मौजूदा वक्त में ट्रैक्टर, खेतीबाड़ी में इस्तेमाल किए जाने वाले सबसे महत्वपूर्ण फार्म मशीनरियों में से एक है. इसका इस्तेमाल फसलों की बुवाई से लेकर कटाई तक में किया जाता है. यही वजह है कि ट्रैक्टर को किसानों का सबसे मजबूत साथी कहा जाता है. मालूम हो कि लघु व सीमांत किसानों के लिए तो ट्रैक्टर खरीदना बहुत ही चुनौती भरा होता है, क्योंकि भारत में यदि ट्रैक्टर के कीमतों की बात करें तो ज्यादातर ट्रैक्टरों की कीमत बहुत ज्यादा होता है, इसीलिए ज्यादातर किसान जल्दी खरीद नहीं पाते हैं. यही वजह है कि ऐसे किसान सबसे सस्ते ट्रैक्टर की तलाश करते हैं. अगर आप भी सबसे सस्ते और टिकाऊ ट्रैक्टर की तलाश कर रहे हैं तो आज हम आपको टॉप 5 सस्ते ट्रैक्टर के बारे में बताएंगे जो इस दौर में भी आपके बजट में हैं-
1. महिंद्रा जीवो 245 डीआई/ Mahindra Jivo 245 DI
यदि आप महिंद्रा के मिनी ट्रैक्टर से शक्ति, बेहतरीन प्रदर्शन और लाभ की उम्मीद कर रहे हैं तो महिंद्रा जीवो 245 डीआई खरीद सकते हैं. यह मिनी ट्रैक्टर अपने एडवांस फीचर की वजह से सुपर क्लासी ट्रैक्टर के रूप में जाना जाता है. इसमें 2300 का रेटेड आरपीएम (आर/मिनट), 8 एफ + 4 आर गियर, दो सिलेंडर, पावर स्टीयरिंग और 750 किलोग्राम की हाइड्रोलिक उठाने की क्षमता है. इसके अलावा, इसमें ड्राई क्लीनर एयर फिल्टर लगा हुआ है, जो कि ट्रैक्टर के इंजन को धूल-गंदगी से बचाता है.
इसे भी पढ़ें- Best Tractor: 10 लाख से कम कीमत में ये है सबसे दमदार ट्रैक्टर, बड़ी आसानी से चलाएगा खेती के बड़े-बड़े उपकरण
वहीं महिंद्रा जिवो 245 डीआई 4WD, भारत में सबसे अच्छे 4WD ट्रैक्टरों में से एक है जो आपको कृषि कार्यों को आसानी से करने में सक्षम बनाता है. यह ट्रैक्टर अंगूर के बागों, कपास के खेत, बगीचे और गन्ने के खेतों में काम करने के लिए बिल्कुल उपयुक्त है. अगर इसकी कीमत की बात करें तो 5.15 लाख* रुपये से लेकर 5.30 लाख* रुपये तक है.
2. स्वराज कोड/ swaraj code
स्वराज कोड सबसे अच्छे आकर्षक डिजाइन वाला अद्भुत और उत्तम श्रेणी का ट्रैक्टर है . इसे हाईटेक फीचर्स के साथ मार्केट में उतारा गया है. साथ ही यह सस्ता ट्रैक्टर माइलेज भी बेहतर प्रदान करता है. वहीं यह ट्रैक्टर 11 एचपी और 1 सिलेंडर के साथ आता है. इसमें सिंगल क्लच होता है. इसमें बेहतर फॉरवर्ड स्पीड है. इसमें मैकेनिकल स्टीयरिंग है. वहीं यह एक प्रभावी शक्ति वाला एक मिनी ट्रैक्टर है जो बाग-बगीचों आदि में उच्च गुणवत्ता वाला काम करता है. यह 220 किग्रा का भार उठाने की क्षमता रखता है. अगर कीमत की बात करें तो इस मिनी ट्रैक्टर की कीमत 1.75 रुपये से लेकर 1.95 लाख* रुपये तक है.
3. फार्मट्रैक एटम 26 मिनी ट्रैक्टर/ Farmtrac Atom 26 Mini tractor
फार्मट्रैक एटम 26 मिनी ट्रैक्टर कम बजट में उपलब्ध होने वाला एक बेहतरीन और टिकाऊ ट्रैक्टर है. छोटे किसानों के लिए ये काफी उपयोगी साबित हो सकती है. इसकी डिजाइन भी लोगों को आकर्षित करती है. यह 26 एमपी और 3 सिलेंडर के साथ आता है. इसमें 9 फॉरवर्ड और 3 रिवर्स गियरबॉक्स हैं. अगर कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 5.40 से लेकर 5.60 लाख* रुपये तक है.
4. सोनालिका जीटी 20 ट्रैक्टर/ Sonalika GT 20 tractor overview
सोनालिका जीटी 20 ट्रैक्टर 20 एचपी का ट्रैक्टर है. इसकी क्षमता 959 सीसी की है. इसमें तीन सिलेंडर लगे हुए हैं जो इंजन रेटेड 2700 आरपीएम उत्पन्न करते हैं. इसकी पीटीओ एचपी 14.1 है. इसकी हाइड्रोलिक क्षमता 650 किग्रा वजन उठाने की है. वहीं इसमें 6 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर बॉक्स हैं. अगर कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 3.25 लाख* रुपये से 3.60 लाख* रुपये तक है.
इसे भी पढ़ें- Kubota MU4501: ये है किसानों का फेवरेट ट्रैक्टर, कम डीजल में चलता है सबसे ज्यादा
5. जॉन डियर 3028 EN ट्रैक्टर/ John Deere 3028 EN tractor
जॉन डियर 3028 EN सुपर आकर्षक डिजाइन के साथ एक अद्भुत और शक्तिशाली ट्रैक्टर है. इसकी डिजाइन लोगों द्वारा काफी पसंद की जाती है. जॉन डियर 3028 EN शक्तिशाली ट्रैक्टरों में से एक है और अच्छा माइलेज प्रदान करता है. यह 28 एचपी और 3 सिलेंडर के साथ आता है. यह सिंगल क्लच के साथ आता है. इसमें 8 फॉरवर्ड और 8 रिवर्स गियर बॉक्स होते हैं. इसके अलावा, जॉन डियर 3028 EN में 910 किग्रा वजन उठाने की मजबूत क्षमता है. अगर कीमत की बात करें तो यह 6.70 लाख* रुपये से लेकर 7.40 लाख* रुपये तक है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today