scorecardresearch
Horticulture Crops Production: बागवानी फसलों का होगा र‍िकॉर्ड उत्पादन, जान‍िए आलू और टमाटर का क्या है हाल

Horticulture Crops Production: बागवानी फसलों का होगा र‍िकॉर्ड उत्पादन, जान‍िए आलू और टमाटर का क्या है हाल

राज्यों और सरकारी एजेंसियों से प्राप्त सूचना के आधार पर केंद्रीय कृष‍ि मंत्रालय ने 2022-23 में बागवानी फसलों के उत्पादन का तीसरा अग्रिम अनुमान जारी क‍िया है. फलों, सब्जियों, मसालों, फूलों व शहद के उत्पादन में वृद्धि अनुमानित है. इस साल बागवानी फसलों का उत्पादन 355.25 म‍िल‍ियन टन होने का है अनुमान.  

advertisement
बागवानी फसलों का क‍ितना होगा उत्पादन. बागवानी फसलों का क‍ितना होगा उत्पादन.

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने वर्ष 2022-23 के लिए विभिन्न बागवानी फसलों के क्षेत्रफल और उत्पादन का तीसरा अग्रिम अनुमान जारी कर दिया है. वर्ष 2022-23 में कुल बागवानी उत्पादन 355.25 मिलियन टन होने का अनुमान है, जो कि वर्ष 2021-22 (अंतिम) की तुलना में लगभग 8.07 मिलियन टन अधिक है. अगर प्रत‍िशत में बात करें तो 2.32 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है. केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा है कि देश में लगातार बढ़ रहे बागवानी उत्पादन की यह उपलब्धि हमारे किसान भाइयों-बहनों व वैज्ञानिकों की मेहनत तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की कृषि और किसान हितैषी अच्छी नीतियों का परिणाम है. 

राज्यों और अन्य सरकारी एजेंसियों से प्राप्त सूचना के आधार पर संकलित वर्ष 2022-23 के तीसरे अग्रिम अनुमान के अनुसार फलों, सब्जियों, रोपण फसलों, मसालों, फूलों व शहद के उत्पादन में वृद्धि अनुमानित है. अनाज वाली फसलों के बाद बागवानी फसलों के उत्पादन में उछाल अपने आप में कृष‍ि क्षेत्र की तरक्की की कहानी बता रहा है. हर‍ियाणा और महाराष्ट्र जैसे कई राज्य अपने यहां पारंपर‍िक फसलों की बजाय बागवानी का एर‍िया बढ़ा रहे हैं, क्योंक‍ि बागवानी में ज्यादा लाभ म‍िलने की संभावना रहती है. आलू का उत्पादन बढ़ने और टमाटर का घटने का अनुमान है. 

इसे भी पढ़ें: एमएसपी से 20 फीसदी अध‍िक दाम पर होगी ऑर्गेन‍िक अनाजों की खरीद, क‍िसानों को म‍िलेगी 'गारंटी

क‍ितना बढ़ा एर‍िया और उत्पादन 

केंद्रीय कृष‍ि मंत्रालय के अनुसार 2021-22 में बागवानी फसलों का एर‍िया 28.04 मिलियन हेक्टेयर था. जो 2022-23 के तीसरे अग्रिम अनुमान में 28.34 मिलियन हेक्टेयर हो गया. अभी अंत‍िम अनुमान आते-आते एर‍िया के आंकड़े में बदलाव हो सकता है. दूसरी ओर 2021-22 के बागवानी फसलों का 347.18 मिलियन टन उत्पादन हुआ था. जो 2022-23 के तीसरे अग्रिम अनुमान में 355.25 म‍िल‍ियन टन होने का अनुमान है. यानी पहले के मुकाबले एर‍िया और उत्पादन दोनों में उछाल है. 

क‍िस फसल का क‍ितना उत्पादन 

  • फलों का उत्पादन वर्ष 2021-22 में 107.51 मिलियन टन से बढ़कर वर्ष 2022-23 में 109.53 मिलियन टन होने का अनुमान है.  
  • सब्जियों का उत्पादन वर्ष 2022-23 में 213.88 मिलियन टन होने का अनुमान है, जबकि वर्ष 2021-22 में उत्पादन 209.14 मिलियन टन था. 
  • रोपण फसलों का उत्पादन वर्ष 2021-22 में 15.76 मिलियन टन से बढ़कर वर्ष 2022-23 में 16.84 मिलियन टन होने का अनुमान है. यानी 6.80 फीसदी की वृद्धि अनुमानित है.  
  • आलू का उत्पादन वर्ष 2022-23 में 60.22 मिलियन टन होने की उम्मीद है, जबकि वर्ष 2021-22 में उत्पादन 56.18 मिलियन था. यानी उत्पादन बढ़ेगा. 
  • टमाटर का उत्पादन वर्ष 2021-22 में 20.69 मिलियन टन की अपेक्षा वर्ष 2022-23 में 20.37 मिलियन टन होने की उम्मीद है. यानी इसका उत्पादन घटेगा.  

इसे भी पढ़ें: SYL Dispute: इस तरह फ‍िर फेल हो गई एसवाईएल पर बैठक, जान‍िए मान और मनोहर लाल ने क्या बोला?