घर की छत पर भी उगा सकते हैं अंगूर-कीवी और ब्लूबेरी, IFFCO की मास्टर बेरी दवा से पौधों में खूब लगेंगे गुच्छे
अंगूर, कीवी, ब्लूबेरी, अखरोट समेत अन्य फसलों का उत्पादन करने वालों के लिए सरकारी संस्था इफको मास्टर बेरी दवा लेकर आई है. इसके इस्तेमाल से फलों के उत्पादन में बढ़ोत्तरी होती है और पौधों में भरपूर मात्रा में फलों के गुच्छे लगते हैं. इसके साथ ही यह दवा कोल्ड स्टोर में रखे फलों की शेल्फ लाइफ को नीचे नहीं आने देता है.
Advertisement
यह दवा कोल्ड स्टोर में रखे फलों की शेल्फ लाइफ को बढ़ाता है.
टेरेस फार्मिंग के शौकीन लोग तरह-तरह की सब्जियां और फल अपने घर की छतों, बालकनी में उगाते हैं. ऐसे लोगों के साथ ही बड़े पैमाने पर अंगूर, कीवी, ब्लूबेरी, अखरोट समेत अन्य फसलों का उत्पादन करने वालों के लिए सरकारी संस्था इफको मास्टर बेरी दवा लेकर आई है. इस दवा के इस्तेमाल से फलों के उत्पादन में बढ़ोत्तरी होती है और पौधों में भरपूर मात्रा में फलों के गुच्छे लगते हैं. इसके साथ ही यह दवा कोल्ड स्टोर में रखे फलों की शेल्फ लाइफ को नीचे नहीं आने देता है और स्टोरेज में रखे फलों पर काले धब्बे नहीं आने देता है और फल का साइज बढ़ाता है.
भारतीय किसान उर्वरक सहकारी संघ (IFFCO) किसानों की फसलों की सुरक्षा के लिए कीटनाशक और उर्वरक की बिक्री करता है. घर में या खेत में फूलों का उत्पादन करते हैं तो पौधे के विकास और अधिक उत्पादन हासिल करने के लिए इफको की दवा मास्टर बैरी (फॉर्कलोरफेन्यूरोन सीपीपीयु 0.1% L) बेच रही है. इसे किसान घर बैठे ऑनलाइन मंगा सकते हैं और अधिकतम 5 दिन बाद दवा घर पर डिलीवर हो जाएगी.
इफको के अनुसार मास्टर बैरी (फॉर्कलोरफेन्यूरोन सीपीपीयु 0.1% L) ब्लूबेरी, अंगूर, कीवी, अखरोट और अन्य फसलों के आकार, गुच्छे का वजन, और कुल उत्पादन को बढ़ाता है. यह कोल्ड स्टोरेज स्थिति में भी फल की क्वालिटी में सुधार करने की क्षमता रखता है. इसके साथ ही अंगूरों क्वालिटी और मात्रा में सुधार करता है और बेरी को गोलाकार करता है.
मास्टर दवा में इस्तेमाल दवाओं का अलग-अलग काम
इफको की मास्टर बैरी दवा में कई तत्वों का इस्तेमाल किया गया है, जो पौधे को अलग-अलग स्थिति में विकसित करते हैं.
मास्टर बेरी - फोरक्लोरफेनुरॉन (सीपीपीयू) एक साइटोकिनिन है जो पौधे की कोशिकाओं का विकास करता है.
सीपीपीयू (एन-(2-क्लोरो-4-पाइरिडाइल)-एन'-फिनाइल यूरिया), साइटोकिनिन का नया सिंथेटिक फिनाइल यूरिया उत्पन्न करता है जिसकी मदद से साइटोकिन ऑक्सीडेज को रोककर पौधों की टहनियों को मजबूत करता है.
सीपीपीयू फल के आकार और वजन बढ़ाने के साथ ही पौधे में गुच्छों की संख्या को भी बढ़ा देता है.
मास्टर बेरी दवा के फायदे
फोरक्लोरफेन्यूरॉन बेरी के आकार, क्लस्टर वजन और ब्लूबेरी, अंगूर, कीवी, नट्स और अन्य फसलों की कुल उपज को बढ़ाता है.
इसमें कोल्ड स्टोरेज की स्थिति में फलों की क्वालिटी में सुधार करने की क्षमता है.
कोल्ड स्टोर में रखे फल जैसे अंगूर को जल्दी पकने नहीं देता है.
दवा के इस्तेमाल से अंगूर में फलों का जल्दी गिरना रुकता है, फल पर काले धब्बे कम करता है और रंग-बनावट बरकरार रखता है.
यह दवा फल की क्वालिटी और मात्रा में भी सुधार करता है.
मास्टर बेरी दवा का कैसे इस्तेमाल करें
पहला बार डिपिंग - जब बेरी का आकार 3-4 मिमी चौड़ाई का हो तब करना चाहिए.
दूसरी बार डिपिंग - जब बेरी का आकार 6-7 मिमी चौड़ा हो.
मास्टर बेरी दवा 1 लीटर पानी में मिलाकर एक एकड़ खेत में डाली जा सकती है.
छिड़काव: पौधे में फूल बनने की अवस्था के दौरान दवा का लगाएं और फल को अच्छे से गीला कर लें.
पत्तियों का खुराक - पत्तियों पर दवा का स्प्रे करने के लिए 500 मिली पानी में 1 लीटर दवा को एक एकड़ में इस्तेमाल करना चाहिए.