Onion Price Hike: रांची में 60 रुपये किलो बिक रहा प्याज, मंहगाई के कारण मांग में आयी कमी

Onion Price Hike: रांची में 60 रुपये किलो बिक रहा प्याज, मंहगाई के कारण मांग में आयी कमी

बाजार में बढ़ी आलू और प्याज कीमत के कारण प्याज के दुकानों पर ग्राहकों की संख्या कम हो गई है. इसके अलावा घर में भी अब प्याज की खपत कम कर दी गई है.

Advertisement
Onion Price Hike: रांची में 60 रुपये किलो बिक रहा प्याज, मंहगाई के कारण मांग में आयी कमीप्याज के बढ़ी कीमतों के कारण घटी मांग फाइल फोटो

प्याज की बढ़ती कीमतो का असर झारखंड की राजधानी रांची में भी दिखाई दे रहा है. केंद्र द्वारा प्याज पर एमइपी लागू किए जाने के बाद रांची की मंडियों में महाराष्ट्र, कर्नाटक और राजस्थान से प्याज की आवक में कोई कमी तो नहीं आई है, पर कीमतें जरूर बढ़ गई है. राजधानी के साप्ताहिक बाजारों में थोक में प्याज 60 रुपए किलो बिक रहा है जबकि छोटे आकार के प्याज की कीमत कुछ कम है. जबकि थोक बाजार में प्याज 55 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है. वहीं थोक व्यापारियों का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों तक प्याज की कीमत बाजार मं 60 रुपये तक रहने वाली है क्योंकि फिलहाल इसके दाम में कमी आने की कोई उम्मीद नहीं है. जब नए प्याज बाजार में आएंगे तब कीमतें कम होंगी.

बाजार में बढ़ी आलू और प्याज कीमत के कारण प्याज के दुकानों पर ग्राहकों की संख्या कम हो गई है. इसके अलावा घर में भी अब प्याज की खपत कम कर दी गई है. खुदरा दुकानदार कहते है की सिर्फ दाम पूछकर ग्राहक निकल जाते हैं. रांची की मंडियों मे ट्रकों से प्याज की बोरियां तो उतारी जा रही हैं पर इसके व्यापारियों कहना है कि महंगाई के कारण मांग में थोड़ी कमी आई है इसलिए अब 50 फीसदी कम माल की स्टॉकिंग कर रहे हैं. थोक व्यापारियों ने बताया की फसल नुकसान के कारण प्याज की कीमतें बढ़ी हैं. हालांकि झारखंड के मांग के हिसाब से यहां पर भी किसान प्याज की खेती करते हैं. एक अन्य व्यापारी ने कहा कि केंद्र द्वारा एमइपी के लागू करने से प्याज की कमी नहीं है चुकी एक्सपोर्ट महंगा हो चुका है लेकिन बाजार में प्याज के मूल्य आनेवाले त्योहारी मौसम में 60 रुपए प्रति किलो के आस पास बनी रहेगी.

ये भी पढ़ेंः Jeevan Praman Patra: इन 5 तरीकों से जमा करें अपना जीवन प्रमाण पत्र, बैंक जाने की नहीं होगी जरूरत

बिक्री हो गई है आधी

वहीं अगर खुदरा मंडी की बात करें तो यहां पर हरी सब्जियों की दुकान में तो ग्राहक आ रहे हैं पर आलू और प्याज की दुकानो पर ग्राहकों को इंतजार करना पड़ रहा है. इन दुकानों में ग्राहक नहीं आ रहे हैं. सब्जी विक्रेता कहते हैं की ग्राहक सिर्फ प्याज का दाम पूछकर तसल्ली कर ले रहे हैं.कुछ दुकानदारों ने तो यहां तक कहा बताया कि उन्होंने एक रुपये की बिक्री  नहीं की है.  खुदरा दुकानदारों ने बताया कि पहले वो दिन भर में डेढ़ क्विंटल तक प्याज बेच देते थे, पर फिलहाल डेढ़ क्विंटल भी बेचना मुश्किल हो गया है.  

ये भी पढ़ेंः Onion Price: 100 रुपये किलो होने वाला है प्याज, क्यों बढ़ रहे हैं दाम, कब मिलेगी राहत, जान लें पूरी बात

घर में कम हो रही प्याज की खपत

वहीं गृहणियों ने बताया कि फिलहाल वो हरी सब्जियों से काम चला रही है. प्याज का इस्तेमाल उन्होंने कम कर दिया है. उल्लेखनीय है कि त्योहारी मौसम में प्याज की आसाम छूटी कीमतों ने लोगो के भोजन के थाली का जायका बिगाड़ दिया है. प्याज की कीमतों का असर होटल और रेस्टोरेंट में परोसे जाने वाले व्यंजनों पे भी पड़ना तय है.

 

POST A COMMENT