बेमौसम बारिश से चौपट हुई फसलेंदेश के कई राज्यों में बेमौसम बारिश का दौर जारी है. इस बारिश ने किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है, जिससे किसान काफी परेशान है. ऐसा ही हाल, उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड में देखने को मिल रहा है, जहां अन्नदाता दोहरी मार झेल रहे हैं. किसान बेमौसम बारिश से इस कदर परेशान है कि वो अपनी बर्बाद और खराब हुई फसलों को अपने हाथों लेकर डीएम ऑफिस पहुंच गए, जहां उन्होंने जमकर हंगामा काटा और मुआवजा देने की मांग की.
किसानों का कहना है कि बारिश की वजह से खेतों में पानी भर गया है. वहीं, तेज हवाओं से खड़ी फसल खेतों में ही गिर गई है, जिससे वो खेतों में ही सड़ गई है. इसके अलावा खाद न मिलने से गेहूं की बुआई लेट हो रही है. साथ ही किसान दर-दर की ठोकरें खा रहा है. फिलहाल डीएम ने मामले को संज्ञान में लेकर सभी SDM को जल्द सर्वे कराकर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं. अब देखना होगा कि SDM कब तक सर्वे कराएंगे और इन पीड़ित किसानों को कब तक मुआवजा मिल पाएगा.
आपको बता दें जिले में बीते दिनों बेमौसम बारिश का कहर देखने को मिला है, बारिश और तेज हवाओं ने खेती-किसानी को बिल्कुल चौपट कर दिया है. जिले की पांचों तहसील बांदा, अतर्रा, नरैनी, बबेरू और पैलानी के गांवों में किसानों की हजारों बीघे खेतो में एक-एक फिट तक पानी भरा हुआ है, जिससे किसान चिंतित हैं, क्योंकि फसल एकदम पक कर खड़ी हुई है, जो फसल तेज हवाओं के कारण खेतों में गिर गई है और सड़ कर खराब हो गई है.
किसानों ने डीएम से सर्वे कराकर जल्द मुआवजा देने की मांग की है. किसानों का कहना है कि यदि मुआवजा नहीं दिया गया तो आगे आंदोलन किया जाएगा. फिलहाल डीएम ने किसानों को मदद का भरोसा दिया है. वहीं, दूसरी और गेहूं की बुआई के लिए किसान खाद के लिए परेशान हैं और आए दिन जाम और खाद केंद्रों में खाद न मिलने से हंगामा कर रहे हैं.
ADM कुमार धर्मेंद्र ने बताया कि बेमौसम बारिश से किसानों को नुकसान हुआ है, नुकसान के आकलन के लिए सभी SDM को सर्वे कराकर रिपोर्ट भेजने के आदेश जारी किए है, रिपोर्ट आते ही किसानों को मुआवजा दिया जाएगा.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today