Sugarcane Crushing: यूपी में गन्ना पेराई सत्र 2025-26 शुरू, किसानों को होगा तुरंत और तेज पेमेंट 

Sugarcane Crushing: यूपी में गन्ना पेराई सत्र 2025-26 शुरू, किसानों को होगा तुरंत और तेज पेमेंट 

राज्‍य के गन्ना आयुक्त ने कहा कि वर्तमान पेराई सत्र 2025-26 के देय गन्ना मूल्य का नियमानुसार तुरंत पेंमेंट करने के लिए चीनी मिलों को निर्देश भी जारी कर दिये गये हैं. इस सिलसिले में मिलों की तरफ से वर्तमान पेराई सत्र के देय गन्ना मूल्य का भुगतान भी शुरू कर दिया गया है. चीनी मिलों के समय से संचालन से गेहूं बुवाई के लिए खेत खाली होने से किसानों को आसानी होगी. 

Advertisement
Sugarcane Crushing: यूपी में गन्ना पेराई सत्र 2025-26 शुरू, किसानों को होगा तुरंत और तेज पेमेंट यूपी में शुरू हुई गन्ने की पेराई (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने हाल ही में गन्ने की कीमतों में 30 रुपये प्रति क्विंटल का इजाफा करके किसानों को गुड न्‍यूज दी थी. अब राज्‍य सरकार ने एक बार फिर गन्ना किसानों को खुश करने का काम किया है. योगी सरकार की तरफ से 2025-26 के लिए पेराई सत्र के काम को शुरू करन दिया गया है. जो बात यहां पर सबसे खास है, वह है किसानों को होने वाला तुरंत भुगतान. किसानों को पेराई सत्र के दौरान तुरंत और तेज भुगतान सुनिश्चित किया गया है. 

चीनी मिलों ने जारी किया इंडेंट 

हाल ही में गन्ना किसानों को दिए गए तोहफे के बाद वर्तमान पेराई सत्र 2025-26 का काम यूपी में शुरू हो चुका है. प्रदेश की 53 चीनी मिलों ने गन्ना खरीद हेतु इंडेंट जारी कर दिया है. वहीं प्रदेश की 21 चीनी मिलों में पेराई काम शुरू हो गया है. गौरतलब है कि योगी सरकार ने हाल ही में इस पेराई सत्र में गन्ना मूल्य में 30 रुपये प्रति कुंतल का ऐतिहासिक इजाफा किया है. गन्ना आयुक्त मिनिस्ती एस. ने बताया कि प्रदेश की 21 चीनी मिलों में पेराई का काम शुरू हो गया है. इनमें सहकारी क्षेत्र की 1 और निजी क्षेत्र की 20 चीनी मिलें शामिल हैं. 

कहां पर कितनी मिलें 

राज्‍य की संचालित चीनी मिलों में सहारनपुर क्षेत्र की 5 चीनी मिलें, मेरठ की 8, मुरादाबाद क्षेत्र की 2, लखनऊ की 6 चीनी मिलों ने पेराई का काम शुरू कर दिया है. इसके अलावा प्रदेश की बाकी 32 चीनी मिलों की तरफ से पेराई का काम शुरू करने की सभी औपचारिकतायें पूरी करके गन्ना खरीद हेतु इंडेंट जारी कर दिया गया है. इन चीनी मिलों का संचालन भी अगले कुछ दिनों में शुरू हो जाएगा. बाकी बचीं 69 चीनी मिलें भी जल्‍द ही शुरू हो जाएंगी. 

इस बार होगा जल्‍दी पेमेंट 

वहीं गन्ना आयुक्त ने कहा कि वर्तमान पेराई सत्र 2025-26 के देय गन्ना मूल्य का नियमानुसार तुरंत पेंमेंट करने के लिए चीनी मिलों को निर्देश भी जारी कर दिये गये हैं. इस सिलसिले में मिलों की तरफ से वर्तमान पेराई सत्र के देय गन्ना मूल्य का भुगतान भी शुरू कर दिया गया है. चीनी मिलों के समय से संचालन से गेहूं बुवाई के लिए खेत खाली होने से किसानों को आसानी होगी. 

यूपी देश का सबसे बड़ा गन्ना उत्पादक राज्य है. यहां का गन्ना उत्पादन न सिर्फ देश की कुल उत्पादन क्षमता में अग्रणी है बल्कि प्रदेश की ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ भी है. प्रदेश में लाखों किसान गन्ना खेती से जुड़े हैं और यह फसल उनकी आय का मुख्य स्रोत बनी हुई है. बेहतर समर्थन मूल्य, समय पर भुगतान और सरकारी नीतियों ने यूपी को भारत के गन्ना उत्पादन में पहले स्थान पर बनाए रखा है. 

यह भी पढ़ें- 

POST A COMMENT