Farmers Training Program: KVK से बीते 4 सालों में 60 लाख किसानों को मिली ट्रेन‍िंग

Farmers Training Program: KVK से बीते 4 सालों में 60 लाख किसानों को मिली ट्रेन‍िंग

किसानों को आधुनिक खेती से जोड़ने के लिए कृषि विज्ञान केंद्र ने बीते 4 सालों में 60 लाख से अधिक किसानों को प्रशिक्षण दिया है.

Advertisement
Farmers Training Program: KVK से बीते 4 सालों में 60 लाख किसानों को मिली ट्रेन‍िंगबीते 4 सालों में KVK ने 60 लाख से अधिक किसानों को प्रशिक्षण दिया है. Photo:freepik

देश में आत्मनिर्भरता लाने के लिए कृषि क्षेत्र में किसानों का आत्मनिर्भर होना बहुत जरूरी है. किसान आत्मनिर्भर तब होता है, जब वह अपनी फसल से लागत से अधिक मुनाफा कमाता है. कहा जाता है कि यदि मौसम साथ दे जाए तो खेती हमेशा फायदे का सौदा होती है. लेकिन, कई बार अधिकांश किसानों को यह शिकायत रहती है कि वे अपनी खेती से अधिक लाभ नहीं कमा पा रहे हैं. इसका कारण है कि ऐसे किसान पारंपरिक तरीके से खेती करते हैं. वर्तमान समय में पारंपरिक तरीकी की जाने वाली खेती अधिक सफल नहीं है और किसानों को आधुनिक तरीके से खेती करने की सलाह दी जाती है. इसी के तहत कृषि विज्ञान केंद्र ने देश के 60 लाख से अधिक किसानों को आधुनिक खेती का प्रशिक्षण दिया है.

4 साल में 60 लाख से अधिक किसानों को प्रशिक्षण

भारतीय कृषि विभाग ने लगातार आधुनिक और स्मार्ट तरीके की खेती को बढ़ावा देने का काम कर रहा है. किसानों की आय को बढ़ाने के लिए पारंपरिक खेती को छोड़ आधुनिक बनाने के लिए किसानों को प्रशिक्षण देने का काम शुरू किया है. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि बीते चार सालों में 60 लाख से अधिक किसानों को आधुनिक खेती का प्रशिक्षण दिया है.

आधुनिक खेती क्या है

सरकार का प्रयास रहता है कि किसानों को कम लागत में अधिक लाभ मिले जिससे वे खेती की ओर आकर्षित हो सकें और देश में खेती का रकबा बढ़ सके. सरकार ने इसके लिए आधुनिक खेती का प्रशिक्षण देने का काम शुरू किया है. 

ये भी पढ़ें Budget 2023: मछली पालन को म‍िलेगा बढ़ावा, 6 हजार करोड़ के फंड की हुई घोषणा

आधुनिक खेती के अंतर्गत किसानों को खेत की बुआई करने से लेकर अनाजों के भंडारण तक का काम शामिल है. किसानों को अच्छी किस्म के बीजों की जांच परख कर खेती करना, खेती के लिए कृषि यंत्रों और टेक्नोलॉजी की पूरी जानकारी होना, उनका संचालन और भरपूर उपयोग करने के लिए प्रोत्साहन देना ही कृषि विज्ञान केंद्र का काम है और यही आधुनिक खेती है.
इस तरह की खेती से देश के किसानों के समय और मेहनत की बचत होगी. साथ ही देश में खेती का रकबा बढ़ेगा. केंद्र सरकार ने किसानों को पूरी तरह से आधुनिक कृषि यंत्रों को चलाने और खूब अधिक इस्तेमाल करने का प्रोत्साहन दिया है.
 

ये भी पढ़ें

POST A COMMENT