40-50HP Tractors: क्यों सबसे बेस्ट माने जाते हैं 40-50HP के ट्रैक्टर? किन किसानों को खरीदना चाहिए

40-50HP Tractors: क्यों सबसे बेस्ट माने जाते हैं 40-50HP के ट्रैक्टर? किन किसानों को खरीदना चाहिए

आज बाजार में 40-50HP के ट्रैक्टर का मार्केट शेयर 50 प्रतिशत से भी ज्यादा है. किसान इस कैटगरी के ट्रैक्टर सबसे ज्यादा लेते हैं क्योंकि ये लगभग सारे ही कामों में एक दम फिट बैठते हैं. आज हम आपको ये चीज विस्तार से समझाएंगे कि क्यों किसान 40-50HP के ट्रैक्टर सबसे ज्यादा लेते हैं और किन किसानों को इनपर पैसा लगाना चाहिए.

Advertisement
क्यों सबसे बेस्ट माने जाते हैं 40-50HP के ट्रैक्टर? किन किसानों को खरीदना चाहिए40-50HP के ट्रैक्टरों की खासियत

अगर आप नया ट्रैक्टर खरीदने का सोच रहे हैं तो ये भी समझ चुके होंगे कि बाजार में एक कैटेगरी में दर्जनों विकल्प मौजूद हैं. मगर बहुत सारे किसान 40-50 HP के ट्रैक्टर ही सबसे ज्यादा खरीदना पसंद करते हैं. इसके पीछे कारण ये है कि 40-50 HP के ट्रैक्टर बहुत सारे कामों में एक दम फिट बैठते हैं और इनकी रीसेल वैल्यू भी अच्छी मिल जाती है. 40-50 HP के ट्रैक्टर कीमत, उपयोग, ताकत और फीचर्स में किसानों की अधिकतर जरूरतें पूरी कर देते हैं. इसलिए आज हम आपको विस्तार से बता रहे हैं कि ज्यादातर किसान 40-50 HP के ही ट्रैक्टर क्यों खरीदते हैं और किन किसानों को ये ट्रैक्टर खरीदने चाहिए. 

40-50 HP के ट्रैक्टर क्यों हैं बेस्ट फिट

वैसे तो बाजार में 15 HP से लेकर 155 HP के तक ट्रैक्टर मौजूद हैं. मगर हर किसान ये चाहता है कि कम से कम कीतम में ज्यादा से ज्यादा पैसा वसूल मशीन खरीद ली जाए. ऐसे में किसान एक ऐसा ट्रैक्टर ढूंढता है जो ना तो जरूरत से ज्यादा पावरफुल हो और ना ही बहुत कम पावरफुल हो. ऐसे में 40-50 HP के ट्रैक्टर एक दम फिट बैठते हैं. आप जानकर हैरान होंगे कि 40-50HP के ट्रैक्टर का मार्केट शेयर 50 प्रतिशत से भी ज्यादा है. यही वजह है कि हर एक ट्रैक्टर कंपनी इस कैटेगरी में कई तरह के मॉडल बेचती है. इस कैटेगरी के ट्रैक्टर डीजल भी बहुत ज्यादा खर्च नहीं करते और लगभग सारे काम भी कर लेते हैं. 

खेती और भाड़े दोनों के लिए परफेक्ट

इस कैटेगरी के ट्रैक्टर लगभग सारे ही इम्पलीमेंट पर बहुत अच्छे से काम कर लेते हैं और कहीं भी हल्के नहीं पड़ते. इसके अलावा 40-50 HP के ट्रैक्टर 2WD और 4WD, दोनों की ऑप्शन में भी मिल जाएंगे. वहीं 40-50 HP के ट्रैक्टर की कीमत भी करीब 6 लाख रुपये से शुरू हो जाती है और इनका मेंटीनेंस भी सामान्य ट्रैक्टरों जितना ही होता है. सबसे बड़ी बात तो ये है कि 40-50 HP के ट्रैक्टर खेती के साथ-साथ कमर्शियल कामों में भी कामों में भी बेस्ट रहते हैं. जो लोग अपनी खेती के साथ भाड़े पर भी ट्रैक्टर चलाना चाह रहे हैं वह भी 40-50 HP का ट्रैक्टर ले सकते हैं. 

किन किसानों को लेना चाहिए?

  • सबसे अमह बात ये है कि सिर्फ ये जानकर आप 40-50 HP का ट्रैक्टर ना खरीद लें कि ये सबसे ज्यादा बिकते हैं, बल्कि ये भी जान लें कि किन किसानों की इसे खरीदना चाहिए. अगर आप ऐसे किसान हैं जिसके पास 10-15 एकड़ से ज्यादा खेती है तो 40-50 HP का ट्रैक्टर ले सकते हैं.
  • जो किसान अपने ट्रैक्टर से बड़े इम्पलीमेंट चलाना चाहते हैं और थ्रेशर या दूसरी पीटीओ मशीनें भी चलाना चाहते हैं तो भी ये ट्रैक्टर बढ़िया रहेगा. थ्रेशर, 6-7 फीट का रोटावेटर, बुल बैक या फिर कंबाइन हार्वेस्टर भी 40-50 HP का ट्रैक्टर आराम से चला सकता है.
  • इसके साथ ही अगर आप भारी-माल ढुलाई के काम (पर्सनल या कमर्शियल) करना चाहते हैं तो भी ये ट्रैक्टर बेस्ट साबित होंगे. अगर आपके खेतों की मिट्टी पथरीली और कड़क है तो 40-50 HP का ट्रैक्टर बढ़िया काम करेगा. 

ये भी पढ़ें-
नया ट्रैक्टर खरीदते वक्त ब्रांड जरूरी है या बजट? जानिए किसे दें प्राथमिकता
कटाई के लिए ये हैं टॉप मल्टीक्रॉप थ्रेसर, जानिए कीमत, पावर और क्षमता 

POST A COMMENT