scorecardresearch
advertisement
झारखंड

झारखंड News

महुआ चुनकर लालीं महिलाएं         फोटोः किसान तक

शराब ही नहीं...महुआ से बन रहे बर्फी-जैम जैसेे खाद्य उत्पाद, किसानों को हो रहा फायदा

Mar 26, 2023

झारखंड में महुआ का इस्तेमाल सिर्फ शराब बनाने के लिए होता था, इससे समाज में बुराई फैलती है साथ ही स्वास्थ्य के लिए यह नुकसानदायक होता है. इतना ही नहीं शराब बनाकर बेचने पर एक व्यक्ति को महुआ से प्रति किलो 120 रुपये तक की आमदनी होती है.

आलू का ढेर           फोटोः किसान तक

यहां आज भी लागू हैै बार्टर सिस्टम... खेत में मजदूरी के बदले म‍िलता है आलू

Mar 26, 2023

चैनपुर प्रखंड के बरांव गांव और इसके आस-पास के गांव की महिलाएं कृषि मजदूरी करने के लिए डेढ़ सप्ताह के लिए तक डेहरी ऑन सोन के इलाके में जाती है. यह महिलाएं आम तौर पर फरवरी मार्च के महीने में जाती हैं जो आलू की खुदाई करने का सीजन होता है.

अपने धान को समेटता एक किसान    फोटोः किसान तक

लाट साहब लैंपस... क‍िसानों ने डेढ़ साल पहले बेचा था धान, अब तक नहीं हुआ पैसों का भुगतान

Mar 26, 2023

मामला 900 क्विंटल धान की हेराफेरी से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि मोंगर लैंपस में 722 क्विंटल धान और बालूमाथ लैंपस से 186.22 क्विंटल धान का पैसा किसानों का बकाया है.

खेत में लगी गेहूं की फसल                 फोटोः किसान तक

गरमा धान और गेहूं की खेती के करने वाले किसानों के लिए जरूरी खबर, ऐसे करें फसलों की देखभाल

Mar 24, 2023

जिन किसानों ने गरमा धान की खेती की है और धान लगाए हुए छह से सात हफ्ते का समय बीत चुका है, वे किसान अपने खेत में 25 से 28 किलोग्राम यूरिया का भुरकाव प्रति एकड़ करें. ध्यान रहे कि यूरिया का भुरकाव मौसम साफ होने पर ही करें. इसके अलावा किसान खेत में यूरिया डालने से पहले खर-पतवार का नियंत्रण जरूर कर लें.

कार्यक्रम का उद्घाटन करते अधिकारी

झारखंड में मिलेट्स को बढ़ावा देने के लिए कॉनक्लेव का आय़ोजन

Mar 23, 2023

इस परियोजना का उद्देश्य 1056 गांवों में 176 जैविक क्लस्टर को बढ़ावा देना है, जहां कुल 42,240 किसानों को लाभान्वित करते हुए 2640 समूह का गठन किया जाएगा. इस योजना में एक फार्मर प्रोडूसर कंपनी का भी गठन किया जाना है.