किसानों के लिए बाजार में आई एक और ट्रैक्टर कंपनी, Cooper Corp ने हाईटेक ट्रैक्टर सीरीज लॉन्च की, जानिए खूबियां

किसानों के लिए बाजार में आई एक और ट्रैक्टर कंपनी, Cooper Corp ने हाईटेक ट्रैक्टर सीरीज लॉन्च की, जानिए खूबियां

ऑटो पार्ट्स और इंजन, जेनरेटर मैन्यूफैक्चरिंग दिग्गज कूपर कॉर्पोरेशन ने पहली कूपर ट्रैक्टर एनडीसी सीरीज को पेश किया है. कंपनी ने कहा कि ट्रैक्टर में कई विदेशी कंपनियों की हाईटेक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे कठिन स्थितियों में भी कम लागत वाला और बेहतर प्रदर्शन देने में सक्षम बनाती हैं.

Advertisement
किसानों के लिए बाजार में आई एक और ट्रैक्टर कंपनी, Cooper Corp ने हाईटेक ट्रैक्टर सीरीज लॉन्च की, जानिए खूबियां कंपनी ने कहा कि यह ट्रैक्टर सीरीज बेहतर प्रदर्शन, फ्यूल एफिशिएंसी और इनोवेटिव इंजीनियरिंग से लैस है.

ऑटो पार्ट मैन्यूफैक्चरिंग क्षेत्र में बड़ा नाम कूपर कॉर्पोरेशन ने एग्रीकल्चर मशीनरी बाजार में एंट्री कर दी है. दरअसल, कंपनी ने महाराष्ट्र के सतारा में अपने ट्रैक्टर मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट का शुभारंभ किया है और पहली कूपर ट्रैक्टर एनडीसी सीरीज (Cooper Tractor NDC Series) भी लॉन्च कर दी है. कंपनी ने कहा कि यह ट्रैक्टर सीरीज बेहतर प्रदर्शन, फ्यूल एफिशिएंसी और इनोवेटिव इंजीनियरिंग से लैस है. दावा किया गया है कि यह ट्रैक्टर खेती में क्रांति लाने के लिए डिजाइन किया गया है.

ऑटो पार्ट्स और इंजन और जेनरेटर मैन्यूफैक्चरिंग क्षेत्र की दिग्गज कंपनी कूपर कॉर्पोरेशन ने अत्याधुनिक ट्रैक्टर प्लांट और पहली कूपर ट्रैक्टर एनडीसी सीरीज के उद्घाटन के साथ कृषि क्षेत्र में छलांग लगाई है. कंपनी ने बयान में कहा कि महाराष्ट्र सरकार के लोक निर्माण मंत्री चौ. शिवेंद्र राजे भोसले की मौजूदगी में सतारा में अपने अत्याधुनिक ट्रैक्टर प्लांट का उद्घाटन किया है. कार्यक्रम में कंपनी के पहले ट्रैक्टर कूपर ट्रैक्टर एनडीसी सीरीज को भी पेश किया है. 

ट्रैक्टर में वैश्विक कंपनियों की तकनीक का इस्तेमाल 

कंपनी ने कहा कि अत्याधुनिक इंजीनियरिंग और तकनीक से लैस ट्रैक्टर सीरीज किसानों के लिए काफी किफायती साबित होने वाली है.  कूपर ट्रैक्टर एनडीसी सीरीज कठिन इलाकों और भारी-भरकम कार्यों के लिए डिजाइन किया गया है. कूपर ट्रैक्टर कई तरह की नवीन विशेषताओं के साथ आता है, जैसे हाई फ्यूल एफिशिएंसी, एर्गोनोमिक डिज़ाइन और कम रखरखाव लागत तकनीक से लैस है.  डिज़ाइन के लिए मैग्ना स्टेयर, इंजन विकास के लिए रिकार्डो यूके, ट्रांसमिशन के लिए कैरारो और हाइड्रोलिक्स के लिए मीता जैसी प्रसिद्ध वैश्विक इंजीनियरिंग फर्मों के सहयोग से ट्रैक्टर को विकसित किया गया है. 

हाईटेक खूबियों से लैस है कूपर ट्रैक्टर सीरीज 

कूपर ट्रैक्टर एनडीसी सीरीज आधुनिक खेती की विविध जरूरतों को पूरा करने के लिए हाईटेक इंजीनियरिंग से लैस है. इस ट्रैक्टर सीरीज में डुअल-क्लच ट्रांसमिशन, पावर स्टीयरिंग और 3 मीटर की कम टर्निंग रेडियस जैसी विशेषता है. जबकि, ट्रैक्टर संचालन में आसानी और बेहतर प्रदर्शन देने में सक्षम है. इसका ईंधन कुशल 4-वाल्व इंजन, बेड प्लेट डिजाइन, HLA, बॉश फ्यूल सिस्टम, सिरेमिक-कोटेड रिंग, पिस्टन कूलिंग जेट और लंबे समय तक चलने वाला कॉम्पैक्टेड ग्रेफाइट सिलेंडर हेड लगाया गया है. 

ट्रैक्टर तेज फॉरवर्ड और रिवर्स शटल से लैस 

लंबे समय तक चलने और कम रखरखाव के लिए यह अपनी तरह का पहला ढुलाई और खेती के काम जैसे कि जुताई और रोटावेटर में चैंपियन है. इसमें कोई फ्रंट वेट लगाने की जरूरत नहीं और इसके टायर लंबे समय तक चलने में सक्षम हैं. यह आसान गहरी जुताई, फील्डवर्क के दौरान कम RPM ड्रॉप और तेज फॉरवर्ड और रिवर्स शटल लीवर से लैस है. कूपर ट्रैक्टर अपने एर्गोनोमिक डिज़ाइन से लेकर भारी ढुलाई क्षमताओं तक यह बेहतर बचत, विश्वसनीयता देता है. 

कठिन खेती स्थानों पर काम करने के लिए डिजाइन 

कूपर कॉर्पोरेशन प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर फारोख एन. कूपर ने कहा कि कूपर कॉर्पोरेशन के लिए एक ऐतिहासिक मील का पत्थर है क्योंकि हम अपने पहले ट्रैक्टर के लॉन्च के साथ कृषि क्षेत्र में कदम रख रहे हैं. कूपर ट्रैक्टर एनडीसी सीरीज वर्षों के रिसर्च, इनोवेशन और समर्पण का नतीजा है. यह ट्रैक्टर सीरीज भारतीय किसानों की जरूरतों को पूरी करती है. उन्होंने कहा कि वैश्विक विशेषज्ञता और स्थानीय नजरिए से निर्मित यह ट्रैक्टर को उत्पादकता बढ़ाने, परिचालन लागत को कम करने और सबसे कठिन कृषि परिस्थितियों का सामना करने के लिए डिजाइन किया गया है. 

ये भी पढ़ें 

POST A COMMENT