scorecardresearch
advertisement
झारखंड

झारखंड News

पराली जलाने से रोकने की तैयारी                              फाइल फोटोः किसान तक

दिल्ली को पराली के धुएं से मिलेगी निजात, खेतों में होगा पूसा बॉयो-डिकंपोजर का छिड़काव, 11 टीमें गठित

Sep 22, 2023

दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की और कहा कि विभाग के अधिकारी और पदाधिकारी जाकर खेतों का निरीक्षण करेंगे और किसानों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जाएगा. इससे पराली की समस्या कम करने में मदद मिलेगी.

नुआखाई का अनुष्ठान                                         फोटोः किसान तक

Nuakhai Juhar: ओडिशा में खुशी-खुशी मनाया गया नयी फसल कटने का त्योहार, जानें क्या है इसका महत्व

Sep 21, 2023

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार देवी समलेश्वरी को नबन्ना अर्पित करने के बाद यहां पर स्थानीय लोग जुहार करते हैं. जुहार का मतलब मिलना-जुलना होता है. यह एक ऐसी बेहतरीन परंपरा है जिसमें आपसी भेदभाव मिटाकर लोग एक दूसरे से गले मिलते हैं और बुजुर्गों का सम्मान करते हैं.

तेलंगाना में MSP से भी कम कीमत पर हुई धान की नीलामी                                फोटोः किसान तक

तेलंगाना में MSP से भी कम कीमत पर हुई धान की नीलामी, रबी स्टॉक खाली करने के लिए लिया गया फैसला

Sep 21, 2023

गौरतलब है कि राज्य के गोदाम में अभी भी पिछले रबी सीजन का धान रखा हुआ है. अब नई फसल आने वाली है. ऐसे में पुराने स्टॉक को खाली करने के लिए वैश्विक निविदाएं निकाली गई थीं. इसके बाद 10 कंपनियों ने बोली लगाई थी.

कृषि विभाग ने 10 कंपनियों को किया ब्लैकलिस्ट से बाहर          फोटोः कृषि विभाग

Jharkhand Agriculture News: कृषि विभाग ने ब्लैकलिस्ट करने के 10 दिनों बाद फिर से सभी कंपनियों पर हटाया बैन, आंदोलन के मूड में किसान महासभा

Sep 20, 2023

दरअसल कुछ दिन पहले विभाग में ड्रिप इरिगेशन स्कैम का मामला सामने आया था. जिसमें जांच के बाद कार्रवाई भी गई थी. नाबार्ड के तहत संचालित थर्ड पार्टी वेरिफिकेशन एजेंसी नाबार्ड कंसलटेंसी सर्विसेज के भी कुछ कर्मचारियों पर विभागीय कार्रवाई हुई थी.

मकई के खेत                                  फोटोः किसान तक

ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में मूंगफली समेत अन्य फसलों की खेती का बढ़ा रकबा, किसानों को हो रहा लाभ

Sep 18, 2023

कभी कभार कम बारिश की स्थिति और अनियमित म़ॉनसून धान को छोड़कर दूसरे फसलों के लिए लाभदायक होती है. इन फसलों के साथ सबसे अच्छी बात यह होती है कि इन्हें बुवाई के लिए कम बारिश की जरुरत होती है और बाद में कम नमी में भी इसकी पैदावार अच्छी हो जाती है.

तसर सिल्क किसान                    फोटोः तसर अनुसंधान केंद्र

बदहाल हो रहा झारखंड का मशहूर कुचाई सिल्क, कोसा उत्पादन में लगातार आ रही कमी

Sep 17, 2023

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक सरायकेला खरसावां जिले में 2005 से 2013 तक बड़े पैमाने में तसर की खेती होती थी. बड़े पैमाने पर यहां से सिल्क की साड़ियों का निर्यात विश्व के एक दर्जन से अधिक देशों में होता था.

बारिश की कमी के कारण सूखे खेत         फोटोः किसान तक

Jharkhand Drought Update: दूसरी बार सूखा घोषित होने का इंतजार कर रहे झारखंड के किसान, हल्की बारिश ने बढ़ाई उम्मीदें

Sep 12, 2023

जिन किसानों के खेत नदी के किनारे थे उन किसानों ने किसी तरह से सिंचाई करके धान की रोपाई की है. मेरा खेत भी नदी के किनारे हैं इसका फायदा मुझे हुआ औऱ मैने सिंचाई करके धान की रोपाई की है.

सफल मशरुम किसान देवाशीष                    फोटोः किसान तक

Mushroom Farming: डेढ़ कट्ठा जमीन पर इस तरह से खेती करके महीने में 50 हजार कमा रहा झारखंड का युवा किसान

Sep 12, 2023

2015 में समस्तीपुर के राजेंद्र कृषि विश्विदियालय में गए और वहां पर मशरुम उत्पादन के बारे में जानकारी हासिल की और अच्छे से प्रशिक्षण प्राप्त किया. हालाकिं 2015 में गैस ऑथोरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड में सेल्स मैनेजर के पद पर उनकी नौकरी लग गई और वो नौकरी में चले गए.

नीलगाय और हाथी के आतंक से किसान परेशान                      फोटोः किसान तक

नीलगाय और हाथी के आंतक से परेशान होकर खेती छोड़ मजदूरी कर रहे झारखंड के गढ़वा जिले के किसान

Sep 11, 2023

जानवरों के आतंक से किसान तबाह हो रहे हैं. पर इनकी सुनने वाला कोई नहीं है. ना ही वन विभाग और ना ही कृषि विभाग की तरफ से इन किसानों को किसी प्रकार की मदद मिल रही है. किसानों को हो रहे नुकसान की भारपाई भी नहीं हो पा रही है.

खाली पड़े खेत                    सांकेतिक तस्वीरः किसान तक

पश्चिमी ओडिशा के जिलों में लंबे समय तक नहीं बरसे बादल, पानी के अभाव में सूख गए खेत

Sep 11, 2023

दरअसल पश्चिमी ओडिशा में कुल चार ऐसे जिले हैं जिन्हें सूखे के लिए जाना जाता है. उनमे कालाहांडी, बालांगीर, नुआपाड़ा और बरगड़ है. इसके अलावा भी कुछ अन्य जिले हैं जहां पर बारिश नहीं होने के कारण फसलों को नुकसान हुआ है.