झारखंड में एमएसपी पर धान की खरीद इस साल दिसंबर महीने के अंतिम सप्ताह से शुरू हो रही है क्योंकि इस बार खरीफ सीजन में मॉनसून की देरी के कारण किसानों को फसलों की बुवाई करने में देरी हुई थी और अब कटाई देर से हो रही है. वहीं सरकार ने इस साल धान खरीद के लक्ष्य को भी बढ़ा दिया है. इस बीच खबर यह मिल रही है कि खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में धान की खरीद करने के लिए बैंकों से एक हजार करोड़ रुपये का लोन लेगी. लोन लेने के लिए खाद्य आपूर्ति विभाग की तरफ से प्रक्रिया पूरी की जा रही है.
बैंकों को लोन देने के लिए आंमत्रित करने के लिए झारखंड राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक यतींद्र प्रसाद ने एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट निकाला है. टेंडर खुलने की आखिरी तारीख 26 दिसंबर रखी गई है. इसके बाद वित्त विभाग की सहमति मिलेगी फिर संबंधित बैंक से कर्ज लेकर धान की खरीद राज्य में शुरू की जाएगी. धान खरीद के लक्ष्य की बात करें तो इस साल सरकार ने 60 लाख टन क्विंटल धान खरीद का लक्ष्य रखा है, जबकि पिछले साल यह 36.30 लाख क्विंटल था. इसे इस बार बढ़ाया गया है.
ये भी पढ़ेंः Bonus on MSP : छत्तीसगढ़ में अब 3100 रुपये क्विंटल होगी धान की खरीद, सरकार ने बनाया गजब का प्लान
इस बार धान किसानों को केंद्र की तरफ से 2183 रुपये प्रति क्विंटल दिए जाएंगे. इसके अलावा झारखंड सरकार राज्य के किसानों को 117 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से बोनस देगी. इस तरह से राज्य के किसानों को 2300 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान के दाम मिलेंगें. जबकि ग्रेड ए धान के लिए 2203 रुपये प्रति क्विंटल का दाम तय किया गया है. इस तरह से ग्रेड ए धान के लिए किसानों को 2320 रुपये प्रति क्विंटल की दर से पैसे मिलेंगे. वहीं राइस मिलरों को भी राज्य सरकार की तरफ से 60 रुपये प्रति क्विंटल की दर से इंसेंटिव दिया जाएगा. सरकार की तरफ से इस य़ोजना पर कुल 70.20 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.
ये भई पढ़ेंः UP News: किसानों पर मेहरबान हुई योगी सरकार, पीएम कुसुम योजना के लाभार्थियों को देगी खुशखबरी
राज्य के किसानों को हमेशा यह शिकायत रहती है कि उन्हें धान बिक्री का पैसा ही समय पर नहीं मिलता है. उनकी इस शिकायत को दूर करने के लिए इस बार सरकार ने फैसला किया है कि किसानों को 50 फीसदी की राशि का भुगतान धान बेचने के साथ कर दिया जाएगा. शेष राशि का भुगतान मिलरों द्वारा धान का उठाव करने के बाद किया जाएगा. इस बार देरी से धान की खरीद शुरू हो रही है इसलिए सरकार ने फैसला किया है कि इस बार 31 मार्च तक धान की खरीद की जाएगी. धान खरीद की सीमा की बात करें तो एक किसान से अधिकतम 200 क्विंटल धान की खरीद की जाएगी.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today