देश के कई हिस्सों में अदरक के दाम में तेजी देखी जा रही है. इससे किसानों को थोड़ी राहत मिली है.इसके पीछे बड़ी वजह बेमौसम बारिश को बताया जा रहा है. वहीं महाराष्ट्र में भी किसानों को अदरक का अच्छा भाव मिल रहा है. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा अदरक की खेती औरंगाबाद, जालना और सतारा जिलों में होती है. जालना जिले के किसान सोमनाथ पाटिल बताते हैं कि इस इस साल किसानों को 12000 हजार से लेकर 15000 हजार रूपये प्रति क्विंटल तक मिल रहा है.
राज्य में इस साल बेमौसम बारिश के कारण मुख्य फसलों के साथ-साथ अदरक की फसल को भी बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है. राज्य के चंद्रपुर-गंजवाड़ मंडी में न्यूनतम दाम 16900 , अधिकतम 17500 और औसत भाव 17200 रुपये प्रति क्विंटल रहा. पिछले साल किसानों को अदरक का सिर्फ 500 से लेकरा 700 रुपये प्रति क्विंटल का भाव मिला था,जिसके चलते इस साल किसानों ने अदरक की खेती कम की थी. किस्मों में बढ़ोतरी की ये भी एक बड़ी वजह बताई जा रही है.
जालना जिले के रहने वाले किसान सोमनाथ पाटिल बताते हैं कि पिछले साल किसानों को अदरक का कम भाव मिला था. कीमतों में गिरावट के चलते किसानों ने अपने अदरक की फसलों पर ट्रैक्टर चला कर नष्ट कर दिया था. भाव न मिलने के कारण इस साल ज़्यादातर किसानों ने अदरक की खेती नहीं की है.
इसके चलते अब बाज़ार में अदरक की कमी देखी जा रही है. और इस साल बेमौसम बारिश से 40 से 50 फीसदी अदरक की फसल खराब हुई है. अदरक कि कीमतों में बढ़ोतरी से इस साल किसान खुश हैं. जिनकी फसल का नुकसान हुआ है उनकी भरपाई अच्छे दाम से हो रही हैं.
ये भी पढ़ें: Grapes Price: जो अंगूर आप 100 रुपये किलो खरीद रहे हैं उसे किस भाव पर बेच रहे हैं किसान?
पाटिल ने बताया कि इस साल उन्होंने अपने एक एकड़ में अदरक कि खेती की है जिसमें उन्हें 100 क्विंटल उत्पादन मिला और बाज़ार पाटिल को 8000 हजार रूपये प्रति क्विंटल का भाव मिला है. इस साल उन्हें अच्छा मुनाफा हुआ है. पाटिल ने बताया की भाव अच्छा मिलने पर किसान एक फिर से अदरक की खेती पर ज़ोर दे रहे हैं. बहुत अच्छी क्वालिटी का अदरक 17000 रुपये क्विंटल तक पहुंच गया.
कितना मिल रहा है अदरक का भाव?
ये भाव महाराष्ट्र एग्रीकल्चरल मार्केटिंग बोर्ड से लिए गए हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today