
किसानों को राहत पहुंचाने के लिए योगी सरकार का प्रयास निरंतर जारी है. इसी क्रम में प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही द्वारा विधान भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में प्रदेश के सभी जनपदों में हो रही वर्षा की स्थिति की समीक्षा की गई तथा कम वर्षा वाले जनपदों में खरीफ की बुआई सुचारू रूप से हो सके इसके लिए सिंचाई तथा विद्युत विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
कृषि मंत्री शाही ने बताया कि प्रदेश के 12 जिलों में सामान्य वर्षा 190.4 मिमी के सापेक्ष 199.9 मिमी वर्षा हुई है. 28 जनपदों में 120 प्रतिशत से अधिक वर्षा हुई है जबकि 15 जनपदों में 80 से 120 प्रतिशत, 16 जनपदों में 60 से 80 प्रतिशत वर्षा हुई है.
उन्होंने बताया कि 7 जनपदों में 40 से 60 प्रतिशत तथा 9 जनपदों में 40 प्रतिशत से कम वर्षा हुई है. सबसे कम वर्षा वाले इन 9 जनपदों में शामिल हैं-संतकबीरनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, अंबेडकरनगर, जौनपुर, गौतमबुद्धनगर, कुशीनगर तथा देवरिया. शाही ने बताया कि सबसे कम वर्षा देवरिया जनपद में हुई है.
कम वर्षा के कारण किसानों को खरीफ बुआई में कोई व्यवधान न हो इसके लिए उन्होंने मुख्य अभियंता सिंचाई को निर्देशित किया कि कम वर्षा वाले उक्त जनपदों में सिंचाई के लिए पर्याप्त जल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. साथ ही उन्होंने विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता को भी निर्देशित किया कि किसानों को सिंचाई हेतु समय पर समुचित मात्रा में विद्युत सप्लाई की जाए.
आपको बता दें कि प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में बारिश देखने को मिल रही है. आज भी 20 से ज्यादा जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान बिजली गिरने और बादल गरजने की भी संभावना है. हालांकि बारिश के कारण निचले इलाकों में जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है. नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. जिससे कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बनने रही है. फिलहाल यूपी में 20 जुलाई तक झमाझम बारिश होने के आसार बने हुए हैं.
ये भी पढे़ं-
यूपी में 20 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी, लखनऊ समेत इन जिलों के लिए आया अलर्ट, जानें IMD का अपडेट
Milch Animal Care बरसात में गाय-भैंस को बीमारियों से बचाने के लिए शेड में जरूर करें ये इंतजाम
अब दूध होगा सस्ता, घटेगी किसानों की कमाई, एसबीआई रिपोर्ट ने किया खुलासा
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today