Massey Ferguson 241 ट्रैक्टर में हाईटेक फीचर्स हैं जो खेती के कामों को आसानी से करने में मदद करते हैं. इस ट्रैक्टर से साथ रोटावेटर, कल्टीवेटर, डिस्क, हैरो और जुताई करने के उपकरणों को आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है. इसके अलावा ये फ्यूल एफिशियेंट ट्रैक्टर है . ये प्रीमियम रेंज का ट्रैक्टर है जिससे खेती के अलावा कमर्शियल यूज में भी लिया जा सकता है. ये पहला ट्रैक्टर है जिसमें एक्सटेंडेबल व्हीलबेस है जिससे खेती के काम, ढुलाई या सामान खींचने के काम में को करने में सुविधा रहती है. अपनी इन खूबियों की बदौलत ये सबसे बड़ा ऑलराउंडर ट्रैक्टर है.
ट्रैक्टर में 2500CC और 3 सिलेंडर के साथ 42 HP का इंजन लगा है जो काफी पावरफुल है. ट्रैक्टर में 38HP PTO है. इसमें वॉटर कूल्ड कूलिंग सिस्टम है और वेट टाइप एयर फिल्टर लगे हैं. इस ट्रैक्टर की सबसे बड़ी खासियत है इसका हैवी ड्यूटी हाइड्रॉलिक कैपेसिटी. ये ट्रैक्टर 2050 किलोग्राम तक का वजन उठा सकता है. खुद इस ट्रैक्टर की बिल्ट भी काफी मजबूत है और इसका वजन 1800 किलोग्राम से ज्यादा है.
इसे भी पढ़ें- सोनालिका ट्रैक्टर खरीदने पर आप जीत सकते हैं सोना! जानिए इस शानदार ऑफर के बारे में
ट्रैक्टर में 12 फॉरवर्ड के साथ 12 ही रिवर्स गेयर मिलेंगे जिससे फॉरवर्ड के अलावा बैक स्पीड भी शानदार आती है.
इस ट्रैक्टर में डुअल क्लच के साथ पावर स्टेयरिंग है जिससे इसे चलाने में आसानी रहती है.
इस ट्रैक्टर में 2 व्हील ड्राइव है और साथ ही मजबूत ऑइल इमर्स्ड ब्रेक सिस्टम है.
बड़े साइज का होने की वजह से इसका फ्यूल टैंक भी काफी बड़ा है और इसमें 55 लीटर डीजल आ सकता है.
इस ट्रैक्टर की कीमत 7.43-7.84 लाख रुपये के बीच है और इस पर 2 साल की वारंटी है.
इसे भी पढ़ें- John Deere 3028 EN: माइलेज का मास्टर है ये ट्रैक्टर, मिलेगा हैवी ड्यूटी 4 व्हील ड्राइव फीचर
8 लाख रुपये के कम बजट में John Deere के ट्रैक्टर भी बेहतरीन विकल्प हैं. और मैसी के हैवी वेट ट्रैक्टर की बजाय छोटे साइज में ट्रैक्टर खरीदना है जो तो John Deere 3028 EN बेस्ट चॉइस हो सकती है. हैवी ड्यूटी 4 व्हील ड्राइव वाले इस ट्रैक्टर को कंपनी ने अपने स्पेशल ट्रैक्टर की केटेगरी में रखा है जो छोटे रूप में भी बड़े काम कर सकता है. ये 28HP का 4 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर है जो 900 किलोग्राम से ज्यादा वजन उठा सकता है. ये हैवी ड्यूटी 4 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर है जिसका मतलब है कि इससे किसी भी उपकरण या ट्रॉली को कनेक्ट करके खेती के काम किये जायें तो ये उनको बढ़िया तरीके से कर सकता है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today