Rajasthan: किसानों को नहीं मिला पंजाब से पानी, कल ट्रैक्टरों से करेंगे कलेक्ट्रेट का घेराव

Rajasthan: किसानों को नहीं मिला पंजाब से पानी, कल ट्रैक्टरों से करेंगे कलेक्ट्रेट का घेराव

किसान आठ अगस्त से सिंचाई के लिए पानी छोड़ने की मांग कर रहे हैं, लेकिन पंजाब सरकार ने सुनवाई नहीं की है. राजस्थान में भी नहरी प्रशासन से लगातार मांग कर रहे हैं, लेकिन वे सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं. जबकि पंजाब की नहरों में इस वक्त जरूरत से ज्यादा पानी प्रवाहित हो रहा है. वहां फसलें लहलहा रही हैं, लेकिन हमारे यहां पानी की कमी से कपास, बाजरा सहित कई खरीफ फसलें सूख गई हैं.

Advertisement
Rajasthan: किसानों को नहीं मिला पंजाब से पानी, कल ट्रैक्टरों से करेंगे कलेक्ट्रेट का घेरावपंजाब से पानी छोड़ने की मांग को लेकर श्रीगंगानगर में किसान धरने पर हैं. फोटो- GKS

पंजाब से बीकानेर कैनाल में पानी नहीं मिलने का मुद्दा लगातार बड़ा होता जा रहा है. कई किसान संगठन श्रीगंगानगर के महाराजा गंगासिंह चौराहे पर धरने पर बैठे हैं. पंजाब की ओर से पानी नहीं मिलने के बाद अब किसान आगे की रणनीति बनाने में लगे हैं. इसी के तहत कल शुक्रवार को किसान ट्रैक्टर रैली करेंगे. फिर इन्हीं ट्रैक्टरों से जिला कलेक्ट्रेट का घेराव भी करेंगे.

बता दें कि पंजाब से बीकानेर कैनाल में पानी नहीं छोड़े जाने के कारण गंगनहर की कई छोटी नहरों में पानी बंद है. इसीलिए किसान खेतों की सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं. 

पंजाब की नहरों में क्षमता से ज्यादा 

धरने में शामिल हुए ग्रामीण किसान मजदूर समिति के सदस्य रामकुमार सहारण से किसान तक ने बात की. वे बताते हैं कि हम आठ अगस्त से सिंचाई के लिए पानी छोड़ने की मांग कर रहे हैं, लेकिन पंजाब सरकार ने सुनवाई नहीं की है. राजस्थान में भी नहरी प्रशासन से लगातार मांग कर रहे हैं, लेकिन वे सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं.

जबकि पंजाब की नहरों में इस वक्त जरूरत से ज्यादा पानी प्रवाहित हो रहा है. वहां फसलें लहलहा रही हैं, लेकिन हमारे यहां पानी की कमी से कपास, बाजरा सहित कई खरीफ फसलें सूख गई हैं. अब हम आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे. इसीलिए कल शुक्रवार को सैंकड़ों की संख्या में ट्रैक्टरों से कलेक्ट्रेट का घेराव किया जाएगा. अगर हमें कहीं रोका गया तो वहीं सड़क जाम करेंगे. 

ये भी पढ़ें- Rajasthan: किसान मांग रहे खेतों को पानी, धरना जारी, जानिए आगे क्या है प्लान?

इस महीने नहीं मिला हिस्से का पानी

किसानों का कहना है कि इस महीने एक भी दिन राजस्थान को तय हिस्से का पानी नहीं मिला है. इस महीने बीकानेर कैनाल में प्रदेश का हिस्सा 2800 क्यूसेक का है, लेकिन इस महीने एक भी दिन पूरा पानी नहीं छोड़ा गया है. 15 से 20 अगस्त तक को पानी पूरी तरह बंद रहा. इसके बाद 21 तारीख को रात में एक हजार क्यूसेक पानी नहर में छोड़ा गया था.

वहीं, राजस्थान बॉर्डर के रखां हैड पर 450 क्यूसेक पानी पहुंच रहा है. गंगनहर से जुड़ी कुल 23 वितिरिकाओं में 440 क्यूसेक पानी ही मिल पा रहा है.

ये भी पढ़ें- Rajasthan: बिजली कटौती से किसान परेशान, नहीं हो पा रही सिंचाई, सरकार ने बताई ये वजह

फसलें सूखी, किसान परेशान

इस धरने में ग्रामीण किसान मजदूर समिति के साथ-साथ 5-6 किसान संगठन भी शामिल हुए हैं. रामकुमार सहारण बताते हैं कि पानी नहीं होने से खरीफ फसलों के सूखने लगी हैं. गंगनहर क्षेत्र में करीब साढ़े तीन लाख हेक्टेयर में कपास, मूंग, ग्वार, मूंगफली व बागवानी फसलें हैं. सिंचाई का पानी नहीं मिलने से इनके सूखने का खतरा बढ़ गया है. किसान लगातार दो सिंचाई नहीं कर सके हैं. वहीं, बीते 20 दिन से बारिश भी नहीं हुई है. इसीलिए किसानों को अभी पानी की जरूरत है.
 

POST A COMMENT