भारत में कुल किसानों में से बड़े किसानों का प्रतिशत काफी कम है और अधिकतर छोटे और मध्यम किसान ही है. इसके अलावा बहुत बड़ी संख्या भूमिहीन किसानों की भी है. अब जो भूमिहीन किसान हैं वह तो अपने थोड़े बहुत कृषि के काम भाड़े के ट्रैक्टर से करवा लेते हैं और मध्यम जोत के किसान भी खुद का ट्रैक्टर खरीद लेते हैं. लेकिन समस्या आती है छोटे किसानों के साथ जिनके पास खेती इतनी होती नहीं है कि एक बड़ा या मीडियम साइज का ट्रैक्टर खरीद लें और भाड़े के ट्रैक्टर से खेती की लागत बढ़ जाती है. ऐसे में छोटे किसानों के लिए मिनी ट्रैक्टर सबसे सही विकल्प माने जाते हैं. आम तौर पर 5 एकड़ से कम जोत वाले छोटे किसान माने जाते हैं. इसलिए आज हम आपको कुछ किफायती और ताकतवर मिनी ट्रैक्टर सुझा रहे हैं.
ट्रैक्टर | इंजन | पावर | लिफ्टिंग क्षमता | कीमत |
स्वराज कोड | 1 सिलेंडर | 11.1 HP | 220 किलो | 2.59-2.65 लाख |
सोनालिका जीटी 20 | 3 सिलेंडर | 20 HP | 650 किलो | 3.41-3.80 लाख |
महिंद्रा जीवो 245 DI | 2 सिलेंडर | 24 HP | 750 किलो | 5.67-5.83 लाख |
इस लिस्ट में सबसे छोटा और सबसे सस्ता मिनी ट्रैक्टर स्वराज कोड है. ट्रैक्टर ब्रांड स्वराज अपने ताकतवर और किफायती इंजनों के लिए जाना जाता है और साथ ही इनके ट्रैक्टर मेंटीनेंस भी मांगते हैं. इसी लिए स्वराज कोड भी छोटे किसानों के लिए बेहद किफायती और ताकतवर विकल्प है. स्वराज कोड छोटा होने के बावजूद भी हाई-टेक फीचर्स से लैस है और साथ ही माइलेज भी जबरदस्त देता है. स्वराज कोड में सिंगल सिलेंडर का 11.1 HP का इंजन आता है जो बेहतरीन माइलेज देता है. ये मिनी ट्रैक्टर अपने कॉम्पैक्ट साइज और पावर की वजह से बागवानी फसलों के लिए सबसे अच्छा विकल्प है. स्वराज कोड की लिफ्टिंग क्षमता 220 किलो है और इसकी एक्स-शो रूम कीमत 2.59 लाख रुपये से 2.65 लाख रुपये तक जाती है.
सोनालिका के ट्रैक्टर किफायती, बेहतर माइलेज और कम मेंटीनेंस के लिए जाने जाते हैं. इसलिए मिनी ट्रैक्टर कैटेगरी में भी सोनालिका के पास जीटी 20 ट्रैक्टर है. बता दें कि सोनालिका जीटी 20 काफी एडवांस और बेहतर माइलेज वाला ट्रैक्टर है. सोनालिका जीटी 20 में तीन सिलेंडर का 959 सीसी का इंजन आता है जो 20 HP की तकत बनाता है. साथ ही इस ट्रैक्टर में 4 व्हील ड्राइव सिस्टम भी मिलता है जो इसे और भी क्षमतावान बनाता है. सोनालिका जीटी 20 में 10.3 HP की पीटीओ शक्ति भी मिलती है. सोनालिका जीटी 20 आपको 650 किलो की लिफ्टिंग क्षमता भी मिलती है. अगर बात करें कीमत की तो सोनालिका जीटी 20 का दाम 3.41 लाख से लेकर 3.80 लाख रुपये है.
किफायती और शक्तिशाली ट्रैक्टरों में महिंद्रा कभी पीछे नहीं रहता है. इसलिए मिनी ट्रैक्टर की कैटेगरी में महिंद्रा के पास भी अच्छा विकल्प मौजूद है. महिंद्रा जीवो 245 डीआई एक अपनी कैटेगरी में सबसे ज्यादा बिकने वाले ट्रैक्टरों में से एक है. खास बात ये है कि महिंद्रा जीवो 245 डीआई 4व्हील ड्राइव में भी आता है, जो इसे छोटा होने के साथ ही बहुत ताकतवर और कठिन परिस्थितियों में काम करने का काबिल बनाता है. ये ट्रैक्टर अपने संगमेंट में मिलने वाले सारे एडवांस फीचर और तकनीक से लैस आता है. महिंद्रा जीवो 245 डीआई में दो सिलेंडर का 1366 सीसी इंजन है जो 24 HP की ताकत देता है. अपने कॉम्पैक्ट इंजन की वजह से इसका माइलेज भी बेहद शानदार है. इसमें पावर स्टीयरिंग है, लिफ्टिंग क्षमता 750 किलो और पीटीओ 22 एचपी की है. महिंद्रा जीवो 245 डीआई की कीमत 5.67 लाख से 5.83 लाख रुपये है.
ये भी पढ़ें-
पैसे की तंगी से 9वीं के बाद पढ़ाई छोड़ी, अब अमरूद की बागवानी से कमाते हैं 9 लाख रुपये
डेयरी फार्मिंग करने वालों के पास जरूर होनी चाहिए ये 3 मशीनें, समय और मेहनत को यूं घटा देंगी
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today