देश के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज काफी बदला हुआ है. पश्चिमी विक्षोभ का असर लगभग पूरे देश में देखने को मिल रहा है. पिछले महीने से ही रुक-रुक कर हो रही बारिश की वजह से मौसम काफी सुहावना हो गया है. यही वजह है कि तापमान में भी भारी गिरावट देखने को मिल रही है. काफी सालों बाद ऐसा हुआ जब चिलचिलाती गर्मी वाले मई के महीने में मौसम इतना सुहावना है. हालांकि, इस बेमौसम बारिश से किसानों को भारी नुकसान हुआ है. जगह-जगह से किसानों को हुए नुकसान की खबरें सामने आ रही हैं. ऐसे में हरियाणा के रोहतक अनाज मंडी में कल यानी 1 मई को खुले में अनाज के भीगने की तस्वीरें भी सामने आई हैं.
बारिश की वजह से अनाज मंडियों में पड़ा लाखों क्विंटल गेहूं भीगने से सरकार और प्रशासन पर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं. जहां गेहूं भीगने से किसान और आढ़ती को नुकसान हो रहा है, वहीं सरकार को भी इसकी कीमत चुकानी पड़ सकती है. रोहतक अनाज मंडी में अब तक 5 लाख 31 हजार क्विंटल गेहूं की खरीद हुई है जबकि 3 लाख 25 हजार क्विंटल गेहूं का उठान हुआ है.
अनाज मंडी में बारिश में खुले में पड़ा गेहूं भीग रहा है. वहीं गेहूं की बोरियों के आसपास पानी भी भरा हुआ है, ऐसी लापरवाही प्रशासन और सरकार पर बड़े सवाल खड़ी करती है. रोहतक अनाज मंडी में अब तक 5 लाख 40 हजार क्विंटल गेहूं आ चुका है, जिसमें से 5 लाख 31 हजार क्विंटल गेहूं की खरीद हो चुकी है. ऐसे में केवल 3 लाख 25 हजार क्विंटल गेहूं का ही उठान हो पाया है. लगभग 2 लाख क्विंटल गेहूं खुले में पड़ा हुआ है, जो बारिश से खराब हो रहा है ऐसे में वहां के आढ़ती ने उठान के लिए पर्याप्त गाड़ी उपलब्ध न कराने का भी आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें:- Rabi Crop: तीन साल बाद चना की सरकारी खरीद सीमा 25 से बढ़ाकर 40 क्विंटल हुई
वहीं किसान और आढ़तियों का कहना है कि गेहूं उठाने के लिए गाड़ियां उपलब्ध नहीं हो रही हैं, जिससे उनका गेहूं खुले में पड़ा है और बारिश में खराब हो रहा है. किसानों ने कहा कि बारिश से भीगने पर काफी गेहूं खराब होगा क्योंकि मंडियों में इतनी जगह नहीं है कि गेहूं को साइड में रखा जा सके. गौरतलब है कि रोहतक अनाज मंडी में खुले आसमान के नीचे पड़ा हुआ गेहूं देर रात से हो रही बेमौसम बारिश से खराब हो रहा है.
ये भी पढ़ें:-
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today