यूपी में MSP पर गेहूं खरीद शुरू.. मंडियों में उपज लेकर पहुंचे किसान, ऑनलाइन ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन 

यूपी में MSP पर गेहूं खरीद शुरू.. मंडियों में उपज लेकर पहुंचे किसान, ऑनलाइन ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन 

उत्तर प्रदेश में गेहूं की सरकारी खरीद आज 1 मार्च 2025 से शुरू हो गई है. राज्य सरकार ने किसानों से एमएसपी रेट पर गेहूं बिक्री के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की सलाह दी है.

Advertisement
यूपी में MSP पर गेहूं खरीद शुरू.. मंडियों में उपज लेकर पहुंचे किसान, ऑनलाइन ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन उत्तर प्रदेश में गेहूं की सरकारी खरीद आज 1 मार्च से शुरू हो गई है.

उत्तर प्रदेश में गेहूं की सरकारी खरीद आज 1 मार्च से शुरू हो गई है. राज्य सरकार ने किसानों से गेहूं बिक्री के लिए सरकारी मंडियों और तय किए गए क्रय केंद्रों पर उपज ले जाने को कहा है. मंडियों में किसानों के लिए छाया-पानी आदि की व्यवस्था की गई है. खरीद के पहले दिन मंडियों में किसान अपनी उपज लेकर पहुंचे. हालांकि, राज्य में अभी गेहूं की कटाई शुरू हुई है. लेकिन, किसानों को एमएसपी का लाभ देने के लिए राज्य सरकार ने इस बार 15 दिन पहले ही खरीद शुरू कर दी है.

15 जून तक चलेगी गेहूं की खरीद 

उत्तर प्रदेश में गेहूं की सरकारी खरीद 1 मार्च से शुरू हो गई है. बीते साल राज्य सरकार ने 15 मार्च से खरीद शुरू की थी. रबी सीजन में राज्य के किसानों ने गेहूं की बंपर बुवाई की है. क्योंकि, अच्छी मॉनसूनी बारिश से मिट्टी में पर्याप्त नमी ने किसानों को गेहूं की खेती लिए प्रेरित किया. राज्य में गेहूं की खरीद 15 जून 2025 तक चलेगी. 

किसानों को एमएसपी का भुगतान होगा 

उत्तर प्रदेश कृषि विभाग के अनुसार राज्य में गेहूं खरीद के लिए मंडल और जिलों के हिसाब से सरकारी खरीद केंद्र बनाए गए हैं. इस बार केंद्र सरकार ने गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी को इस बार में 150 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाकर 2425 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है. राज्य के गेहूं किसानों को एमएसपी का भुगतान मिलेगा.  

7 हजार से अधिक क्रय केंद्र 

  • यूपी के किसान इस बार 7 हजार से अधिक खरीद केंद्रों पर अपना गेहूं बेच सकेंगे. 
  • आजमगढ़ मंडल में रबी विपणन वर्ष 2025-26 में गेहूं खरीद के लिए 165 केंद्र बनाए गए हैं.  
  • आजमगढ़ जिले में 79, बलिया में 67 व मऊ में 31 क्रय केंद्रों बनाए गए हैं. 
  • कौशांबी में किसानों से गेहूं खरीद 21 क्रय केंद्र बनाए गए हैं. 
  • मथुरा में 68 क्रय केंद्रों पर गेहूं खरीद की जा रही है. 
  • सहारनपुर में 97 गेहूं क्रय केंद्र खोले गए हैं. 

किसान गेहूं बिक्री के लिए रजिस्ट्रेशन कराएं

  1. गेहूं को सरकारी केंद्रों पर एमएसपी रेट पर बिक्री के लिए किसानों का नवीनीकरण और पंजीकरण जारी है.
  2. गेहूं बिक्री से पहले किसान किसी भी जनसुविधा केंद्र, साइबर कैफे, मोबाइल एप्लीकेशन और वर्तमान में चालू धान क्रय केंद्र प्रभारी के माध्यम से खाद्य विभाग के पोर्टल fcs.up.gov.in पर गेहूं बिक्री के लिए पंजीकरण और नवीनीकरण करा लें. 
  3. गेहूं के समर्थन मूल्य का भुगतान पीएफएमएस पोर्टल के जरिए किसानों के आधार से लिंक और एनपीसीआई पोर्टल पर मैप्ड खाते में किया जाएगा. 
  4. किसान कंप्यूटराइज्ड सत्यापित खतौनी, किसान पंजीकरण और आधार की फोटो कॉपी क्रय केंद्र पर जरूर ले जाएं.

ये भी पढ़ें 

POST A COMMENT