जोड़ रहे हैं मगर ऐसा हो नहीं पा रहा है. या फिर कोई ऐसा किसान जो नए और महंगे ट्रैक्टर के लिए पैसा इकट्ठा करने में असमर्थ है, उनके लिए यूज्ड ट्रैक्टर लोन बड़े काम की चीज है. इसके अलावा अगर आप कम से कम लागत में कोई व्यवसाय शुरू करना चाह रहे हैं, तो भी इस लोन की मदद से एक पुराना ट्रैक्टर ले सकते हैं और मुनाफा कमाना शुरू कर सकते हैं.

सबसे अच्छी बात ये है कि सेकंड हैंड ट्रैक्टर लोन लेना कोई मुश्किल काम नहीं है, बल्कि ये एक नए ट्रैक्टर के लोन जितना ही आसान होता है. हालांकि सेकंड हैंड ट्रैक्टर लोन पर ब्याज दरें थोड़ी ज्यादा रहती हैं. पुराने ट्रैक्टर के लोन पर ब्याज दरें 9 से 23 प्रतिशत तक भी हो सकती हैं, मगर अलग-अलग बैंकों की कम और ज्यादा ब्याज दरें मिलती हैं. अगर छोटा और कम अवधि का लोन लेते हैं तो ये आपके लिए फायदे का सौदा साबित होगा.

सेकंड हैंड ट्रैक्टर लोन की पात्रता

पुराने ट्रैक्टर पर लोन लेना नए ट्रैक्टर पर लोन लेने से ज्यादा आसान है. कोई भी छोटा-बड़ा किसान या फिर जो शख्स व्यापार करना चाह रहे हैं, वे सेकंड हैंड ट्रैक्टर के लिए लोन ले सकते हैं. अगर आपके नाम थोड़ी बहुत जमीन है या फिर आपका सिबिल स्कोर ठीक है तो आसानी से पुराने ट्रैक्टर पर लोन मिल सकता है.

लोन के लिए चाहिए ये जरूरी दस्तावेज

  • पुराने ट्रैक्टर पर लोन के लिए सबसे जरूरी दस्तावेज तो जमीन के कागज हैं
  • भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र भी लोन आवेदक के नाम से ही होना चाहिए
  • आपको अपना पहचान पत्र भी देना होगा, जैसे- आधार कार्ड या वोटर आईडी 
  • इसके अलावा आवेदक का पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस भी लगेगा
  • साथ में लोन आवेदक के पते का प्रमाण पत्र भी चाहिए (आधार कार्ड से काम चल जाएगा)
  • लोन के लिए आपको अपने बैंक खाते का पिछले 3 महीने का स्टेटमेंट भी देना होगा
  • इसके साथ जिस सेकेंड हैंड ट्रैक्टर पर लोन लेना है उसका रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट भी चाहिए होगा
  • साथ में इसी पुराने ट्रैक्टर के बीमा के कागज भी लोन आवेदन में देने होंगे

ये भी पढ़ें- 
ट्रैक्टर की बैटरी खराब होने से पहले देती है ये संकेत, आप भी जानिए कैसे करें चेक
किन किसानों को लेना चाहिए मिनी ट्रैक्टर, पैसे फंसाने से पहले समझिए 

POST A COMMENT