अब खेती में किसानों का बचेगा पैसा और पानी, मल्चिंग लगाने पर ये सरकार दे रही सब्सिडी
बिहार कृषि विभाग की ओर से किए गए ट्वीट के मुताबिक, बिहार सरकार राज्य के किसानों को मल्चिंग तकनीक लगाने पर सब्सिडी दे रही है. ऐसे में इस स्कीम का लाभ लेने के लिए किसानों को आवेदन करना होगा. पूरी खबर जानने के लिए नीचे दी गई डिटेल्स को पढ़ें.
किसानों के लिए खेती-किसानी करना अब आसान होता जा रहा है. दरअसल, खेती में किसानों की मेहनत और संसाधनों की बचत के लिए अब कृषि के क्षेत्र में नई-नई तकनीकों का प्रयोग किया जा रहा है. इन्हीं में से एक तकनीक है मल्चिंग तकनीक जिसकी मदद से किसानों को बागवानी फसलों से काफी बेहतर उत्पादन मिल रहा है. इतना ही नहीं, पानी की कमी वाले राज्यों में यह तकनीक किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है. इन्हीं फायदों को देखते हुए बिहार सरकार राज्य में बागवानी फसलों को बढ़ावा देने और उसकी खेती में सुविधा के लिए किसानों को बंपर सब्सिडी दे रही है. ऐसे में इस स्कीम का लाभ लेने के लिए किसानों को आवेदन करना होगा. पूरी खबर जानने के लिए नीचे दी गई डिटेल्स को पढ़ें.
जानिए कितनी मिलेगी सब्सिडी
बिहार कृषि विभाग की ओर से किए गए ट्वीट के मुताबिक, बिहार सरकार राज्य में मल्चिंग तकनीक को बढ़ावा देने के लिए किसानों को 50 फीसदी तक सब्सिडी दे रही है. इसके तहत किसानों को मल्चिंग तकनीक लगाने पर इकाई लागत की 50 फीसदी राशि दी जाएगी. ये राशि किसानों के खाते में सीधे ट्रांसफर की जाएगी. इससे किसानों को खेती करने में आसानी होगी. साथ ही राज्य में बागवानी फसलों की खेती भी बढ़ेगी.
इस विधि से खेतों में लगाएं मल्चिंग
खेतों में सीधा प्लास्टिक मल्चिंग बिछाने के बजाए बैड बनाकर ही प्लास्टिक को बिछाएं. इसके लिए सुबह या शाम का समय सही रहता है.
हमेशा अच्छी क्वालिटी की प्लास्टिक मल्चिंग का ही इस्तेमाल करना चाहिए, जिससे प्लास्टिक के नैनो कण मिट्टी में ना मिल पाएं और मिट्टी प्रदूषण को रोका सके.
हमेशा प्लास्टिक मल्चिंग के छेदों के हिसाब से ही ड्रिप सिंचाई की पाइप में छेद बनाएं, जिससे पानी की बर्बादी ना हो और बूंद-बूंद पानी सीधा फसल की जड़ों तक पहुंच सके.
प्लास्टिक मल्चिंग को फटने या उड़ने से बचाने के लिए उसपर चारों तरफ से मिट्टी चढ़ा दें. इस तकनीक का प्रयोग करने पर बागवानी फसलों में कीट-रोगों का खतरा भी कम ही रहता है.
वेबसाइट पर जाते ही होम पेज पर योजना का विकल्प चुनें.
फिर आप मल्चिंग वाले योजना पर क्लिक करें.
अब आप मल्चिंग पर सब्सिडी के लिए अप्लाई करें.
यहां क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा.
इसके बाद मांगी गई सारी डिटेल्स को सही-सही भर दें.
सभी डिटेल्स भरने के बाद आपका एप्लीकेशन जमा हो जाएगा.
किसानों को यहां मिलेगी पूरी जानकारी
यदि आप भी बिहार के किसान हैं और मल्चिंग तकनीक से खेती करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार आपके लिए सब्सिडी मुहैया करा रही है. इसके लिए किसान ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इस सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए किसान सरकार की आधिकारिक वेबसाइट के लिंक पर विजिट कर सकते हैं. इसके अलावा किसान अधिक जानकारी के लिए अपने जिले के कृषि या बागवानी विभाग के कार्यालय में भी संपर्क कर सकते हैं.