Haryana: किसानों की उपज का एक-एक दाना खरीदेगी सरकार, कृषि मंत्री ने दिलाया भरोसा

Haryana: किसानों की उपज का एक-एक दाना खरीदेगी सरकार, कृषि मंत्री ने दिलाया भरोसा

कृषि मंत्री ने भरोसा दिलाया कि किसानों की उपज का हरेक दाना एमएसपी पर खरीदा जाएगा. उन्होंने उपज खरीद के लिए प्रदेश सरकार की तारीफ की और कहा कि प्रदेश की हर मंडी में सुचारू ढंग से उपजों की खरीद की जा रही है. इस काम में कोई परेशानी न हो और किसानों की उपज समय पर और एमएसपी पर खरीदी जाए, इसके लिए कृषि अधिकारियों को निर्देश दिया गया है. खरीद सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश जारी किया गया है.

Advertisement
किसानों की उपज का एक-एक दाना खरीदेगी सरकार, कृषि मंत्री ने दिलाया भरोसाहरियाणा में धान की खरीद

हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने किसानों को भरोसा दिलाया है कि उनकी उपज का एक-एक दाना सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीदेगी. कृषि मंत्री कहा कि प्रदेश की हर मंडियों में कृषि अधिकारियों को समय पर उपजों की खरीद सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. एक प्रोग्राम में बोलते हुए कृषि मंत्री ने यह भी कहा कि बिना किसी रोकटोक और व्यवधान के यमुनानगर का विकास जारी रहेगा.

यमुनानगर में एक कार्यक्रम में शिरकर करने आए कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि यमुनानगर जिले का विकास जारी रहेगा. इसके लिए उन्होंने जिले के लोगों को आश्वस्त किया. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जिले का ऑल राउंड विकास उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता है. इस कार्यक्रम में राणा के साथ मंच पर यमुनानगर के तीन बार से विधायक घनश्याम दास अरोड़ा भी मौजूद थे. इस कार्यक्रम को जिला बार एसोसिएशन ने आयोजित किया था.

हरियाणा के कृषि मंत्री का बयान

कृषि मंत्री ने भरोसा दिलाया कि किसानों की उपज का हरेक दाना एमएसपी पर खरीदा जाएगा. उन्होंने उपज खरीद के लिए प्रदेश सरकार की तारीफ की और कहा कि प्रदेश की हर मंडी में सुचारू ढंग से उपजों की खरीद की जा रही है. इस काम में कोई परेशानी न हो और किसानों की उपज समय पर और एमएसपी पर खरीदी जाए, इसके लिए कृषि अधिकारियों को निर्देश दिया गया है. खरीद सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें: धान की धीमी खरीद, FIR और रेड एंट्री...इन तीन वजह से आंदोलन पर उतरे पंजाब के किसान

अभी हाल में हरियाणा सरकार ने बताया कि धान और बाजरा की फसलों की खरीद प्रक्रिया सुचारू रूप से जारी है. किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार फसल खरीद का पैसा सीधे किसानों के बैंक खातों में भेज रही है. अब तक धान और बाजरा किसानों को 6,833 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है. सरकार के मुताबिक,अब तक अलग-अलग मंडियों में 41,07,115 मीट्रिक टन धान और 4,09,412 मीट्रिक टन बाजरा की आवक हो चुकी है.

हरियाणा और पंजाब में धान खरीद का मुद्दा गंभीर हो गया है. किसानों का आरोप है कि सरकारी एजेंसियां धान की खरीद बहुत धीमी गति से कर रही हैं. इससे किसान मजबूर होकर अपनी उपज को प्राइवेट व्यापारियों को बेच रहे हैं. विरोध का मुद्दा पंजाब में ज्यादा है जहां किसान संगठन पंजाब और केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. किसानों का विरोध पराली मामले में हो रही एफआईआर और रेवेन्यू रिकॉर्ड में रेड एंट्री भी है. किसान इन सभी मुद्दों पर हरियाणा और पंजाब में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: UP में अब पराली जलाना पड़ेगा भारी! कृषि विभाग ने किसानों के लिए जारी की बड़ी चेतावनी

 

POST A COMMENT