scorecardresearch
advertisement

झारखंड News

मक्के की खेती

झारखंड में उन्नत किस्म के मक्के की खेती करें किसान, कम बारिश को देखते हुए वैज्ञानिकों ने दी सलाह

Jul 25, 2024

झारखडं में किसानों के लिए जारी किए गए सलाह में कहा गया है कि मक्का में धब्बेदार तना छेदक कीट तना के मध्य भाग को नुकसान पहुंचा सकता है. जिन इलाकों में अधिक बारिश होती है उन इलाकों में तना सड़न रोग की समस्या खेतों में देखने के लिए मिलती है. इससे बचाव के लिए खेत में 17 ग्राम स्ट्रेक्टिव साइक्लिन और 50 ग्राम कॉपर ऑक्सीक्लोराइड प्रति हेक्टेयर की दर से खेतों में छिड़काव करें. 

धान की खेती (फाइल फोटो)

झारखंड में इस बार भी बारिश के पैटर्न ने बढ़ाई किसानों की चिंता, धान की खेती पर पड़ रहा असर

Jul 21, 2024

झारखंड में हो रही कम बारिश का सीधा असर यहां पर होने वाले खरीफ फसलों की खेती पर पड़ रहा है. मक्का, दलहन और तिलहनी फसलों की खेती तो चल रही है. लेकिन धान की खेती पर इसक असर पड़ा है. 20 जुलाई तक के आंकड़ों के अनुसार राज्य में धान की खेती को लेकर निर्धारित लक्ष्य की तुलना में मात्र 11 फीसदी क्षेत्रफल में ही धान की खेती हो पाई है.

धान की खेती (फाइल फोटो)

इस तरह धान का खेत तैयार करें झारखंड के किसान, पढ़ें मौसम विभाग की सलाह

Jul 18, 2024

जिन खेतों में फसलों की बुवाई के 20-25 दिन हो चुके हैं, उन खेतों में खरपतवार नियंत्रण के लिए निकाई-गुड़ाई करें. इसके बाद खेत में यूरिया का भुरकाव करें. जिन खेतों में किसान धान की रोपाई करना चाहते हैं, उन खेतों में उचित जलभराव सुनिश्चित करने के लिए मेड़ों को दुरुस्त करें.

धान की खेती (फाइल फोटो)

झारखंड के लोहरदगा जिले में किसानों को सता रहा सूखे का डर, 15 जुलाई तक शुरू नहीं हुई धान की रोपाई

Jul 15, 2024

बारिश को लेकर इस बार सबसे खराब स्थिति लोहरदगा जिले की है. यहां पर सामान्य से 69 फीसदी कम बारिश हुई है. इसका सीधा असर जिले में खरीफ फसलों की खेती पर पड़ रहा है.15 जुलाई की तारीख आ चुकी है पर अब तक जिले में कुछ फीसदी क्षेत्र में ही धान की रोपाई हो पाई है.