अगर आप नया ट्रैक्टर खरीदने का सोच रहे हैं तो ये भी समझ चुके होंगे कि बाजार में एक कैटेगरी में दर्जनों विकल्प मौजूद हैं. मगर बहुत सारे किसान 40-50 HP के ट्रैक्टर ही सबसे ज्यादा खरीदना पसंद करते हैं. इसके पीछे कारण ये है कि 40-50 HP के ट्रैक्टर बहुत सारे कामों में एक दम फिट बैठते हैं और इनकी रीसेल वैल्यू भी अच्छी मिल जाती है. 40-50 HP के ट्रैक्टर कीमत, उपयोग, ताकत और फीचर्स में किसानों की अधिकतर जरूरतें पूरी कर देते हैं. इसलिए आज हम आपको विस्तार से बता रहे हैं कि ज्यादातर किसान 40-50 HP के ही ट्रैक्टर क्यों खरीदते हैं और किन किसानों को ये ट्रैक्टर खरीदने चाहिए.
वैसे तो बाजार में 15 HP से लेकर 155 HP के तक ट्रैक्टर मौजूद हैं. मगर हर किसान ये चाहता है कि कम से कम कीतम में ज्यादा से ज्यादा पैसा वसूल मशीन खरीद ली जाए. ऐसे में किसान एक ऐसा ट्रैक्टर ढूंढता है जो ना तो जरूरत से ज्यादा पावरफुल हो और ना ही बहुत कम पावरफुल हो. ऐसे में 40-50 HP के ट्रैक्टर एक दम फिट बैठते हैं. आप जानकर हैरान होंगे कि 40-50HP के ट्रैक्टर का मार्केट शेयर 50 प्रतिशत से भी ज्यादा है. यही वजह है कि हर एक ट्रैक्टर कंपनी इस कैटेगरी में कई तरह के मॉडल बेचती है. इस कैटेगरी के ट्रैक्टर डीजल भी बहुत ज्यादा खर्च नहीं करते और लगभग सारे काम भी कर लेते हैं.
इस कैटेगरी के ट्रैक्टर लगभग सारे ही इम्पलीमेंट पर बहुत अच्छे से काम कर लेते हैं और कहीं भी हल्के नहीं पड़ते. इसके अलावा 40-50 HP के ट्रैक्टर 2WD और 4WD, दोनों की ऑप्शन में भी मिल जाएंगे. वहीं 40-50 HP के ट्रैक्टर की कीमत भी करीब 6 लाख रुपये से शुरू हो जाती है और इनका मेंटीनेंस भी सामान्य ट्रैक्टरों जितना ही होता है. सबसे बड़ी बात तो ये है कि 40-50 HP के ट्रैक्टर खेती के साथ-साथ कमर्शियल कामों में भी कामों में भी बेस्ट रहते हैं. जो लोग अपनी खेती के साथ भाड़े पर भी ट्रैक्टर चलाना चाह रहे हैं वह भी 40-50 HP का ट्रैक्टर ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
नया ट्रैक्टर खरीदते वक्त ब्रांड जरूरी है या बजट? जानिए किसे दें प्राथमिकता
कटाई के लिए ये हैं टॉप मल्टीक्रॉप थ्रेसर, जानिए कीमत, पावर और क्षमता
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today