किसान ने नौकरी छोड़कर शुरू की केले की खेती, अब हो रहा है अच्छा मुनाफा 

किसान ने नौकरी छोड़कर शुरू की केले की खेती, अब हो रहा है अच्छा मुनाफा 

धुले जिले के एक किसान ने अपनी नौकरी छोड़ केले की खेती शुरू की और अब वो अपनी उपज को ईरान में  निर्यात कर अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. युवा किसान सत्यपाल गूजर आधुनिक तरीके से खेती कर दूसरे युवा किसानों के लिए अब मिसाल बन गए हैं.

Advertisement
किसान ने नौकरी छोड़कर शुरू की केले की खेती, अब हो रहा है अच्छा मुनाफा  किसान को केला का मिला रेकॉर्ड रे.

महाराष्ट्र में किसान पारंपरिक खेती को छोड़ कर अब बागवानी की ओर रुख कर रहे हैं. किसान लगातार अच्छी उपज पाने के लिए नए-नए प्रयोग कर रहे हैं. वहीं धुले जिले के शिरपुर तालुका में रहने वाले युवा किसान सत्यपाल गूजर ने ऐसा ही कुछ प्रयोग कर दिखाया है. गूजर ने आधुनिक तरीके से केले की खेती करके आसपास के किसानों के लिए मिसाल पेश किया है. उन्हें केले की खेती से अब अच्छा मुनाफा मिल रहा है. गूजर पहले महाराष्ट्र राज्य परिवहन निगम में काम करते थे, लेकिन उनका इस काम में मन नहीं लगा. उसके बाद गूजर ने अपने पिता के साथ खेती में हाथ आजमाया और आधुनिक तरीके से केले की खेती करनी शुरू की. पिछले पांच सालों से अपनी खेती और प्रयोग पर नजर रखने वाले सत्यपाल गूजर ने पिछले साल अप्रैल के महीने में केले के टिश्यू कल्चर तरीके से खेती की थी. सही देखभाल और उचित योजना से नौ वें महीने में उनके बाग से फल निकलने लगे हैं. अब वह अपनी उपज को ईरान में निर्यात कर रहे हैं. जिसका उन्हें अच्छा दाम मिल रहा है.

वहीं महाराष्ट्र में भी किसानों को केले का अच्छा दाम मिल रहा है, लेकिन उत्पादन में गिरावट के चलते उनके पास केला बिक्री के लिए नहीं है. ऐसे में किसानों को बढ़ते दामों का फायदा नहीं मिल पा रहा है. राज्य के कई मंडियों में केला का दाम 1500 से लेकर 2000 रुपये प्रति क्विंटल तक मिल रहा है. राज्य में सबसे ज्यादा केले की खेती जलगांव, सोलापुर, पुणे में की जाती है.

ये भी पढ़ें- एमएसपी पर सरसों, चना और मसूर बेचने के ल‍िए क‍िसानों को करवाना होगा रज‍िस्ट्रेशन

ईरान में केले का निर्यात  

किसान सत्यपाल गूजर ने बताया कि जब पिछले साल जिले में केले के बागों पर सीएमवी (ककड़ी मोजेक वायरस) का अटैक बड़े पैमाने पर हुआ था, तभी उन्होंने अपने टिश्यू कल्चर से खेती किया था. इसके चलते उनके बाग के फल बच गए थे. कड़ी मेहनत और अच्छी देखभाल की वजह से अब उन्हें अच्छा उत्पादन मिल रहा है. गूजर ने अपने केले को खाड़ी देश यानी ईरान में पहली खेप 12 टन केले का निर्यात किया है. 

मिला रहा है अच्छा रेट 

सत्यपाल गूजर ने अप्रैल 2022 में केले के टिश्यू कल्चर से दो एकड़ में खेती शुरू की थी. इसमें उनका साथ उनके दोस्त डिस्ट्रीब्यूशन मैनेजर गुणवंत मोरे और डायरेक्टर बलराम राजपूत मैनेजिंग डायरेक्टर नीलेश हैंराजपूत ने दिया था. इस समय जिले में केले की फसल के निर्यात का 3 हजार रुपये प्रति क्विंटल की दर मिला हैं, जिसे अब तक का सबसे अच्छा दाम बताया जा रहा है. केला किसान संघ के अध्यक्ष किरण चव्हाण का कहना है क‍ि एक्सपोर्ट होने वाले केले का दाम 4000 रुपये प्रति क्विंटल तक जा सकता है. 

ये भी पढ़ें: Banana Price: महाराष्ट्र में 4000 रुपये क्व‍िंटल तक पहुंच गया केले का दाम

ये भी पढ़ें: अल्फांसो आम का करना पड़ सकता है इंतज़ार, जलवायु पर‍िवर्तन का उत्पादन पर भी असर!

POST A COMMENT