ठंड से किसानों का जीवन अस्त-व्यस्त, फसलों की नहीं हो पा रही देखभाल

ठंड से किसानों का जीवन अस्त-व्यस्त, फसलों की नहीं हो पा रही देखभाल

ठंड और कोहरे के चलते किसान घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. उन्हें इस सीजन में फसलों की देखभाल करनी चाहिए, लेकिन ठंड की वजह से वे खेतों में नहीं जा पाते. बिजली रात में आती है, जिससे किसानों को मुश्किल से ही सिंचाई के लिए घरों से निकलना पड़ता है.

Advertisement
ठंड से किसानों का जीवन अस्त-व्यस्त, फसलों की नहीं हो पा रही देखभालराजस्थान के करौली में ठंड और कोहरे से इंसान और फसल दोनों प्रभावित

राजस्थान के करौली जिले में लगातार कोहरा और शीतलहर ने लोगों का जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है. रात के तापमान की अगर बात की जाए तो लगातार इसमें गिरावट आ रही है. बुधवार रात तीन डिग्री सेल्सियस तक तापमान रहा जबकि गुरुवार सुबह का तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस भीषण ठंड ने लोगों का जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है. कोहरे और सर्द हवाओं ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. ठंड और कोहरा इतना अधिक है कि किसान अपनी फसलों की देखभाल नहीं कर पा रहे हैं. गेहूं को कुछ फायदा होता दिख रहा है, लेकिन सरसों को नुकसान हो सकता है.

कोहरे से लगातार सड़क दुर्घटनाओं में इजाफा हो रहा है. दूसरी ओर, रबी की फसल में सिंचाई करने को लेकर किसान चिंतित हैं. किसानों को रात के समय सिंचाई के लिए बिजली सप्लाई दी जा रही है. इस वजह से किसानों को भरी ठंड और कोहरे में सारी रात खेत में सिंचाई करनी होती है. किसानों के लिए यह मजबूरी है क्योंकि रात में ही बिजली मिल रही है तो उन्हें रात में ही अपना काम निपटाना होगा. 

ये भी पढ़ें: Tree Insurance: अब पेड़ों का भी हाेेगा बीमा, यूपी सरकार ला रही है नई याेजना

रोजमर्रा के काम कर परिवार का पालन पोषण करने वाले देहाती मजूदरों को ठंड और कोहरे से कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे मजदूर काम पर नहीं जा रहे हैं. उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो रहा है. स्कूली विद्यार्थियों की बात की जाए तो वे न तो कोचिंग जा पा रहे हैं, न ही किसी स्कूल और कालेज में. करौली जिले में गुरुवार तक सरकारी अवकाश है. इसलिए सरकारी ऑफिस वालों को थोड़ी राहत है.

शीतलहर और कोहरा सबसे अधिक अगर किसी को परेशान करता है तो वे हैं दूध वाले, फुटकर सब्जी विक्रेता, फुटपाथ पर दुकान करने वाले, हाथ ठेली लगाकर रोजगार करने वाले और किसान. इस ठंड में इन सभी तरह के लोगों को भारी परेशान देखा जा रहा है. खेत में काम करने वाला किसान समय-समय पर अपनी फसल की देखभाल नहीं कर पा रहा है. 

ये भी पढ़ें: ठंड के मौसम में शीतलहर से कैसे करें मछलियों का बचाव, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट

इतना ही नहीं, गाड़ी चलाने वालों को भी भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. सड़क पर वाहन रेंगते नजर आ रहे हैं. हेड लाइट जलाकर गाड़ियां चलाई जा रही हैं. वही हिंडौन सिटी में रुकने वाली ट्रेनें अपने निर्धारित समय से 4-5 घंटे देरी से चल रही हैं जिससे यात्रियों को काफी असुविधा हो रही है. खनन क्षेत्र में काम करने वाले मजदूर भी कोहरे से परेशान हैं.

रायपुर करौली के एक किसान रविकांत चतुर्वेदी कहते हैं, पिछले चार दिन से इतना कोहरा पड़ रहा है कि आने-जाने में परेशानी हो रही है. किसान खेतों में फसल की देखभाल नहीं कर पा रहे हैं. लाइटों की व्यवस्था नहीं है, कटौती भी ज्यादा हो रही है. कोहरे के कारण वाहनों को परेशानी हो रही है. एक्सीडेंट की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. इस कोहरे में किसान बहुत परेशान है और वे खेतों की रखवाली नहीं कर पा रहे हैं. पशु फसल चर रहे हैं. इसलिए कलेक्टर से निवेदन किया गया है कि वे लाइट की व्यवस्था करें जिससे किसानों को परेशानी न हो.(रिपोर्ट-गोपाल लाल)

POST A COMMENT